PT Sir:’स्कूल बना मौत का मंदिर’स्कूल की मैजिक वॉल से कॉलेज गर्ल की सुसाइड तक की कहानी,

PT Sir Movie Review In Hindi

PT Sir Movie Review In Hindi:एक तमिल फिल्म जिसे 24 मई 2024 को इनीशियली रिलीज किया गया था और अब ये फिल्म आपको हिंदी डब में प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म की हिंदी डबिंग अच्छी है और कहानी भी अच्छी है।

फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ साथ इमोशन्स भी एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।फिल्म के डायरेक्टर है कार्तिक वेणु गोपालम और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कववमती समय में से 2 घंटे 10 मिनट का समय निकालना होगा।आइये जानते है ये फिल्म कैसी है क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत में आपको एक स्कूल की छत दिखाई जाएगी जिसकी दीवार पर बच्चे अपनी इमेजिनेशन्स और अपनी विशेज को लिखते है और बच्चों का ऐसा विश्वास होता है कि जो भी उस दीवार पर लिखा जाता है वो सच हो जाता है।उस दीवार को मैजिक वॉल का नाम दिया जाता है।


फिल्म का अगला सीन स्कूल में प्रेयर के साथ शुरु होता जहाँ बच्चे स्कूल में होने वाले स्पोर्ट्स डे के लिए खुश होकर डिस्कशन करते है तभी एक स्ट्रिक्ट से स्कूल टीचर उनकी बात सुन लेते है और स्कूल प्रिंसिपल से स्पोर्ट्स डे को कैंसिल करवाने के लिए कहते है ताकि स्टडी पर ज्यादा फोकस किया जा सके और स्कूल का रिजल्ट परसेंटेज बढ़ सके।

अब बच्चे इस मैजिक वॉल का सहारा लेते है और स्पोर्ट्स डे को करवाने के लिए फिल्म के मेन करैक्टर पी टी सर (कनगवेल) को इन्वॉल्व करते है जो प्रिंसिपल को बहुत ही आसानी से कन्वेंस कर लेते है।

इस स्कूल की कहानी के साथ आपको पी टी सर के पड़ोस की एक लड़की की कहानी भी देखने को मिलेगी जो कहानी का मेन हिस्सा है। पी टी सर नंदिनी नाम की उस लड़की को अपनी बहन मानता है और एक दिन उसी लड़की के साथ कुछ लोग छेड़ छाड़ करते है जिसकी वजह से समाज में उसकी इज़्ज़त खत्म हो जाती है और सभी लोग उसे नीची नज़रों से देखते है जिसकी वजह से नंदिनी आत्महत्या कर लेती है।

कहानी में ट्विस्ट आपको तब दिखेगा जब इस सुसाइड केस की जाँच पड़ताल में इंस्टिट्यूट के चेयर परसन का इंटरफेयर शुरू होता है और पी टी सर चेयर परसन गुरु पुरुषोत्तमन के खिलाफ मुकदमा भी करते है।

आगे क्या होगा , क्या पी टी सर नंदिनी और उसके परिवार को इंसाफ दिला पाएंगे या गुरु पुरुषोतमन की जीत होगी इसके अलावा वंथी मैम के साथ पी टी सर का रिश्ता क्या मोड लेगा ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देख सकते है।

निष्कर्ष : एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म जो आपको हसाते हसाते खूब सारे इमोशंस से भर देगी । फिल्म की कहानी बच्चों से शरू होकर काफी इमोशनल हो जाती है। अगर आपको कॉमेडी और इमोशंस के ताल मेल वाली फ़िल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म को IMDB पर 6.8* की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3* दिये जाते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment