Peacemaker Season 2 Release: पीसमेकर सीजन 2 कन्फर्म ओटीटी रिलीज़ डेट

Peacemaker Season 2 Release

पीसमेकर सीजन 2 का इंतजार उन सभी लोगों को है जिन्होंने इसका सीजन वन देख रखा है। ताजा जानकारी के मुताबिक पीसमेकर सीजन 2 को 22 अगस्त 2025 से जियोहॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा। इस सीजन 2 के कितने एपिसोड रिलीज होने हैं, अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

पर एक अनुमान के अनुसार पिछले सीजन के जैसे ही इस बार के सीजन 2 को शुरुआती तीन एपिसोड के साथ रिलीज किया जाए। जियो हॉटस्टार पर यह सीजन 2 इंग्लिश, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाना है। इसके साथ ही यह मैक्स पर 21 अगस्त से इंग्लिश में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इस बार के सीजन 2 में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। यहाँ एक बार फिर से क्रिस स्मिथ के रूप में जॉन सीना दिखाई देंगे, इनके साथ वापसी करेंगे डैनियल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, स्टीव एजी, रॉबर्ट पैट्रिक, न्हट ले।

सीजन 2 में क्या होगा इस बार खास

जेम्स गन एक बार फिर से अपनी तेज-तर्रार एक्शन सीरीज को हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार पर लेकर आ रहे हैं। मजा तो यह है कि इस बार भी एक्शन के साथ यहाँ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह सीरीज 2021 में रिलीज हुई The Suicide Squad का स्पिन-ऑफ है।

2025 में रिलीज हुई सुपरमैन के बाद की कहानी को यहाँ दिखाया जाएगा। पिछले सीजन में जहाँ जॉन सीना ने Project Butterfly को खत्म कर लिया था, इस सीजन 2 में अलग तरह की सिनेमैटिक वर्ल्ड (वैकल्पिक दुनिया) के दर्शन होंगे, जहाँ पीसमेकर अपने सपनों को जीवन देगा।

पर इसके साथ ही इसे अपने पास्ट में गुजरी चुनौतियों का सामना भी करना होगा। जेम्स गन के साथ ही इस बार सीजन 2 को ग्रेग मोटोला, एलिथिया जोन्स, और जॉन मैकमुलेन जैसे निर्देशकों ने काम किया है। इसकी शूटिंग को 2024 में ही अटलांटा, जॉर्जिया में कम्प्लीट कर लिया गया था।

पहले सीजन के जैसे ही इस बार के सीजन 2 में बीच म्यूजिक और बीजीएम शानदार सुनने को मिलेगा जो कहानी को आगे की ओर अच्छे से ले जाने का काम करेगा। उम्मीद यही की जा रही है कि इस बार कहानी के अनुसार स्ट्रॉन्ग वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल किया गया होगा। भारत में यह शो JioHotstar और Airtel Xstream Play पर 22 अगस्त से देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

The Winning Try Episode 3 and 4 Release Date: क्या होगा जब एक खिलाड़ी को 3 साल बाद अपने खेल में मिलेगी वापसी, रोमांच और उत्साह से भरी कहानी

Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया

thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts