एक मर्डर 11 संदिग्ध किसने मारा ताड़ी बेचने वाले को जाने

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi:श्री राज श्रीनिवासन की मलयालम फिल्म “प्रवीणकुडु शप्पू” को 16 जनवरी से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सौबिन शाहिर ,बेसिल जोसेफ,चेम्बन विनोद जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।

हाल ही में आई बेसिल जोसेफ की फिल्म सूक्ष्मदर्शी सिनेमा घरों में अच्छा कलेक्शन करने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचा रही है और वही सौबिन शाहिर अपनी फिल्म मन्जुमेल बॉयज से हिंदी दशकों में चर्चाओं में आ गए थे अब इन दोनों की फिल्म कैसी है प्रवीणकुडु शप्पू फिल्म आईये जानते हैं।

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi

PIC CREDIT X

प्रवीणकुडु शप्पू रिव्यू

2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म अपनी मिस्ट्री और थ्रिलर से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कहानी की शुरुआत एक ताड़ी बनाकर बेचने वाले इंसान से होती है ताड़ी को आप केरल की लोकल शराब के रूप में भी जान सकते हैं और यह ताड़ी की दुकान कोबिन बाबू की है। एक रात भयानक बारिश के दौरान उनकी दुकान पर 11 ग्राहक आते हैं।

भारी आंधी तूफान के बीच कोंबन बाबू को अपनी दुकान बंद करनी होती है ,तब वह इन 11 ग्राहक को अपनी दुकान के अंदर ही बैठने को बोल देते हैं पूरी रात यह 11 लोग शराब और जुआ खेलते रहते हैं

और जब सुबह का सूरज उगता है तब इसी दुकान में कोबिन बाबू का शव लटका हुआ मिलता है तब एंट्री होती है इंस्पेक्टर बेसिल जोसेफ की जो इस पूरे मामले की तहकीकात करते हैं। शक के घेरे में यह 11 लोग आते हैं अब बेसिल जोसेफ इन 11 लोगों से पूछताछ करना शुरू करते हैं।

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi

क्या इन 11 लोगों ने मिलकर ताड़ी बेचने वाले इंसान का मर्डर किया या फिर इसको करने वाला कोई और ही है यह जानने के लिए आप इस मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी फिल्म को अभी सिनेमाघर में जाकर ही देख सकते हैं जिसे सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है हिंदी में देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

पॉजिटिव नेगेटिव पॉइंट

अगर फिल्म का एक लाइन में रिव्यू किया जाए तो यह एक परफेक्ट सिनेमा है जो पूरी तरह से अपने दर्शकों को बांध कर रखता है कहानी आपको शुरू से आखिर तक बांध कर रखती है। कहानी देख कर आप यह बिल्कुल भी अनुमान नहीं लगा सकते के आखिर मर्डर किसने किया है यह मर्डर है भी या खुदकुशी है।

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर महीने बहुत सारी फिल्में रिलीज की जाती है पर वही मलयालम सिनेमा की तरफ से एक दो फिल्में ऐसी आ जाती हैं जो की अपने नए कंटेंट से दर्शकों को सम्मोहित करने में कामयाब रहती है।

बेसिल जोसेफ का यहां भी सूक्ष्म दर्शनी के जैसा ही काम देखने को मिल रहा है अगर आपने सूक्ष्मदर्शी देखि है तब प्रवीणकुडु शप्पू देखने के बाद आप बेसिल जोसेफ के दोबारा से फैन हो जाएंगे।

Pravinkoodu Shappu Movie review hindi

निष्कर्ष

बेसिल जोसेफ की इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं फिल्म में किसी भी प्रकार के एडल्ट या न्यूड वल्गर भाषा का उपयोग नहीं किया गया है। अगर आपको मर्डर मिस्ट्री क्राईम थ्रिलर जैसी फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

इस बार मिस ना करें ब्लॉकबस्टर आमरण मूवी का होने वाला है टीवी प्रीमियर

Hellboy 4 Hindi: हेलबॉय की काली दुनिया से मुलाक़ात हिंदी भाषा के साथ इस दिन।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment