Pravinkoodu Shappu Movie review hindi:श्री राज श्रीनिवासन की मलयालम फिल्म “प्रवीणकुडु शप्पू” को 16 जनवरी से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सौबिन शाहिर ,बेसिल जोसेफ,चेम्बन विनोद जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।
हाल ही में आई बेसिल जोसेफ की फिल्म सूक्ष्मदर्शी सिनेमा घरों में अच्छा कलेक्शन करने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचा रही है और वही सौबिन शाहिर अपनी फिल्म मन्जुमेल बॉयज से हिंदी दशकों में चर्चाओं में आ गए थे अब इन दोनों की फिल्म कैसी है प्रवीणकुडु शप्पू फिल्म आईये जानते हैं।
PIC CREDIT X
प्रवीणकुडु शप्पू रिव्यू
2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म अपनी मिस्ट्री और थ्रिलर से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कहानी की शुरुआत एक ताड़ी बनाकर बेचने वाले इंसान से होती है ताड़ी को आप केरल की लोकल शराब के रूप में भी जान सकते हैं और यह ताड़ी की दुकान कोबिन बाबू की है। एक रात भयानक बारिश के दौरान उनकी दुकान पर 11 ग्राहक आते हैं।
#PravinkooduShappu from today at PSS Multiplex, Tirunelveli. Experience the new adventure thriller releasing today.#basiljoseph #shoubinshahir #pssmultiplex #tirunelveli pic.twitter.com/AfcK54VjR7
— Pss Multiplex (@PssMultiplexOff) January 16, 2025
भारी आंधी तूफान के बीच कोंबन बाबू को अपनी दुकान बंद करनी होती है ,तब वह इन 11 ग्राहक को अपनी दुकान के अंदर ही बैठने को बोल देते हैं पूरी रात यह 11 लोग शराब और जुआ खेलते रहते हैं
और जब सुबह का सूरज उगता है तब इसी दुकान में कोबिन बाबू का शव लटका हुआ मिलता है तब एंट्री होती है इंस्पेक्टर बेसिल जोसेफ की जो इस पूरे मामले की तहकीकात करते हैं। शक के घेरे में यह 11 लोग आते हैं अब बेसिल जोसेफ इन 11 लोगों से पूछताछ करना शुरू करते हैं।
क्या इन 11 लोगों ने मिलकर ताड़ी बेचने वाले इंसान का मर्डर किया या फिर इसको करने वाला कोई और ही है यह जानने के लिए आप इस मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी फिल्म को अभी सिनेमाघर में जाकर ही देख सकते हैं जिसे सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है हिंदी में देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
पॉजिटिव नेगेटिव पॉइंट
अगर फिल्म का एक लाइन में रिव्यू किया जाए तो यह एक परफेक्ट सिनेमा है जो पूरी तरह से अपने दर्शकों को बांध कर रखता है कहानी आपको शुरू से आखिर तक बांध कर रखती है। कहानी देख कर आप यह बिल्कुल भी अनुमान नहीं लगा सकते के आखिर मर्डर किसने किया है यह मर्डर है भी या खुदकुशी है।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर महीने बहुत सारी फिल्में रिलीज की जाती है पर वही मलयालम सिनेमा की तरफ से एक दो फिल्में ऐसी आ जाती हैं जो की अपने नए कंटेंट से दर्शकों को सम्मोहित करने में कामयाब रहती है।
बेसिल जोसेफ का यहां भी सूक्ष्म दर्शनी के जैसा ही काम देखने को मिल रहा है अगर आपने सूक्ष्मदर्शी देखि है तब प्रवीणकुडु शप्पू देखने के बाद आप बेसिल जोसेफ के दोबारा से फैन हो जाएंगे।
निष्कर्ष
बेसिल जोसेफ की इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं फिल्म में किसी भी प्रकार के एडल्ट या न्यूड वल्गर भाषा का उपयोग नहीं किया गया है। अगर आपको मर्डर मिस्ट्री क्राईम थ्रिलर जैसी फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
इस बार मिस ना करें ब्लॉकबस्टर आमरण मूवी का होने वाला है टीवी प्रीमियर
Hellboy 4 Hindi: हेलबॉय की काली दुनिया से मुलाक़ात हिंदी भाषा के साथ इस दिन।