Priya Raghuvanshi and Pawan Singh song Dhaniya Main Paniya:प्रिया रघुवंशी और पवन सिंह का गाना धनिया में पनिया आते ही लोगो के बीच तेज़ी से वायरल होने लगा है भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने जब से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री २ फिल्म में “झूठी खाई थी कसम” गाने को गाया है
तब से क्या शहर क्या क्या गांव हर जगह इनकी आवाज़ के लोग कायल हो गए है जब भी पवन सिंह का कोई विडिओ यूट्यूब पर आता है उसको अच्छी खासी विवर शिप मिलती दिखाई पड़ती है। इसी सिलसिले को पवन सिंह ने आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब पर अपना एक और विडिओ रिलीज़ किया है जिसका नाम है “धनिया में पनिया “
इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रिया रघुवंशी भी डांस करती दिखाई दे रही है। इस गाने को आप आदित्य फिल्म के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है गाना रिलीज़ के महज़ 11 घंटो के अंदर इसे 8 लाख से ज्यादा बार सिर्फ यूट्यूब पर देखा जा चुका है इसमें फेस बुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मिडिया को शामिल नहीं किया गया है।
धनिया में पनिया गाने को शहर से लेकर गांव तक,हर जगह से प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। इस गाने को आवाज़ दी है पवन सिंह और शिल्पी राज ने म्यूज़िक प्रियांशु का है और निर्देशन किया है बिभान्शु तिवारी (Bibhanshu Tiwari) ने
VIDEIO CREDIT Aditya Films
प्रिया रघुवंशी की बात की जाए तो यह इंस्टाग्राम संसेशन के रूप में जानी जाती है इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और पेशे से यह डांसर एक्टर सोशल मिडिया इन्फुलेन्सर है। इंस्टाग्राम पर प्रिय के 1. 3 मिलियन के फालोवर है जिसे एक बड़ा नंबर कहा जा सकता है।
प्रिया भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूज़िक इंडस्ट्री की युवा उभरती हुई शख्सियत है जिन्होंने बहुत कम समय में भोजपुरी के बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम कर के यह साबित कर दिया के अगर मेहनत की जाए तो हर काम आसान है।

PIC CREDIT YOUTUBE
पवन सिंह के नए गाने पर इनके फैन तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे है एक यूजर ने लिखा के कान तरस गए थे पवन सिंह के गाने को सुने हुए यह गाना हर जगह ट्रेंड होना चाहिए ।
वही एक दूसरे यूजर ने लिखा बवाल सॉन्ग है गर्दा गर्दा मचा द भाई लोग
इन कमेंट को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के वाकई पवन सिंह जो भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार है गर्दा ही उड़ाने वाले है।
READ MORE
Viral Video:आखिर क्यों रोइ भोजपुरी एक्टर कोमल सिंह “हम पागल रहनी दिल लगा लेहनी” गाने पर
Waves summit 2025:वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता