PRABHAS NEXT NEW FILM ANNOUNCEMENT

PRABHAS NEXT NEW FILM ANNOUNCEMENT

PRABHAS NEXT NEW FILM ANNOUNCEMENT:प्रभास के फैन्स के लिए एक खुशखबरी ये है के डायरेक्टर मारुती की फिल्म राजासाहब के बाद अगली वो कौन सी फिल्म होने वाली है जिसमे प्रभास काम करते दिखाई पड़ेगे।

अभी की बात की जाये तो 7 अगस्त से प्रभास पूरी तरह से डायरेक्टर मारुती की राजा साहब की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हो चुके है और जल्द से जल्द इसकी शूटिंग को कम्प्लीट कर के अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए निकलने वाले है तो आइये जानते है कौन सी वो फिल्म होगी और किस डायरेक्टर के साथ काम करते नज़र आएंगे प्रभास।

प्रभास करेंगे Hanu Raghavapudi के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट

Hanu Raghavapudi के बारे में हमारे हिंदी दर्शको को भले न पता हो पर ये उस फिल्म के डायरेक्टर है जिसको इनकी फिल्म सीता रमन के लिए 2022 में Filmfare Critics Award for Best Film – Telugu का अवार्ड दिया गया था। Hanu Raghavapudi अब प्रभास के अगली फिल्म के डायरेक्टर होने वाले है अभी इस खबर को पूरी तरह से हेड लाइन नहीं दी गयी है। ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है। इसका पीरियड जोकि 1930 से लेकर 1940 के बीच का होने वाला है।

किस सब्जेक्ट पर बेस होने वाली है प्रभास की अगली फिल्म


प्रभास की अगली फिल्म बेस होने वाली है रजाकार मूवमेंट पर।रजाकार मूवमेंट के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। 21 सेप्टेम्बर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन होने वाली है करईकुड़ी तमिलनाडु प्रभास इस फिल्म में एक सैनिक की भूमिका में दिखाई देने वाले है।

रजाकार फ़ोर्स इनकी टीम का नाम होता है और ये एक ऑप्रेशन के दौरान गांव की एक लड़की को अपना दिल दे बैठते है फिल्म पूरी रजाकार मूवमेंट पर आधारित होने वाली है के किस तरह से एक मिशन को कम्प्लीट किया गया था।

प्रभास की नयी फिल्म की हीरोइन कौन होगी?


प्रभास की अगली फिल्म के डायरेक्टर हनु एक ऐसी लड़की ढूंढ रहे थे जिसे कलासिकल डांस अच्छे से आता हो। यही वजह है के एक सोशल मीडिया इंफ़्लूएनसर ईमान इस्माइल को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। ईमान एक बहुत अच्छी क्लासिकल डांसर है। फिल्म में हमें बहुत बड़े बड़े लोग जैसे की हिटलर ,सुभाष चंद्र बोस दिखाई देंगे।

क्रू मेंबर


फिल्म की कास्टूम डिजाइनर है शीतल शर्मा फिल्म का कम्पोजर है विशाल, फिल्म के सेट लगना शुरू हो गए है सुदीप चटर्जी इस फिल्म को शूट करेंगे।तमिल नाडु के इलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली,मुंबई कोलकाता , रशिया और जापान में भी फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया जाना है। तो ब्रेकिंग न्यूज़ यही है के 21 सेप्तेम्बर को इस फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट कर दिया जायेगा।

10,000 गोलियों  के साथ सलमान खान करेंगे फिल्म “सिकंदर”की शूटिंग।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment