PT Sir Movie Review In Hindi:एक तमिल फिल्म जिसे 24 मई 2024 को इनीशियली रिलीज किया गया था और अब ये फिल्म आपको हिंदी डब में प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म की हिंदी डबिंग अच्छी है और कहानी भी अच्छी है।
फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ साथ इमोशन्स भी एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।फिल्म के डायरेक्टर है कार्तिक वेणु गोपालम और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कववमती समय में से 2 घंटे 10 मिनट का समय निकालना होगा।आइये जानते है ये फिल्म कैसी है क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत में आपको एक स्कूल की छत दिखाई जाएगी जिसकी दीवार पर बच्चे अपनी इमेजिनेशन्स और अपनी विशेज को लिखते है और बच्चों का ऐसा विश्वास होता है कि जो भी उस दीवार पर लिखा जाता है वो सच हो जाता है।उस दीवार को मैजिक वॉल का नाम दिया जाता है।
फिल्म का अगला सीन स्कूल में प्रेयर के साथ शुरु होता जहाँ बच्चे स्कूल में होने वाले स्पोर्ट्स डे के लिए खुश होकर डिस्कशन करते है तभी एक स्ट्रिक्ट से स्कूल टीचर उनकी बात सुन लेते है और स्कूल प्रिंसिपल से स्पोर्ट्स डे को कैंसिल करवाने के लिए कहते है ताकि स्टडी पर ज्यादा फोकस किया जा सके और स्कूल का रिजल्ट परसेंटेज बढ़ सके।
अब बच्चे इस मैजिक वॉल का सहारा लेते है और स्पोर्ट्स डे को करवाने के लिए फिल्म के मेन करैक्टर पी टी सर (कनगवेल) को इन्वॉल्व करते है जो प्रिंसिपल को बहुत ही आसानी से कन्वेंस कर लेते है।
इस स्कूल की कहानी के साथ आपको पी टी सर के पड़ोस की एक लड़की की कहानी भी देखने को मिलेगी जो कहानी का मेन हिस्सा है। पी टी सर नंदिनी नाम की उस लड़की को अपनी बहन मानता है और एक दिन उसी लड़की के साथ कुछ लोग छेड़ छाड़ करते है जिसकी वजह से समाज में उसकी इज़्ज़त खत्म हो जाती है और सभी लोग उसे नीची नज़रों से देखते है जिसकी वजह से नंदिनी आत्महत्या कर लेती है।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब दिखेगा जब इस सुसाइड केस की जाँच पड़ताल में इंस्टिट्यूट के चेयर परसन का इंटरफेयर शुरू होता है और पी टी सर चेयर परसन गुरु पुरुषोत्तमन के खिलाफ मुकदमा भी करते है।
आगे क्या होगा , क्या पी टी सर नंदिनी और उसके परिवार को इंसाफ दिला पाएंगे या गुरु पुरुषोतमन की जीत होगी इसके अलावा वंथी मैम के साथ पी टी सर का रिश्ता क्या मोड लेगा ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देख सकते है।
निष्कर्ष : एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म जो आपको हसाते हसाते खूब सारे इमोशंस से भर देगी । फिल्म की कहानी बच्चों से शरू होकर काफी इमोशनल हो जाती है। अगर आपको कॉमेडी और इमोशंस के ताल मेल वाली फ़िल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म को IMDB पर 6.8* की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3* दिये जाते है।
ये भी पढिये
VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”
Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”
Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?