Power Of Paanch Season 2 Release: जियो हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला बहुत ही पॉपुलर शो, जिसके अभी तक टोटल 48 एपिसोड रिलीज़ हुए थे, लोगों को इसके आगे के एपिसोड का इंतज़ार था जो अब खत्म हो गया है। 4 अप्रैल 2025 को “पावर ऑफ पांच” का एपिसोड 49 और 50 रिलीज़ कर दिया गया है।
इस सीज़न का ये लास्ट एपिसोड हो सकता है, जिस तरह से कहानी को खत्म किया गया है। आइए जानते हैं कैसे हैं इसके रिलीज़ हुए दो नए एपिसोड और कैसी एंडिंग आपको देखने को मिलेगी, क्या इस शो का अगला एपिसोड आएगा या फिर अगला सीज़न, आइए जानते हैं।
एपिसोड 49, 50 स्टोरी:
अभी तक आपको देखने को मिला था कि बेला, जो अपनी माँ के गायब होने से बहुत परेशान थी, आखिर अब उसकी माँ वापस आ गई है, लेकिन माँ की वापसी बेला के लिए खुशी का सबब न बनकर एक नया दुख का पहाड़ लेकर आई है।
कॉलेज को खरीदने के लिए जो नया कैरेक्टर इस शो में वापसी करता है, उसका कनेक्शन बेला की माँ से जुड़ा हुआ दिखाया गया है। जैसे ही प्रॉम नाइट शुरू होती है, सभी सुपरहीरोज़ अपने-अपने सुपर पावर को एग्ज़ीक्यूट करना शुरू करते हैं,
लेकिन तभी बेला की माँ बीच में आ जाती है, जो कई गहरे राज़ खोलती है, जिनसे बेला के साथ सभी एलिमेंट्स को एक तगड़ा धक्का लगता है। वो राज़ कौन से हैं, यह जानने के लिए आपको रिलीज़ हुए इन एपिसोड्स को देखना होगा।
बात करें अगर कहानी की एंडिंग की, तो एकदम क्लिफहैंगर मोड पर इस एपिसोड का अंत किया गया है। बेला की माँ को एक क्रिस्टल की तलाश है, जिसकी वजह से वो अपनी ही बेटी बेला की दुश्मन हो गई है, लेकिन वो क्रिस्टल उसे नहीं मिल पाया है।
अभी तक हमें लग रहा था कि सुपरहीरो को मात देने के लिए जो सुपर विलेन इस कहानी में हैं, उनमें बेला की माँ और उसकी साथी होंगे, लेकिन एक और ट्विस्ट इस एपिसोड में दिखाया गया है। असल में कोई और भी है जो सुपर विलेन है, न कि बेला की माँ।
वो कौन है जो बेला की माँ से क्रिस्टल को तलाश कराने का काम करवा रहा है और क्यों, इन सभी राज़ों के जवाब आपको इन एपिसोड्स में देखने को मिलेंगे।
पावर ऑफ पांच सीज़न 2 रिलीज़:
जिस तरह से इस एपिसोड का अंत हुआ है और बेला की माँ क्रिस्टल को ढूंढने की बात कर रही है, उससे ये तो तय है कि शो की कहानी अभी आगे और बाकी है, जिसे पूरा करने के लिए इसका सीज़न 2 आएगा।
लेकिन अभी सीज़न 2 के रिलीज़ या फिर प्रोडक्शन से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन एक अंदाज़े के तौर पर इसका सीज़न 2 अगले साल 2026 के अंत तक रिलीज़ हो सकता है।
READ MORE
क्या काय गहरे राज़ से उठाएगा पर्दा या घटेगी कुछ अनहोनी, जानें आगे के एपिसोड में