pepe hindi dubbed movie review:2024 में रिलीज़ हुई एक कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है। श्रीलेश एस. नायर द्वारा इसका निर्देशन किया गया है।मुख्य कलाकार के रूप में विनय राजकुमार, काजल कुंदर और मयूर पटेल जैसे अभिनेता दिखाई देंगे 30 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई यह फिल्म अब फाइनली हिंदी भाषा में OTT पर रिलीज़ कर दी गई है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या यह आपके टाइम को डिज़र्व करती है या नहीं ।
कहानी
फिल्म की कहानी में कुछ नयापन जैसा देखने को नहीं मिलता। यहाँ ऊँची जाति और निचली जाति के बीच का भेदभाव दिखाया गया है जो इससे पहले भी बहुत सी फिल्मों में देखा जा चुका है। पेपे फिल्म का मुख्य किरदार जो कि एक निचली जाति से है उसे चाहिए नदी का पानी, जिसपर अधिकार ऊँची जाति वालों का होता है। आदिवासी उसी नदी का पानी पीते हैं। इलेक्शन में वोट देने के बदले नदी का पानी मिलने की बात तय होती है। पावर मिलने के बाद क्या राजनेता पेपे को नदी का पानी देगा ये जानने के लिए अल्ट्रा प्ले पर हिंदी में देखनी होगी। कहानी तो अच्छी है, पर अगर इसका एग्ज़िक्यूशन भी अच्छे से किया जाता, तो यह और अच्छी होती।
पॉज़िटिव प्वाइंट
पेपे की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। यहाँ कैमरा वर्क और लाइटिंग का अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। हल्के कलर ग्रेडिंग का उपयोग कहानी की टोन से मेल खाता है। एक अच्छी सिनेमैटोग्राफी वही होती है, जो बिना शब्दों के फिल्म को समझा सके। गैंग ऑफ वासेपुर जैसा कसाईखाने में दिखाया गया एक्शन सीक्वेंस अच्छा है। बजट बहुत अधिक नहीं है, पर जितना भी है, उसमें ठीक-ठीक फिल्म बनकर तैयार हुई है। यहाँ आदिवासियों की वो सच्चाई दिखाई गई है, जिनसे आम इंसान अनजान है। एक सीन में, जब पेपे की हीरोइन को उसके स्कूल का एक टीचर छेड़ देता है, तब पेपे जिस तरह से उस टीचर को सबक सिखाता है, वह घूंसे-बम वाली फील देता है।
निगेटिव प्वाइंट
शुरुआती कहानी थोड़ी उलझन भरी और समझने में कठिन लगती है। अगर इसे और स्पष्ट रूप से समझाया जाता, तो फिल्म और बेहतर हो सकती थी। इसके अलावा, कुछ दृश्य अधूरे और अचानक कटे हुए से प्रतीत होते हैं वहीँ कुछ सीन आधे-अधूरे ही छोड़ दिए गए हैं। BGM भी एक्शन सीन पर अपना कुछ खास असर नहीं छोड़ता। कौन किसका आदमी है, हिंदी दर्शकों को फिल्म के किरदारों को समझने में थोड़ी मुश्किल होगी।
निष्कर्ष
अगर आपको एक्शन, मार-काट, ब्रूटैलिटी से भरी फिल्में देखना पसंद है, तो पेपे फिल्म एक बार तो देखी ही जा सकती है, जो कि अल्ट्रा प्ले पर हिंदी में उपलब्ध करवा दी गई है। पर इसे बहुत ज़्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें, वरना निराशा ही हाथ लगेगी। मेरी तरफ से इसको दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग। हिंदी डबिंग अच्छी है। एक दो एडल्ट सीन के साथ खून-खराबा यहाँ अधिक देखने को मिलता है। बच्चों के साथ इसे न देखें।
READ MORE
M3GAN 2.0 Hindi Dubbed OTT Release:M3GAN 2.0 का मज़ा अब प्राइम वीडियो पर
क्या इस फिल्म में असली घोड़े का सिर इस्तेमाल हुआ?
Snyder Superman VS James Gunn Superman: जैक स्नाइडर और जेम्स गन, किसका सुपरमैन है बेस्ट?