नन के दो बच्चे एक शैतान और दूसरा फरिश्ता,कैसी है यह फिल्म जानिये

primevideo Deliver Us Review in Hindi

primevideo Deliver Us Review in Hindi:डिलीवर अस 2023 की हॉरर सस्पेंस फिल्म है ली रॉय कुंज के निर्देशन में बनी यह फिल्म ली रॉय कुंज के द्वारा ही लिखी गयी है।

फिल्म में हमें ली रॉय कुंज,मारिया वेरा रत्ती मेन लीड में देखने को मिलते है। imdb पर डिलीवर अस को 4.8 की रेटिंग मिली है। फिल्म की टाइमिंग 1 घंटा 42 मिनट की है।फिल्म का प्रोडक्शन वैलू काफी अच्छा है।डिलीवर अस सिर्फ 18 प्लस वालो के देखने योग्य है क्युकी यहाँ भर-भर के न्यूडिटी सीन देखने को मिलते है।

डिलीवर अस (Deliver Us) कहानी

कहानी की शुरुवात होती है सिस्टर सिस्टर युलिअ के ऊपर जो अभी प्रेग्नेंट है और इनके पेट में दो बच्चे पल रहे है प्रचीन भविष्वाणी के तहत ऐसा माना जा रहा है के नन के पेट में जो बच्चा पल रहा है उसमे एक फरिश्ता है और दूसरा है शैतान ,अब सभी लोगो को ऐसा लग रहा है के जो बच्चा शैतान है वो उनकी और उनके मौत का कारण बनने वाले है।

अब सिस्टर युलिअ के साथ बहुत सी पैरानॉर्मल एक्टिविटी देखने को मिलती है। यह कुछ लोग इनको मारना चाहते है वो ऐसा इस लिए करते है क्युकी इन सभी लोगो को ऐसा भ्र्म है के सिस्टर युलिअ के सन्तानो के द्वारा ही सबका अंत होने वाला है।

आगे इंट्री होती है फादर फॉक्स की जो अपनी एक नयी ज़िंदगी की शुरुवात लौरा के साथ करने जा रहे है। पर यही पर फादर फॉक्स के पास युलिया का केस आ जाता है जहा अब इनका पहला काम है युलिया के साथ हो रही पैरेनॉर्मल एक्टिविटी और जो लोग इसे मारना चाहते है इन सब से बचाने का।

जब युलिअ के दोनों बच्चो का जन्म होता है तब क्या फादर माँ के साथ बच्चो को बचाने और इन पैरानॉर्मल एक्टिविटी से युलिअ को निजात दिलाने में कामयाब होते है इन्ही सब बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ फिल्म आगे बढ़ती रहती है।

डिलीवर अस (Deliver Us) के प्लस और मायनेस पॉइंट

कहानी में अजीब-अजीब सुपर ताकतों के साथ होरर दर्शको को डराने का दम रखता है।फैमिली के साथ तो इसे बिलकुल भी नहीं देखा जा सकता। बच्चो को तो इससे दूर ही रक्खे अगर आप की उम्र 18 वर्ष के ऊपर की है तभी डिलीवर अस को देखे कहानी में कुछ भी नया पन नहीं है। पर यहाँ कुछ नया किया जा सकता था।

यहां थोड़े बहुत ब्रूटल सीन भी देखने को मिलते है जहा पर अनसुलझी मिस्ट्री दिखाई गयी है जो थोड़ा अजीब सा लगता है। इस तरह की कहानी पहले भी हम कई फिल्मो में देख चुके है। कहानी में एक डार्क साइड भी दिखाया गया है स्क्रीन प्ले काफी स्लो है।

निष्कर्ष

अगर आप प्राचीन कथाओ देवी देवताओ उस तरह की धार्मिक फिल्मे देखना पसंद करते है जहा विज्ञान का कोई लेना देना न हो तब यह फिल्म डेफिनेटली आपको पसंद आने वाली है।

फ़िल्मी ड्रिप को यह फिल्म एवरेज लगी है। डिलीवर अस को प्राइम विडिओ पर हिंदी के साथ तमिल तेलगु में उपलब्ध करवा दिया गया है अगर आप के पास देखने को कुछ न हो तो यह देखी जा सकती है।

फ़िल्मी ड्रिप रेटिंग 2/5
imdb रेटिंग 4.8/10

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts