Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Paro Aarti ka Viral Video

Paro Aarti ka Viral Video: बिहार की बेटी जोकी एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के रूप में काम करती हैं,हम बात कर रहे हैं “पारो आरती” की जोकि आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हालांकि इंटरनेट पर पारो आरती के वायरल होने का कारण उनका एक “पर्सनल लीक एमएमएस वीडियो” है।

जिसके कारण अब पारो आरती का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि पारो ने खुद ही अपने इस वायरल वीडियो को लीक किया है, तो वहीं कुछ लोग पारो के सपोर्ट में भी खड़े हुए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पारो आरती का वायरल वीडियो एमएमएस मामला: (Paro Aarti ka Viral Video)

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एमएमएस, ऑर्केस्ट्रा डांसर “पारो आरती का वायरल वीडियो ओरिजिनल” नाम से चर्चाओं में बना हुआ है। इसके कारण पारो आरती को काफी ज़्यादा नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि “पारो आरती का वायरल वीडियो” लीक होने की शुरुआत भले ही हाल ही में हुई हो पर इस वीडियो को काफी समय पहले ही बनाया गया था। पारो आरती जिन्होंने अपने ऑर्केस्ट्रा डांसर करियर की शुरुआत काफी कम उम्र यानी 13 साल की आयु से ही शुरू कर दी थी।

इसी दौरान उनकी बिट्टू नाम के लड़के से मुलाकात हुई और आगे चलकर पारो और बिट्टू की मुलाकातें प्यार में बदल गईं और यह दोनों ही गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले रिलेशनशिप में आ गए। शुरू शुरू में सब कुछ अच्छा चला जिसके तहत पारो आरती को उनके बॉयफ्रेंड बिट्टू द्वारा खूब सारे महंगे गिफ्ट दिए गए।

हालांकि कुछ समय बाद इन दोनों की रिलेशनशिप कुछ निजी कारणों से आगे नहीं बढ़ सकी और यह रिश्ता खत्म हो गया। पर बिट्टू ने पारो के साथ रिलेशनशिप के दौरान ही एक “प्राइवेट वीडियो” बना लिया था। लेकिन पारो को इस बात की भनक बिल्कुल भी नहीं थी।

इस वीडियो का खुलासा तब हुआ जब पारो का बिट्टू से ब्रेकअप करके गुलशन नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में आई। तब उनके एक्स बॉयफ्रेंड बिट्टू को गुस्सा आ गया और उसने “पारो आरती का वायरल वीडियो लिंक” सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

पारो आरती वायरल वीडियो कैसे देखे

इंटरनेट पर काफी भारी मात्रा में सभी यूजर्स “पारो आरती वायरल वीडियो कैसे देखें” सर्च करते हुए नज़र आ रहे हैं जिसमे अधिकतर संख्या भारत के राज्य बिहार की है,जिसका मुख्य कारण ये है कि पारो आरती बिहार की ही पुत्री हैं। हालाँकि हम आपको बता दें,इस तरह के वीडियोज़ को देखना और ढूंढ़ना कानूनी रूप से सही नहीं है,कृपया दुसरो की निजता का सम्मना करें।

डिस्क्लेमर:

यह लेख सार्वजनिक स्रोतों से लिया गया है और इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना है। हम संवेदनशील सामग्री का समर्थन नहीं करते। कृपया विवेक के साथ पढ़ें।

READ MORE

बिगबॉस 19 के एपीसोड 9 में किसे मिली इम्यूनिटी और कौन हुआ कैप्टेंसी से बाहर।

Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush