कैसा है अब,आग से जलने वाला पवन कल्याण का बच्चा

Pawan Kalyan Son

Pawan Kalyan Son:कोनिडेला कल्याण बाबू, जिन्हें हम सब पवन कल्याण के नाम से जानते हैं एक तेलुगु अभिनेता निर्देशक और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं। इसके साथ ही, वे सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई भी हैं। खबरों के अनुसार पवन कल्याण का छोटा बेटा जो कि सिंगापुर के स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था, इस स्कूल में आग लगने के कारण बुरी तरह जल गया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में पवन के बेटे के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं।

कौन सी पत्नी का बेटा है मार्क शंकर पवनोविच

यह पवन की तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा के द्वारा जन्मा बेटा है। इसका जन्म 2017 में हुआ था, अभी यह सिर्फ़ आठ साल का ही है। पवन ने तीन शादियाँ की हैं। पहली शादी की है नंदिनी से, जिनके द्वारा एक भी बच्चा नहीं है। इसके बाद दूसरी शादी की है रेणु देसाई से, जिनके द्वारा दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम है अकिरा नंदन और बेटी का नाम अघ्या। इसके बाद इन्होंने तीसरी शादी की थी अन्ना लेजनेवा से। यह एक विदेशी मॉडल है, जिनके दो बच्चे हैं- मार्क शंकर और पोलिना अंजना।

Pawan Kalyan Son

PIC CREDIT X

कैसे हुआ स्कूल में ये हादसा

आग किस तरह से लगी, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, पर हाँ एक बात कन्फ़र्म कर दी गई है कि पवन कल्याण का बेटा मार्क शंकर अब खतरे से बाहर है। पवन अपने एक कार्यक्रम को ख़त्म करके तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। पवन का अपनी दोनों पूर्व पत्नियों से पहले ही डिवोर्स हो चुका है। इसके बाद ही 2013 में पवन ने रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली। सबसे लंबी शादी इनकी पहली वाली पत्नी नंदिनी के साथ पूरे 11 साल तक चली थी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एक्स पर लिखा, “मुझे सुनकर दुख हुआ पवन कल्याण के बेटे के बारे में। मैं इनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” इसके साथ ही के. टी. रामा राव, जी. किशन रेड्डी ने भी जल्दी ठीक होने की बात कही।

सिंगापुर में जिस हॉस्पिटल में पवन के बेटे का इलाज चल रहा है, उनके अनुसार मार्क शंकर का इलाज अभी चल रहा है और इन्हें ठीक होने में अभी वक़्त लग सकता है। पवन जैसे ही अपने आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे को ख़त्म करेंगे, तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

READ MORE

The Legend Of Hanuman Season 6 Release Full Information:कब,कहाँ और किस टाइम रिलीज़ होगा द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 6,यहाँ जानिये

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now