Paresh Rawal Urine Drinking statment:परेश रावल के जीवन का वो दौर, जब चोट सही करने के लिए लगातार 15 दिन पीना पड़ा यूरिन

Paresh Rawal Urine Drinking statment

फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है, अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिससे अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने जो बयान दिया है वह भले ही यकीन ना आने वाला हो लेकिन आपको बता दे कि यह पूरी तरह से सच है।

अब परेश रावल की पहचान एक ऐसे कलाकार के रूप में बन गयी है जिन्होंने अपनी चोट को हील करने के लिए पेशाब पीने का सहारा लिया था। जी हां, भले ही इस बात को सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन ना हो रहा हो लेकिन यह पूरी तरह से सच है। इस बात का खुलासा खुद परेश रावल ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। यह कोई ताजी बात नहीं है एक पुराना किस्सा है लेकिन हाल ही में परेश रावल के द्वारा फैंस के साथ शेयर किया गया है।
आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला –

डेढ़ महीने तक लगातार सुबह उठकर करते थे ये काम:

परेश रावल ने खुद यह बात शेयर की है कि लगातार डेढ़ महीने तक सुबह उठकर सबसे पहले वो अपना पेशाब पीते थे।ये यकीन न आने वाली बात पूरी तरह से सच है दरअसल उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कत आ गई थी जिसके चलते एक जानी मानी हस्ती के द्वारा दी गयी सलाह के चलते उन्होंने ये काम किया था और वो खुद बताते है कि जो नतीजे सामने आये थे उसे देख कर खुद डॉक्टर्स भी हैरान थे।

डेढ़ महीने तक लगातार सुबह उठकर करते थे ये काम:

जो भी इस बात को सुनेगा इसके मन में सबसे पहला सवाल यही आएगा कि आखिर कौन वो मशहूर हस्ती है जिन्होंने परेश रावल से वो काम करवा दिया जिसको सुनकर यकीन करना नामुमकिन हो।तो आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंघम की तरह अपनी पहचान बनाये हुए अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ही वो हस्ती है जिन्होंने परेश रावल से वो काम करवा भी दिया जो सुनने में ही अटपटा लगता है।

बियर की तरह घूंट घूंट कर पीते थे यूरिन:

परेश रावल की लाइफ में वो दिन भी बीत चुके है जब उन्होंने बियर की तरह अपना ही पेशाब घूंट घूंट करके पिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्हें ये काम करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इसे बोरिंग न बनाकर मज़े से बियर की तरह एन्जॉय करके पिया।

आखिर क्यों करना पड़ा परेश रावल को ये काम:

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में परेश रावल ने यह बात शेयर की है कि उन्होंने यह सब कुछ अपने घुटने की चोट को सही करने के लिए किया था। उन्होंने बताया की फिल्म घटक की शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करते वक्त उन्हें भारी चोट आई थी जिसमें उनका घुटना बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।

तब परेश रावल नाना वटी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे बहुत से चाहने वालों के साथ वीरू देवगन भी उनसे मिलने गए थे और उन्होंने यह सलाह दी थी के उन्हें सुबह सबसे पहले उठकर अपना पेशाब पीना होगा ऐसा सभी फाइटर करते हैं।

इसके साथ ही शराब मटन या कोई भी नशीली चीज लेने से मना किया था।परेश रावल ने इस सलाह को एक डॉक्टर की सलाह की तरह सीरियस लिया और 15 दिन तक फॉलो करने के बाद जब एक्स-रे रिपोर्ट का नतीजा आया तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे क्योंकि जिस चोट को सही होने में ढाई महीने का टाइम लगता है वह मात्र डेढ़ महीने में ही सही हो गई थी।

READ MORE

Hera Pheri 3 Update Is Paresh Rawal Hera Pheri 3: बाबू भैया “Hera pheri 3” से होंगे गायब? जानिए बड़ी वजह।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now