प्राइम वीडियो की गंगनम ब्लूज़: 1970 की कहानी, 2025 में क्यों है खास?

prime video gangnam blues

prime video gangnam blues:2015 में आई एक फिल्म गंगनम ब्लूज़ को अब 2025 में प्राइम वीडियो ने हिंदी में डब करके लाया है। फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों पर आधारित है जो बचपन से ही बहुत गरीब हैं। 2 घंटे 21 मिनट की यह फिल्म परिवार के साथ नहीं देखी जा सकती क्योंकि इसमें ढेर सारे इंटिमेट सीन देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म, जो अब हिंदी डबिंग के साथ प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

कहानी

कहानी 1970 की है, जब सियोल की आबादी बढ़ने लगी थी और लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं थे। कहानी दो ऐसे दोस्तों की है जो कचरा उठाकर अपना खर्चा चलाते हैं। इनके पास रहने के लिए अच्छा घर भी नहीं है। सियोल में गंगनम को लेकर बहुत ज्यादा पॉलिटिक्स होने लगी थी क्योंकि यहाँ की लोकल पार्टी और करप्शन उस समय अपनी चरम सीमा पर फैल गया था। इन्हीं सब वजहों से वहाँ दंगे शुरू हो गए थे। तभी ये दोस्त ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक गैंग से जुड़ जाते हैं।

क्राइम की दुनिया में आने के बाद किस तरह से ये दोनों एक बड़े लीडर बन जाते हैं, यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। सीधी चलती हुई कहानी उस समय उलझ जाती है, जब एक साथ बहुत से गैंगस्टर दिखाए जाने लगते हैं, जिससे दर्शक पूरी तरह कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि आखिर ये हो तो हो क्या रहा है। अगर आपको गैंगस्टर ड्रामा वाली फिल्में देखना पसंद है, तब बिना किसी अपेक्षा के यह फिल्म एक बार तो देखी जा सकती है। क्योंकि यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है, जो असाधारण फील दे। यहाँ बहुत ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिलेगा, पर फिल्म में जितना भी एक्शन दिखाया गया है, वो ठीक-ठाक है।

पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट

फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू, कलर ग्रेडिंग, सिनेमैटोग्राफी, और कास्टिंग सब कुछ ठीक है। कहानी तेज़ी के साथ आगे बढ़ती है, जिसे देखने में मज़ा आता है और आसानी से समझ भी आती है। किरदारों के अतीत और वर्तमान को इस तरह से दिखाया गया है, जिससे थोड़ी कन्फ्यूज़न पैदा होती है। अगर आपने गॉडफादर फिल्म देखी है, तो यह कहानी उससे बहुत मिलती-जुलती लगती है।

कहानी में बहुत से सीन इलॉजिकल हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ऐसा आखिर कैसे हो सकता है। प्राइम वीडियो को शायद ऐसा लगता है कि भारत में कोरियन फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, तो कोई भी पुरानी कोरियन फिल्म उठाओ, हिंदी में डब करो और स्ट्रीम कर दो। फिर उसकी कहानी चाहे जैसी भी हो, लोग तो उसे पसंद कर ही लेंगे।

निष्कर्ष

फिल्म पुरानी है, तो 2025 में इसे देखते समय यह थोड़ी पुरानी-सी लगेगी। जो दर्शक कोरियन फिल्मों के डाई-हार्ड फैन हैं, वे इसे एक बार तो देख ही सकते हैं। अच्छी हिंदी डबिंग के साथ मेरी तरफ से इसे दी जाती है 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

पंख लगे मनोज बाजपेयी आसमान में उड़ते हुए आखिर क्या कहना चाहती है जुगनुमा

“बिगबॉस 19” का पहला वीकेंड का वार, नहीं बच पाए सलमान के वार से कंटेस्टेंट, जमकर लगी सबकी क्लास

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts