Poolman Movie Review In Hindi:अमेरिकी डायरेक्टर क्रिस पाइन के निर्देशन में बनी फिल्म जिसका पहला प्रीमियर 2023 के टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था उसके बाद 10 मई 2024 को इस फिल्म को USA में रिलीज किया गया और अब 11 अक्टूबर 2024 को इस फिल्म को प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 40 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म की कहानी फिल्म के मेकर क्रिस पाइन के जीवन की कुछ सच्ची घटनाओं से ली गयी है। आपको बता दे क्रिस पाइन के निर्देशन में बनी ये पहली फिल्म है और इस फिल्म की कहानी आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी एंटरटेनमेंट का।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म की कहानी डैरेन बैरेनमैन नाम के एक युवक से शुरू होती है जो लॉस एन्जल्स में एक पूल सफाई कर्मी की तरह काम कर रहा होता है। और इस डेरेन नाम के युवक का ज्यादातर टाइम उस पूल में ही बीतता है जिसकी वजह से इस फिल्म का नाम पूलमैन रखा गया है। अपने इस काम में डेरेन को कई तरह की चुनौतियों और कई तरह के रोमांच का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी पूलमैन के साथ डेरेन को एक मिस्टेरियस केस को सुलझाने वाले के रूप में भी प्रेजेंट करती है।
फिल्म में आपको दिखाया जायेगा कि डेरेन बैरेन मैन एक केस को सुलझाने और उस केस की गुप्त रूप से जाँच करने का काम भी संभालता है। हम कह सकते है कि पूलमैन एक सीक्रेट मिशन के लिए काम करता है जिसमें एक फेमस बिजनेस मैन की डील के पीछे के राज को बेनक़ाब करना होता है। फिल्म की कहानी में आपको कॉमेडी के साथ हसाते हसाते गहरे राज खुलते हुए दिखाए जायेगे।
वो कौन सी बिजनेस डील है और उससे रिलेटेड क्या सच्चाई सामने आती है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है ये फिल्म?
अगर इस फिल्म को आप कुछ नया और हाई लेवल का देखने के लिए देखेंगे तो आप थोड़ा डिसेपॉइंट हो सकते है। कहानी में कुछ भी नया या फिर अलग लेवल का नहीं दिखाया गया है सब कुछ एक नार्मल वे में चलता रहता है जिसे देख कर आपको मजा आएगा। आपको कॉमेडी और ड्रामा एक साथ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। पूरी फिल्म में आपको हसाने वाले सीन्स के साथ एक गहरी मिस्ट्री को सुलझाता हुआ एक फनी मैन दिखाया गया है।
निष्कर्ष :अगर आपको एक सिम्पल सी कहानी देखनी है जिसमें कॉमेडी और मिस्ट्री के साथ इमोशंस भी जुड़े हों, तो आप इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखें। ये फिल्म आपको हसाते हसाते ऐसे गहरे राज खोलती है जिसे देख कर आप आश्चर्य में पड़ जायेंगे।फिल्म की IMDB रेटिंग है 4* की और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 2 * की रेटिंग।