Paro Aarti New Viral Video: पारो आरती के साथ हुई, गंदा काम करने की कोशिश।

Paro Aarti New Viral Video and marriage confirm 2025

Paro Aarti New Viral Video and marriage confirm 2025:भोजपुरी आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती जिनका Viral एमएमएस वीडियो बीते दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर भारी तादात में सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आया। जिसके बाद दर्शकों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर जाहिर करी।

किसी ने लीक हुए Paro Aarti Mms Video को फर्जी बताया,तो किसी ने वीडियो देखने के बाद Social Media पर पारो आरती को खूब खरी खोटी सुनाई। हालांकि बात कुछ भी हो पर इस तरह से किसी भी लड़की का प्राइवेट वीडियो लीक हो जाना,इंटरनेट की आजादी को लेकर काफी चर्चा का विषय है। हालांकि इसी बीच “पारो आरती का नया वायरल वीडियो” तेजी से यूट्यूब पर शेयर किया जा रहा है।

Paro Aarti नई वायरल वीडियो:

जैसा कि हम आपको पिछले कई आर्टिकल में बता चुके हैं कि पारो आरती एक और आर्केस्ट्रा डांसर है, जोकी बिहार राज्य कि हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि पारो आरती के धर्म को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी मतभेद है क्योंकि Paro Aarti एमएमएस मामले से पहले ही एक वीडियो में यह कहती हुई नजर आई थी,कि वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं,लेकिन वर्तमान समय में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तित कर लिया है।

बात करें पारो के रिसेंटली Trend हो रहे वीडियो की,तो Viral Video में वह अपने एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं,जिसमें एक दर्शक मुंह में नोट दबाए पैसों का नज़राना देने के लिए पारो की ओर स्टेज पर आता है,हालांकि उस व्यक्ति की मंशा कुछ और ही थी,जोकि आपत्तिजनक हो सकती थी। लेकिन समय रहते पारो ने उसके मुंह से नोट खींच लिया और दूर हट गईं।

Paro Aarti

PARO AARTI INSTAGRAM PIC

पारो आरती Real Husband:

पारो का Private Video सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई ऐसी खबरें सुनने को मिली,अब वह फिर से अपने पुराने बॉय फ्रेंड बिट्टू से शादी करेगी,और रिसेंटली इस मामले से जुड़ी हुई एक नई खबर भी सामने आई है। जिसमें इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है,कि अब पारो आरती और बिट्टू की शादी धूमधाम से तमिलनाडु में हो गई है। हम आपको बता दें पारो आरती भले ही बिहार में डांसर का काम करती हूं पर उनकी मात्र भूमि तमिलनाडु है।

Paaro Arti आयु:

वर्तमान समय में पारो आरती की उम्र मात्र 17 वर्ष है,पारो के यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में 13 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिस पर वह अपनी रोज मर रहा के कार्यों से जुड़े हुए वीडियो शेयर करती हैं। तो वहीं रिसेंटली पारो आरती ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी नई प्रोफाइल बनाई है, जिस पर मात्र कुछ ही दिनों में 347k यानी 3 लाख 47 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

READ MORE

Interrogation Review Hindi: एक मर्डर चार सस्पेक्ट आखिर कातिल कौन है ?

पवन सिंह ने खेसारी लाल का कराया 40 हजार रुपये का नुकसान

Ranveer Singh Shaktimaan: क्या रणबीर सिंह ने खरीदे शक्तिमान के राइट्स?,उनकी टीम ने किया खुलासा

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now