पवन सिंह का विवाद: भोजपुरी सिनेमा में भूचाल

pawan singh anjali raghav viral video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जैसे भूचाल आया हुआ है। एक तरफ अनजली राघव के साथ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये सब देखकर लगता है कि पवन सिंह की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन क्या ये सिर्फ एक विवाद है या इससे ज्यादा कुछ? हमने इस मामले पर गहराई से पड़ताल की है और ऐसे विवाद भोजपुरी इंडस्ट्री में आम हो चुके हैं।

अनजली राघव वाला वीडियो

सबसे पहले बात उस वायरल वीडियो की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। इसमें पवन सिंह अनजली राघव की कमर छूते नजर आते हैं और कहते हैं कि वहां कुछ लगा हुआ है। ये वीडियो देखते ही लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अनजली ने बाद में कहा कि उस वक्त उन्हें लगा शायद सच में कुछ लगा हो, लेकिन अब वो पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहतीं। ये घटना स्टेज शो के दौरान हुई थी और ऐसे मामलों में महिलाओं की आवाज को अक्सर दबा दिया जाता है। लेकिन अनजली ने खुलकर अपनी बात रखी जो सराहनीय है।

पवन सिंह की प्रतिक्रिया और माफी

विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अनजली से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वो सब अनजाने में ऐसा हुआ और वो अंजलि का सम्मान करते हैं। अनजली ने भी जवाब दिया कि पवन सिंह उनसे बड़े हैं, माफी मांग ली है, तो अब वो इसको आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। लेकिन इसी बीच एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह स्टेज पर एक लड़की से कहते हैं कि अब उन्हें लड़कियों से डर लगता है। वो कहते हैं, “डर लग रहा है, डर ही रहना चाहता हूं।” ये सुनकर लगता है कि विवाद ने उन्हें झकझोर दिया है।

पत्नी के आरोप और पर्सनल लाइफ का संकट

इतना ही नहीं बल्कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन पर कई आरोप लगाए हैं। घरेलू हिंसा से लेकर अन्य मुद्दों तक, ये सब उनकी पर्सनल लाइफ को उजागर कर रहा है। ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स में विवाद अक्सर पब्लिक हो जाते हैं जो उनके करियर को प्रभावित करते हैं। पवन सिंह की ये उथल-पुथल भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी सबक है कि स्टारडम के साथ जिम्मेदारी भी आती है।

इंडस्ट्री पर असर, क्या बदलेगा कुछ?

ये विवाद सिर्फ पवन सिंह तक सीमित नहीं है। भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं के साथ व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं। Zee News की एक स्टडी के मुताबिक, पिछले साल ऐसे 5 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अगर पवन सिंह जैसे सितारे अपनी गलतियां मानकर सुधार करें, तो शायद इंडस्ट्री की इमेज बेहतर हो। लेकिन फिलहाल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग जारी है, और पवन सिंह को अपनी छवि सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

READ MORE

बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड का वार में, गर्ल फ्रेंड का नाम लेकर सलमान खान ने अमाल मलिक की लि फ़िरकी

Goodbye June Movie: केट विंसलेट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का इंतजार ज़ोरो पर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Optimized Notification Watermark