Presumed Innocent Series Review:Presumed Innocent एक क्राइम मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है जो की एप्पल प्लस पर रिलीज़ की गयी है इस शो को अभी हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है पर आप इस सीरीज को इंग्लिश में देख सकते है वो भी हिंदी सबटाइटल के साथ।
अगर हम इसके टोटल एपिसोड की बात करे तो इसमें हमें आठ एपिसोड देखने को मिलते है सभी आठ एपिसोड के टाइम की बात करे तो इस सीरीज का हर एक एपिसोड चालीस से साठ मिनट के बीच का है।
फिल्म की कहानी एक वकील पर बेस है जिसके ऊपर ये इल्जाम होता है के उसने अपने साथ काम करने वाली साथी वकील को बहुत बुरी तरह से मार दिया है।
अब क्या वकील साहब ने मर्डर किया रहता है अगर किया भी है तो इसके पीछे की वजह क्या है और अगर नहीं किया है तो अब वो इस मर्डर के केस से बाहर किस तरह से निकलेगा ये सब कुछ जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
ये सीरीज मिस्ट्री कोर्ट रूम ड्रामा को मिक्स कर के बनायीं गयी है। अगर आप इस तरह के मिस्ट्री क्राइम ड्रामा को पसंद करते है तो डेफिनेटली ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है। पूरी सिरीज आप के इंटरस्ट को बना कर रखती है और आप आखिर एपिसोड तक इसके साथ जुड़े रहते है।
सीरीज में बस एक ही कमी लगी है के इस को बेवजह खींचा गया है आराम से इस शो को 6 एपिसोड के अंदर ही खत्म किया जा सकता था। शो की स्टार्टिंग बहुत अच्छे से की गयी थी।
सीरीज की एंडिंग में बहुत से ट्विस्ट और टर्म अच्छे ढंग से पेश किये गए है जहा पर ऐसा कुछ रिवील होता हुआ नज़र आता है जो हमारे होश उड़ा सकता है।
शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसी शो में मेकर के द्वारा बता दिया है के आखिर मर्डर किसने और क्यों किया है ऐसा कुछ भी अगले सीजन के लिए नहीं छोड़ा गया है जिससे हमें इसके अगले सीजन का इंतज़ार करना पड़े।
सीरीज के एक्टर परफॉर्मेंस सिनेमाटोग्राफी प्रोडक्शन वैलु म्यूज़िक सब कुछ डिसेंट है। ये एक एवरेज टाइम पास करने वाला शो है अगर आप के पास फ्री का ज़ादा टाइम है तो इसे देख सकते है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है 10 में से 7 स्टार