तैयार हो जाइये प्रोजेक्ट साइलेंस का रोमांच 1 अगस्त 2025 को ओटीटी पर

Published: Wed Jul, 2025 4:16 PM IST
project silence ott release date

Follow Us On

12 जुलाई को रिलीज़ हुई कोरियाई फिल्म प्रोजेक्ट साइलेंस जो रिलीज़ से पहले 76th Cannes Film Festival में भी दिखाई गई थी निर्देशक किम ताए-गॉन और अभिनेता: ली सन-क्यून, जू जी-हून, किम ही-वॉन की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। विकीपीडिया के अनुसार जिसका बजट 114.7 करोड़ है ।

कोरियाई फिल्में और ड्रामे भारत में खूब पसंद किए जाते हैं। अभी हाल ही में रिलीज़ हुए कुछ कोरियाई ड्रामे जैसे My Demon, No Gain No Love, When Life Gives You Tangerines जैसे शो भारतीय दर्शको के द्वारा खूब पसंद किए गए थे। अब लगभग एक साल के बाद प्रोजेक्ट साइलेंस को ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है। आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर इसे रिलीज़ किया जाना है।

कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगा प्रोजेक्ट साइलेंस

ओटीटी प्ले के अनुसार प्रोजेक्ट साइलेंस फिल्म जो कि 2024 में रिलीज़ हुई थी इसे लायंसगेट प्ले पर रिलीज़ किया जाना है। इसके साथ ही यह फिल्म ओटीटी प्ले पर भी देखी जा सकती है जिसकी रिलीज़ डेट 1 अगस्त 2025 बताई गई है। 1 अगस्त को ही आमिर खान की सितारे ज़मीन पर भी यूट्यूब पर रेंटल पर रिलीज़ की जानी है।

इसके साथ ही 1 अगस्त को 3BHK प्राइम वीडियो पर, थम्मुडु नेटफ्लिक्स पर, सुपरज़िंदगी मनोरमा ओटीटी पर, सुरभिलासुंदरा स्वप्नम सन नेक्स्ट पर, बकैती ज़ी5 पर, मायऑक्सफोर्डइयर नेटफ्लिक्स पर, ट्विस्टेडमेटल सोनीलिव पर, कोडऑफसाइलेंस लायंसगेट प्ले पर, द हसबैंड्स ऑफ रोसारियो नेटफ्लिक्स पर, सुपरसारा जियो हॉटस्टार पर, बॉर्डरलाइन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किए जाने हैं। तो आने वाला यह 1 अगस्त हमें भर-भर के इंटरटेनमेंट का डोज़ देने वाला है।

क्या कहानी है प्रोजेक्ट साइलेंस की

प्रोजेक्ट साइलेंस फिल्म के बारे में अगर बात करें तो यहाँ पैरासाइट फिल्म वाले ली सन-क्यून भी देखने को मिलते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। चा अपने परिवार के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलता है। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक्सीडेंट में एक ब्रिज पर इनकी फैमिली फँस जाती हैं जहाँ चारों ओर कोहरा है और कुछ भी दिखाई नहीं देता।

Project Silence Ott Release Date
Pic Credit Imdb

अब बाहर निकलना लगभग असंभव है। इसी बीच प्रोजेक्ट साइलेंस नाम से चल रहे एक प्रोजेक्ट में गुप्त तरह से कुछ मिलिट्री एक्सपेरिमेंटल डॉग्स भी ले जाए जा रहे हैं। कहानी तब और रोमांच से भर जाती है जब यह कुत्ते बेकाबू होकर लोगों को मारने लगते हैं। अब एक तरफ है आर्मी और दूसरी तरफ चा और इसका परिवार। यह किस तरह से इस मुसीबत से खुद को और अपने परिवार को निकालता है यही सब आगे फिल्म में देखने को मिलता है।

इसे एक्शन सर्वाइवल थ्रिलर हॉरर के रूप में देखा जा सकता है। एक घंटा चालीस मिनट की इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। मेरी नज़र में यह एक शानदार सर्वाइवल थ्रिलर है। अगर आपको कोरियाई थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यहाँ थ्रिलर के साथ-साथ और भी बहुत सी चीज़ें देखने को मिलेंगी।

यह कोरियाई फिल्म कुछ-कुछ राइज़ फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप, 90 के दशक में आयी डे लाइट की याद दिलाती है। वैसे तो इस तरह का कंटेंट पहले बहुत बन चुका है पर यहाँ पर कहानी को कुछ अलग तरह से पेश किया गया है। वीएफएक्स और सीजीआई कमज़ोर है पर निर्देशन, एक्टर की परफॉर्मेंस, बीजीएम अच्छा है।

read more

Housemates Movie Review: तमिल सिनेमा की नई हवा, दिल छूने वाली फैंटेसी ड्रामा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 1 Review: एक आइकॉनिक शो की शानदार वापसी

Sitare Zameen Par एक अगस्त से यूट्यूब पर मात्र 100 रूपये में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read