Paresh Rawal film The Taj Story got house of the common london award:बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, सीरियस और विलेन जैसे हर एक किरदार को बखूबी निभाया है।
जिसके चलते हालही में परेश को उनके काम के लिए, एक काफी बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जो कि उनकी फिल्म द ताज स्टोरी के लिए मिला है जिसे लंदन में हाउस ऑफ कॉमन ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2025 में पेश किया गया था और यहीं पर इस फिल्म को बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया है।
द ताज स्टोरी को ब्रिटिश दर्शकों के साथ साथ लंदन की नार्मल जनता और सेना के जवानों ने भी खासा पसंद किया। जिसे देखकर इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि विदेशी दर्शकों में भी भारतीय फिल्में देखनी पसंद की जाती हैं।
ट्वीट के जरिए परेश रावल ने जाहिर की खुशी:
यह बड़ा अवार्ड मिलने के बाद अभिनेता परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर इस इंसिडेंट को शेयर किया जिसमें उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा एक्साइटिंग खबर मुझे आप सभी को यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है, कि मेरी फिल्म द ताज को बेस्ट फिल्म अवार्ड मिला है जोकि इंटरनैशनल फिल्म कैटेगरी में है वह भी हाउस ऑफ द कॉमन लंदन में, जिसे डायरेक्टर और लेखक तुषार अमरीश गोयल के सौजन्य से बनाया गया है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
परेश रावल के साथ-साथ अन्य सितारे भी:
द ताज स्टोरी में परेश रावल का काफी बेहतरीन रोल है जिसे उन्होंने बढ़िया तरीके से निभाया है पर फिल्म में परेश के अलावा अन्य सितारे भी दिखाई देंगे जिनमें अमृता खानविलकर जाकिर हुसैन नमिता दास बृजेंद्र कल स्नेहा वाघ शिशिर वर्मा अखिलंदर मिश्रा अनिल जॉर्ज और अभिजीत लहरी जैसे कलाकार शामिल है जिसका प्रोडक्शन का सुरेश छा ने किया है।
परेश रावल की आने वाली फिल्में:
साल 2025 काफी खास होने वाला है क्योंकि इसी साल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से खचाखच भरी हुई फिल्म वेलकम टू द जंगल रिलीज होगी जिसके मुख्य किरदारों में से एक परेश रावल भी हैं जो अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वेलकम टू द जंगल की रिलीजिंग डेट तो कंफर्म नहीं हुई है पर इसे इसी साल रिलीज किया जाना निश्चित है।
READ MORE
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की तलाक क्या सच में होने वाला है ?