parenthood trend kiara sidharth pregnancy:सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के चहीते कपल में से एक है।कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 28 फ़रवरी 2025 को एक पोस्ट डाला,इस पोस्ट में कियारा और सिद्धार्त अपने दोनों हाथो में बच्चो के ऊनि मोज़े लिए हुए है,और कैप्शन में लिखा है “That’s a wonderful news… congratulations”यह बहुत अच्छी खबर है बधाई हो।
इसका साफ़ मतलब निकलता है के कियारा प्रेग्नेंट है जिसकी खबर बहुत खूबसूरती के साथ इन दोनों ने अपने फैन के साथ साझा की ।
कियारा और सिद्धार्त के प्यार की शुरुवात
अनुराग कश्यप,जोया अख्तर,दिबाकर बनर्जी,करण जौहर जैसे दिग्गज निर्देशकों ने मिलकर ‘लस्ट स्टोरीज़’ नाम की एक फिल्म बनायीं थी इस फिल्म में करण जोहर ने जिस कहानी का निर्देशन किया इसमें कियारा आडवाणी थी,जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी।
इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान कियारा की मुलाक़ात सिद्धार्त से हुई।
यही से इन दोनों में बात चीत का सिलसिला शुरू हुआ। बात चीत कब प्यार में बदल गया किसी को पता नहीं लगा कियारा और सिद्धार्त दोनों लव बर्ड साल 2019 का नया साल मनाने के लिए साऊथ अफ्रीका गए।
अब अगर सेलेब्रेटी कही घूमने जाए और फोटो न लगाए ऐसा कहा हो सकता है,तब इन दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो लगाए।इन दोनों के फैन का दिमाग बहुत तेज़ निकला,और दोनों की चोरी पकड़ी गयी,फैन समझ गए के ये दोनों फोटो एक जगह से ली जा रही है। यही से इन दोनों के बीच प्यार की खबरे फैली।

PIC CREDIT INSTAGRAM
बाद में कई जगह पर यह एक साथ देखे जाने लगे। पर हमेशा इन दोनों ने एक दूसरे को क्लोज़ फ्रेंड ही बताया,खुल के अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया।
इनकी एक फिल्म जो की धर्मा प्रोडक्शन के अंडर में बनायीं जा रही थी नाम था शेरशाह,इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई इसी शूटिंग के दौरान दोनों का रिश्ता और भी गहराता गया। 2021 में शेरशाह प्राइम विडिओ पर रिलीज़ हुई और सफल रही।
2021 के नए साल पर कियारा और सिद्धार्त खुल्लम खुल्ला मालदीव घूमने गए। 7 फरवरी 2023 को इन दोनों ने शादी कर ली।
क्या बॉलीवुड में माता पिता बनना सेलिब्रेशन बनता जा रहा है
संन 1990 में जब बॉलीवुड में माँ बनने की बात छिपायी जाती थी ,ऐसा इस लिए किया जाता था क्युकी प्रोडूसर और निर्देशक लोगो के सामने अपनी हीरोइन को माँ के रूप में पेश करने से डरते थे। इनमे नरगिस,रीना रॉय,जया बच्चन जैसी बड़ी-बड़ी हीरोइने भी शामिल थी।
पर वही अगर अब देखे तो आलिया भट्ट,दीपिका पादुकोण,सोनम कपूर ने खुल कर सबको बताया के वो प्रेग्नेंट है,बताना भी चाहिए इसमें कोई बुरी बात नहीं।
पर यहां पीआर के ज़रिये प्रमोशन,प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स,शोशल मीडिया पर फोटो ये खुद को लाइम लाइट में बनाये रखने का एक नया तरीका बना लिया गया है। हॉलीवुड में तो ऐसा पहले से चल रहा है जिसमे किम कार्दशियन,एंजेलिना जोली जैसे बड़े नाम शामिल है।
क्यों दो बच्चो की माँ बनना चाहती है कियारा
E24 की न्यूज़ के अनुसार यह खबर दी गयी के कियारा एक नहीं बल्कि दो बच्चो की माँ बनना चाहती है। कियारा ने माँ बनने का मन शादी से पहले ही बना लिया था।
साल 2019 में कियारा की एक फिल्म आयी, जिसका नाम था गुड न्यूज़ इस दौरान इन्होने अपनी इच्छा जतायी,की वह भी माँ बनना चाहती है। इसे सुनकर तो ऐसा ही लगता है की कियारा को बच्चो से काफी लगाव और प्यार है और यही वजह है के वो माँ बनना चाहती है।
पर असल में ऐसा है नहीं,कियारा इस लिए माँ बनना चाहती थी कि वो जो चाहे वो खा सके,और कुछ भी खाने के लिए वो पूरी तरह से फ्री रहे।कियारा एक बेटा और एक बेटी की माँ बनना चाहती है।
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मे
डॉन 3
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कियारा डॉन ३ का हिस्सा थी पर प्रेग्नेंसी के चलते इन्होने इस फिल्म से बाहर निकलने का फैसला लिया है।
टॉक्सिक
यश की फिल्म टॉक्सिक में कियारा यश के साथ दिखने वाली है कियारा बॉलीवुड की बड़ी फिल्मो में तो काम करती ही थी पर अब वह साऊथ की बड़ी फिल्मो में भी दिखायी देने वाली है। गेम चेंजर करने के बाद अब कियारा टॉक्सिक में दिखेगी कियारा के साथ यहाँ नयनतारा भी देखने को मिलेगी।
वार 2
वार 2 में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी दिखायी देगी। यहाँ ज़बरदस्त एक्शन और शानदार गाने देखने को मिलेंगे फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है वार का जल्द ही एक गाना रिलीज़ होगा जिसका म्यूज़िक प्रीतम ने दिया है।
READ MORE
Vadakkan:हॉरर और डर का भूतिया खेल दिखाती, जबरदस्त मलयालम फिल्म”
थलापति विजय क्यों फेल रहे,हिंदी दर्शको के बीच
Anumpama:अनुपमा मे आया एक नया ट्वीस्ट गौतम को मारा अनुपमा ने थप्पड़, राही खोलेगी गौतम की पोल
Gentlewoman Review:पत्नी को धोखा देने की सोच रहे हैं? तो ज़रूर देखें यह तमिल फिल्म।