Paro Arti Viral Video ab aaja hmaar sajanwa: बीते दिनों बिहार की आर्केस्ट्रा डांसर “पारो आरती वायरल एमएमएस वीडियो” के कारण चर्चाओं में बनी हुई थीं,जिसका मुख्य कारण “पारो आरती का प्राइवेट वीडियो लीक” हो जाना था।
यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पारो आरती के पुराने बॉयफ्रेंड बिट्टू ने ही लीक किया था, जोकि पारो के साथ रिलेशनशिप के दौरान बने प्राइवेट मोमेंट्स का था।
इस घटना के कारण पारो आरती की शादी भी टूट गई। हालांकि इस घटना को अब तकरीबन एक महीना बीत चुका है और पारो ने खुद को इस दर्दनाक हादसे से उबार लिया है।
इसकी पहली कोशिश के तौर पर पारो आरती ने अपना नया यूट्यूब चैनल बनाया है। इन दिनों “पारो आरती का नया वायरल वीडियो” तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

पारो आरती का नया वायरल वीडियो:
वैसे तो पारो आरती ने अपने करियर में अब तक कई आर्केस्ट्रा डांस शो में परफॉर्म किया है,लेकिन जिस तरह से उन्हें हाल ही में एक एल्बम सॉन्ग “अब आजा हमार सजनवा” में काम करने का मौका मिला वह पारो आरती के लिए बेहद खास रहा।
इस तरह बड़े स्टेज पर पूरी शानओशौकत के साथ किसी फिल्मी स्टार की तरह पारो आरती का नया भोजपुरी गाना “अब आजा हमार सजनवा” नजर आया। इस गाने में चंदा राज ने अपनी मदहोश कर देने वाली आवाज से दर्शकों को प्रभावित किया है। पारो के इस नए गाने का निर्देशन रवि प्रकाश ने किया है जबकि गीत केशव राज ने लिखा है।
पारो आरती के गाने पर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:
यूट्यूब पर अब तक “अब आजा हमार सजनवा भोजपुरी गाना” को ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं,जिससे साफ जाहिर होता है कि दर्शकों के दिलों में पारो आरती के लिए जगह बन रही है। एक यूजर ने लिखा “सुपर सॉन्ग लव यू रिस्पेक्ट टू यू पारो”

यानी पारो आपका गाना बहुत ही अच्छा है हम आपकी इज्जत करते हैं और आपसे प्यार करते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “फेमस होने के लिए दिमाग चाहिए जो इस लड़की के पास है” इस कमेंट को पढ़कर साफ नजर आता है कि इस यूजर का इशारा “पारो आरती वायरल एमएमएस वीडियो” की ओर है।
READ MORE