Power Of Paanch:जियो हॉटस्टार का बहुत ही पॉपुलर शो जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।17 जनवरी 2025 को शो का पहला एपिसोड रिलीज हुआ था जिसके बाद इसकी आईएमडीबी रेटिंग काफी डाउन थी। अगर एपिसोड 12 तक की रेटिंग देखें तो 3.6 थी लेकिन 40 एपिसोड रिलीज होने तक सुपरनैचुरल पावर वाले इस शो ने आईएमडीबी पर हाइएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।
अगर प्रेजेंट में देखें तो 8.2 स्टार की हाइएस्ट रेटिंग पावर ऑफ 5 को मिली है। बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा बनाया गया यह शो जिसकी एपिसोड रिलीज से रिलेटेड सभी इनफॉरमेशन वीकली बेसिस पर हमारी साइट फिल्मड्रिप पर प्रोवाइड कराई जाती है। अपनी इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज के इस आर्टिकल में पावर ऑफ पांच के एपिसोड 37 से 40 तक का रिव्यू और आगे के एपिसोड की रिलीज डेट से जुड़ी इनफॉरमेशन लेकर आए हैं।
रीवा अरोड़ा तन्वी गडकरी बरखा बिष्ट और उर्वशी ढोलकिया आदि जैसे बेस्ट कलाकारों के साथ बनाया गया यह फैंटसी शो है जिसमें कहानी तो बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है लेकिन कुछ ऐसे न्यू एक्टर्स भी इस शो में हैं जिनकी एक्टिंग आपको थोड़ा सा निराश कर सकती है। शो का प्लस पॉइंट उसकी स्टोरी लाइन है जिसकी वजह से इसकी रेटिंग इतनी तेजी के साथ बढ़ी है और लोगों को अपनी इंगेजिंग कहानी के द्वारा शो ने दर्शकों को इंगेज किया है।
आइए जानते हैं शो के एपिसोड 37 से 40 तक की कहानी। कौन-कौन से नए रहस्यों से पर्दा उठते हुए इन एपिसोड में दिखाया गया है और कौन से नए ट्विस्ट आगे कहानी में देखने को मिलेंगे।

pic credit youtube
एपिसोड 37 से 40 स्टोरी:
इस एपिसोड की शुरुआत में तनु आसमा की मदद से पायल की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है आखिर पायल चौहान कौन है और कहाँ से आई उसके पीछे के सभी राज जानने के लिए तनु सीक्रेट मिशन के तहत जांच पड़ताल में लग जाती है। दूसरी तरफ आपको रणवीर की कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जो बेला के करीब रहने के लिए ब्लू जींस में अपनी जॉब को सीक कर लेता है।
एपिसोड 38 में एक तरफ पायल का बढ़ता हुआ प्रभाव कैंपस पर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। इसके अलावा एक तरफ आपको बेला और कारण अपनी माँ से जुड़े अतीत को जानने के लिए कुछ पुराने दबे हुए गहरे राज को खोदते हैं जिसकी वजह से कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।
एपिसोड 39 में काय के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जब वह सेल को रोकने के लिए झगड़े को आगे बढ़ाता है उसी के दौरान रणबीर के माता-पिता से जुड़े कुछ काले सच सामने आते हैं जो कहानी को पूरी तरह से पलट कर रख देंगे। दूसरी तरफ सभी लोग प्रॉम नाइट के लिए काफी उत्साहित देखने को मिलेंगे। प्रॉम नाइट का आगाज आपको इस एपिसोड में देखने को मिल जाएगा।
एपिसोड 40 की शुरुआत पायल की आइडेंटिटी से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने से होती है। बेला की कड़ी मेहनत पायल का सच सबके सामने लाने में कामयाब हो जाती है। इसके साथ ही एपिसोड 40 में आपको अहान की वापसी देखने को मिलेगी जो सभी एलिमेंट्स को हिला कर रख देती है। लेकिन उसके बाद प्रॉम नाइट से जुड़े काफी दाँव पेच आपको देखने को मिलेंगे जो आपके इंटरेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

pic credit youtube
एपिसोड 41 रिलीज डेट:
जिस स्ट्रैटेजी के साथ शो के अब तक के एपिसोड रिलीज किए गए हैं उसके अकॉर्डिंग इस बार भी एपिसोड 41 से लेकर 44 तक नेक्स्ट फ्राइडे 21 मार्च को रिलीज कर दिए जाएंगे। शो की कहानी इतने ज्यादा इंटरेस्टिंग और मिस्टीरियस वे में आगे बढ़ रही है के लोग इसके आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहते हैं। शो की काफी अच्छी हाइप लोगों के बीच बनी हुई है।
Read more