नन के दो बच्चे एक शैतान और दूसरा फरिश्ता,कैसी है यह फिल्म जानिये

primevideo Deliver Us Review in Hindi

primevideo Deliver Us Review in Hindi:डिलीवर अस 2023 की हॉरर सस्पेंस फिल्म है ली रॉय कुंज के निर्देशन में बनी यह फिल्म ली रॉय कुंज के द्वारा ही लिखी गयी है।

फिल्म में हमें ली रॉय कुंज,मारिया वेरा रत्ती मेन लीड में देखने को मिलते है। imdb पर डिलीवर अस को 4.8 की रेटिंग मिली है। फिल्म की टाइमिंग 1 घंटा 42 मिनट की है।फिल्म का प्रोडक्शन वैलू काफी अच्छा है।डिलीवर अस सिर्फ 18 प्लस वालो के देखने योग्य है क्युकी यहाँ भर-भर के न्यूडिटी सीन देखने को मिलते है।

डिलीवर अस (Deliver Us) कहानी

कहानी की शुरुवात होती है सिस्टर सिस्टर युलिअ के ऊपर जो अभी प्रेग्नेंट है और इनके पेट में दो बच्चे पल रहे है प्रचीन भविष्वाणी के तहत ऐसा माना जा रहा है के नन के पेट में जो बच्चा पल रहा है उसमे एक फरिश्ता है और दूसरा है शैतान ,अब सभी लोगो को ऐसा लग रहा है के जो बच्चा शैतान है वो उनकी और उनके मौत का कारण बनने वाले है।

अब सिस्टर युलिअ के साथ बहुत सी पैरानॉर्मल एक्टिविटी देखने को मिलती है। यह कुछ लोग इनको मारना चाहते है वो ऐसा इस लिए करते है क्युकी इन सभी लोगो को ऐसा भ्र्म है के सिस्टर युलिअ के सन्तानो के द्वारा ही सबका अंत होने वाला है।

आगे इंट्री होती है फादर फॉक्स की जो अपनी एक नयी ज़िंदगी की शुरुवात लौरा के साथ करने जा रहे है। पर यही पर फादर फॉक्स के पास युलिया का केस आ जाता है जहा अब इनका पहला काम है युलिया के साथ हो रही पैरेनॉर्मल एक्टिविटी और जो लोग इसे मारना चाहते है इन सब से बचाने का।

जब युलिअ के दोनों बच्चो का जन्म होता है तब क्या फादर माँ के साथ बच्चो को बचाने और इन पैरानॉर्मल एक्टिविटी से युलिअ को निजात दिलाने में कामयाब होते है इन्ही सब बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ फिल्म आगे बढ़ती रहती है।

डिलीवर अस (Deliver Us) के प्लस और मायनेस पॉइंट

कहानी में अजीब-अजीब सुपर ताकतों के साथ होरर दर्शको को डराने का दम रखता है।फैमिली के साथ तो इसे बिलकुल भी नहीं देखा जा सकता। बच्चो को तो इससे दूर ही रक्खे अगर आप की उम्र 18 वर्ष के ऊपर की है तभी डिलीवर अस को देखे कहानी में कुछ भी नया पन नहीं है। पर यहाँ कुछ नया किया जा सकता था।

यहां थोड़े बहुत ब्रूटल सीन भी देखने को मिलते है जहा पर अनसुलझी मिस्ट्री दिखाई गयी है जो थोड़ा अजीब सा लगता है। इस तरह की कहानी पहले भी हम कई फिल्मो में देख चुके है। कहानी में एक डार्क साइड भी दिखाया गया है स्क्रीन प्ले काफी स्लो है।

निष्कर्ष

अगर आप प्राचीन कथाओ देवी देवताओ उस तरह की धार्मिक फिल्मे देखना पसंद करते है जहा विज्ञान का कोई लेना देना न हो तब यह फिल्म डेफिनेटली आपको पसंद आने वाली है।

फ़िल्मी ड्रिप को यह फिल्म एवरेज लगी है। डिलीवर अस को प्राइम विडिओ पर हिंदी के साथ तमिल तेलगु में उपलब्ध करवा दिया गया है अगर आप के पास देखने को कुछ न हो तो यह देखी जा सकती है।

फ़िल्मी ड्रिप रेटिंग 2/5
imdb रेटिंग 4.8/10

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment