Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date: क्रिस्टल बॉल दे रही किस अशुभ घटना के संकेत,जानिए अगले एपिसोड में

Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date

जिओहॉटस्टार का बहुत ही पॉपुलर शो पावर ऑफ पाँच, जिसकी कहानी सुपरनैचुरल पावर से ब्लेस्ड पांच लोगों पर आधारित है।इन सभी को इस धरती पर मौजूद पांच एलिमेंट्स से रिलेटेड पावर मिले हुए हैं।

इस शो की कहानी में आपको पांच एलिमेंट्स के साथ-साथ एक इंगेजिंग फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा। शो की कहानी मुख्य रूप से कॉलेज स्टूडेंट के चारों ओर घूमती है जिनकी पर्सनल लाइफ किस तरह एक दूसरे को प्रभावित करती है यह सब कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है।

Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date

pic credit instagram

एकता कपूर के इस शो की कहानी फेंटेसी पर बेस्ड है जो पंचगिरी से शुरू होती है। बरखा बिष्ट,उर्वशी ढोलकिया,उमर कंधारी, रीवा अरोरा,जयवीर जुनेजा, अनुभा अरोड़ा, आदित्य राज अरोड़ा, तन्वी गडकरी और यश सेहगल की मुख्य भूमिका वाले इस शो का प्रीमियर जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 17 जनवरी 2025 को किया गया था। हर हफ्ते शो के चार एपिसोड रिलीज किए जाते हैं जिसके अनुसार 21 फरवरी 2025 को शो के टोटल 28 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।

लोगों को यह जानने की बहुत बेचैनी है कि कब और कितने इस शो के अगले एपिसोड रिलीज होंगे। क्या शो की कहानी यहीं खत्म हो जाएगी या इसका अगला सीजन भी आएगा,आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।

पावर ऑफ़ पांच एपिसोड 28 स्टोरी:

जैसा कि आपने पिछले एपिसोड में देखा था कि बग्गू और अली के बीच एक मीठे रिश्ते की शुरुआत हो गई थी दोनों ने अपनी पहली डेट को प्लान करना भी शुरू कर दिया था। दूसरी तरफ आपको बेला और करण के बीच नई मिस्टीरियस गर्ल के द्वारा एक लंबी लकीर खींचती हुई देखने को मिली थी।

बात करें अगर एपिसोड 25 की तो इसकी कहानी रिश्तो को तोड़ती हुई नजर आएगी। अदीबा अली को निर्णय लेने के लिए मजबूर करती है जिसकी वजह से दोनों के बीच दरार आ जाती है। उसके साथ ही आपको बेला के द्वारा कुछ राज खोलते हुए देखने को मिलेंगे जो करण से जुड़े हुए है।

Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date

pic credit instagram

26 एपिसोड की शुरुआत अली और रणवीर के बीच तकरार से होती है।दोनों अपनी अपनी टीम की लीडरशिप के लिए एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाते हैं जिसे देखना आपको पसंद आएगा अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट है।दूसरी तरफ आपको बेला देखने को मिलेगी जो करण के साथ अपनी पहली डेट को इंजॉय करती है लेकिन कुछ छुपे हुए काले सच को उजागर करने के लिए।

एपिसोड 27 में आपको एक तरफ बेला देखने को मिलेगी जो काय के पावर को एक्शन में आते देखने की एक इकलौती गवाह बनती है। उसके साथ ही मिस्टर सिड की कहानी भी देखने को मिलेगी जो कॉलेज टूर्नामेंट से कुछ डेंजर गेम की प्लानिंग से जुड़े हुए हैं।

बात करें अगर एपिसोड 28 की तो इसमें आपको कॉलेज की बेहतरीन टीम अपना टूर्नामेंट खेलते हुए देखने को मिलेगी। लेकिन उसके साथ ही कार्तिक और बग्गू के द्वारा मिस्टीरियस बुक में मिली एक क्रिस्टल बॉल से आगे के समय में कुछ अशुभ होने का संकेत भी मिलता है।

ऐसा क्या बुरा होने वाला है,या फिर कोई बुरी शक्ति इन सुपर पावर से भिड़ने के लिए आने वाली है यह सब जानने के लिए आपको अगले एपिसोड देखने होंगे।

पावर ऑफ पांच एपिसोड 29 30 31 32 रिलीज डेट (Power Of Paanch Episode 29 to 32 Release Date)

अगर आप भी इस शो के बहुत बड़े फैन हैं और यह जानने के लिए बेकरार है कि कब इसका अगला एपिसोड देखने को मिलेगा तो आपको बता दें पावर ऑफ पांच के एपिसोड 29 30 31 और 32 अगले फ्राइडे 28 फरवरी 2025 को देखने को मिल जाएंगे।

अभी तक जो इनफॉरमेशन निकल कर आई है उसके अकॉर्डिंग पावर ऑफ़ पाँच सीजन 1 के टोटल 50 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिन्हें हर हफ्ते चार-चार करके रिलीज किया जाता है तो इसके अगले एपिसोड आपको अगले फ्राइडे देखने को मिल जाएंगे।

Read more

Power Of Paanch:जानिए फरवरी में जन्मी रीवा आरोड़ा के आने वाले एपिसोड की रिलीज़ डेट

Power Of Paanch cast name:सुपरनैचुरल पावर फोर एलिमेंट्स, कुछ है एक्टिंग की दुनिया में पुराने तो कुछ ने की है शुरुआत

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment