मौत के बीच ज़िंदगी तलाशने की कहानी द गोटलाइफ

Prithviraj Sukumaran THE GOATLIFE

Prithviraj Sukumaran THE GOATLIFE:पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म द गोटलाइफ का ट्रेलर फाइनली आज यूट्यूब पर आगया है ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मो में से एक है इसकी वजह ये है के द गोटलाइफ के लिए पृथ्वीराज ने अपने लुक पर बड़ी मेहनत की थी ये फिल्म एक असल ज़िंदगी से प्रेरित कहाँनी है।

जो की सऊदी अरब में घटित एक भारतीय इंसान नजीब मोहम्मद के जीवन पर आधारित होने वाली है। द गोटलाइफ फिल्म के डायरेक्टर है ब्लेसी आईपे थॉमस जिनको केरला सरकार की तरफ से राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है। ये फिल्म एक सर्वाइवल ड्रामा होने वाला है जो की नजीब मोहम्मद के ऊपर उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर बनाया गया है।

क्या खास है द गोटलाइफ के ट्रेलर में

द गोटलाइफ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और इस ट्रेलर को रिलीज़ करते ही फिल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु हमें देखने को मिल रहे है तरन आदर्श ने अपने x अकॉउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है के द गोटलाइफ का ट्रेलर पैन इंडिया रिलीज़ कर दिया गया है ये फिल्म 28 मार्च हिंदी,तमिल,तेलगु,मलयालम सभी भाषा में रिलीज़ कर दी जाएगी।


मलयालम फिल्म इंडस्ट्री दृश्यम ,कन्नूर स्कवर्ड ,जोजी जैसी अच्छी फिल्मे हमें हमेशा से देती आरही है उन्ही अच्छी फिल्मो में एक नाम और शामिल होने जा रहा है वो है द गोटलाइफ का।

ट्रेलर की शुरुवात होती है एक आवाज़ से “अंदर से कोई बाहर न जा सके “ट्रेलर में दिखाए जाने वाले आगे के सभी दृश्य आपको विचलित कर देंगे जिस तरह से पृथ्वीराज के सूखे पैरो में फटे हुए चमड़े के जूते पहने दिखाया गया है अगले अंश में किस तरह से पानी पीते हुए उसे अपनी फैमिली अपनी पत्नी की याद आती है हाथ में शर्ट का बटन लिए शायद वो बटन उसकी पत्नी ने ही उसके शर्ट में सिला होगा बढ़ी हुई दाढ़ी में वो किस तरह से खुद को देखता है

जैसे लगता है के वो किसी बहुत बड़ी मुसीबत में फसा हुआ है और कोशिश कर के भी इस मुसीबत से नहीं निकल पा रहा है। पूरे ट्रेलर में सऊदी का रेगिस्तान सुखी हुई झाडिया बकरियों को एक अच्छी सिनेमाटोग्राफी के जरिये दर्शाया गया है। अगली कुछ झलकियों में दिखाया गया है के पृथ्वीराज सुकुमारन आर्थिक तंगी की वजह से अपना पासपोर्ट लिए सऊदी एजेंट की तलाश में निकलते है

और उस एजेंट के द्वारा गलत काम का वीज़ा देने की वजह से वो सऊदी में फंस जाते है जहा वो रेगिस्तान में चरवाहा बन कर रह जाते है जहा सिर्फ और सिर्फ सऊदी की 60 डिग्री टेम्प्रेचर और रेगिस्तानी भवंडर के सिवा कुछ नहीं है। पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोटलाइफ का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है ट्रेलर को देख कर लग रहा है के फिल्म के सभी मेंबर ने इस फिल्म पर खूब मेहनत की है।

instagram PIC

कितना समय लगा द गोटलाइफ को बनाने में

2020 मार्च 09 से फिल्म बनना शुरू हुई थी पर तभी कोरोना आने के कारण फिल्म को बहुत परेशानिया उठानी पड़ी 75 लोग इस फिल्म के लिए काम कर रहे है और ये सभी लोग टेंट में रह रहे होते है उनकी हेल्थ को लेकर और भी बड़ी परेशानिया हुई फिल्म को बनाने में ,इसलिए कई बार फिल्म को रोका भी गया डायरेक्टर ने बताया के कोरोना के डर से सभी लोगो को ऐसा लगने लगा था के हम सब मरने वाले है ।

पूरे तीन वर्ष के बाद ये फिल्म बन कर तैयार हो पायी फिल्म की शूटिंग के लिए पूरा क्रू जॉर्डन के एक शहर वाडी रम में जाकर रुके थे और यही पर फिल्म की शूटिंग की गयी थी वाडी रम एक फेमस स्थान है जॉर्डन का जहा पर घूमने दुनिया भर के बहुत से टूरिस्ट हर साल पहुंचते है। यही पर हॉलीवुड की फिल्म द मार्टिन और लॉरेस आफ अरेबिया ,दुन और अलादीन जैसी फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है जॉर्डन का ये हिस्सा मार्स भी कहलाता है।.

कौन है नजीब मोहम्मद जिनके ऊपर ये फिल्म बनाई गयी

Goat Days नमक एक किताब है जो की आयी थी 17 जुलाई 2012 को इस किताब को लिखा था Koyippally Benyamin ने Goat Days किताब में आपको नजीब मोहम्मद की असल ज़िंदगी के बारे में पढ़ने को मिल जाता है नजीब मोहम्मद वो मिडिल क्लास से भी मिडिल इंसान है जो सपने देखता है बाहर जाकर पैसा कमाने की लोगो से सुनता है के दुनिया कितनी रंगीन और चका चौध से भरी हुई है किस तरह से लोग विदेश जाकर अपनी किस्मत बदलते है यही सब सोच कर नजीब मोहम्मद भी विदेश में जाने का फैसला करता है।

instagram PIC

पर फ्रॉड एजेंट के चक्कर में फंस कर वो सऊदी में एक चरवाहा बन कर रह जाता है किस तरह वो अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़राब पल उस रेगिस्तान में बकरियों के साथ गुजारता है केरल की हरी भरी जगह पर रहने वाला इंसान किस तरह एक से एक बिया बान जगह में अपना समय गुजारता है जहा पर सिर्फ उसके साथ अकेलापन,अशांति,परेशानिया,दुःख,मानसिक विकार स्वास्थ से सम्बंधित बीमारियों के साथ कुछ था तो वो उसकी भारत में बितायी हुई अपनी फैमिली के साथ यादे।


आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के २६ लाख लोग सऊदी अरब में नौकरी करते है पर कुछ लोग गलत विजे के चक्कर में आकर फंस जाते है नजीब मोहम्मद तो भारत वापस आगये थे पर आज भी जाने कितने लोग नजीब मोहम्मद की तरह ही फंसे होंगे।

Prithviraj Sukumaran THE GOATLIFE Trailer

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “मौत के बीच ज़िंदगी तलाशने की कहानी द गोटलाइफ”

Leave a Comment