Pathaan 2 Villain Will Be A South Actor,शाहरुख़ खान की पठान 2 में साउथ का विलेन

Pathaan 2 Villain Will Be A South Actor

Pathaan 2:शाहरुख़ खान भारतीय सिनेमा जगत में एक बेहतरीन कलाकार जिनकी पहचान सिर्फ शाहरुख़ खान ही नहीं बल्कि किंग खान के नाम से भी होती है। इस कलाकार ने फिल्मों के चाहने वालों के दिल में अपनी जगह अब पठान के नाम से भी बना ली है और पठान इनके करियर की सबसे जादा सफल फिल्मों में से एक है।इस फ़िल्म के डायरेक्टर थे सिद्धार्थ आनंद और फिल्म की हीरोइन थी दीपिका पादुकोण। साल 2023 की फिल्मों में सबसे जादा बॉक्सऑफिस पर कामयाब फिल्म पठान ही है जिसने 1000 करोड़ से ऊपर कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है।


पठान फिल्म की कामयाबी को देखते हुए फिल्म मेकर्स आदित्य चोपड़ा ने yrf के साथ ही इसके सीक्वेल पार्ट को बनाने का फैसला किया है लेकिन इस आने वाली फिल्म के डायरेक्टर के नाम में आपको बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही फिल्म में विलेन का रोल करने के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को न लेकर साउथ के किसी कलाकार का नाम सामने आने की खबर है जिसके बारे में अभी पूरी तरह से कन्फर्मेशन तो नहीं है लेकिन कुछ सूत्रों से ये खबर लगी है।

Yrf की बाकी सेक्वेल्स की तरह इस फिल्म के डायरेक्टर भी होंगे नए –

पठान फिल्म के सीक्वेल पार्ट बनाने की कन्फर्मेशन तो टीम की तरफ से हो चुकी है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। पठान फिल्म के डायरेक्टर तो सिद्धार्थ आनंद थे लेकिन इस पठान 2 के डायरेक्टर कोई दूसरे डायरेक्टर होंगे क्यूंकि इस बात का रिकॉर्ड है कि अब तक yrf के द्वारा बनाई गयी टोटल 8 फिल्मों में से जिन फिल्मों के भी सीक्वेल पार्ट बनाये गए है उनके डायरेक्टर्स मेकर्स के द्वारा ज़रूर बदल दिये गए है और इसी रिकॉर्ड को बनाये रखने के लिए बेस्ट डायरेक्शन के बाद भी पठान 2 के लिए मेकर्स नए डायरेक्टर की तलाश में है।.


आदित्य चोपड़ा ने yrf में बनी फिल्म एक था टाइगर के लिए कबीर खान को चुना था लेकिन इसके सीक्वेल पार्ट के डायरेक्टर के लिए अली अब्बास ज़फर को चुना था।इसी प्रकार टाइगर 3 के लिए डायरेक्टर के तौर पर मनीष शर्मा को लिया था और ये फिल्म भी एक कामयाब फिल्म रही थी। बात करें अगर वार फिल्म की तो उसके डायरेक्टर थे सिद्धार्थ आनंद और उसके सीक्वेल वार 2 के लिए अयान मुखर्जी को एज ए डायरेक्टर चुना गया था।ठीक उसी प्रकार इस बार पठान 2 के डायरेक्टर के लिए आदित्य चोपड़ा को दूसरा नाम चुनने की ज़रूरत है।

पठान 2 विलेन को लेकर आयी बड़ी अपडेट –

पठान फिल्म के सीक्वेल पार्ट के बनने की खबर ने फैन्स के दिलों में हलचल मचा दी है और फैन्स जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज की उम्मीद लगाकर बैठे है। फैन्स के इस एक्साईटमेन्ट को फिल्म के विलेन को लेकर आयी एक अपडेट ने और भी जादा बढ़ा दिया है। अब फैन्स ने अपने अपने विचार एक दूसरे से व्यक्ति करना शुरू कर दिये है कुछ लोगों का मानना है की पठान 2 में विलेन के रोल के लिए जॉन सीना को लिया जायेगा तो कुछ लोग बॉलीवुड के ही अलग अलग सितारों का नाम लेकर कयास लगा रहे है लेकिन जो लेटेस्ट अपडेट सामने आयी है उसके अनुसार पठान 2 के विलेन के लिए साउथ एक्टर को लिया जायेगा।


लेकिन इस आने वाली फिल्म का विलेन कौन होगा इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है जैसे ही इससे जुड़ी कोई भी कन्फर्मेशन आती है वो आपके साथ फिल्मीड्रिप की साइट पर शेयर की जाएगी।

A Man in Full Review by filmydrip

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts