Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Paranthu Po OTT

Paranthu Po तमिल भाषा की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राम के द्वारा किया गया है। विकिपीडिया के अनुसार इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। दो घंटे बीस मिनट की इस फिल्म को 4 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

फिल्म की मुख्य भूमिका में यहाँ Shiva, Mithul Ryan, Grace Antony के साथ और भी कलाकार देखने को मिलेंगे। अब Paranthu Po OTT के ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गयी है। आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर इसे रिलीज करने की योजना बनाई गयी है।

Paranthu Po OTT किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी और कब

इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स को जिओ हॉटस्टार के पास हैं और यह इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी उपलब्ध करवाएगा। अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज की घोषणा नहीं की गयी है। फिल्मीबीट का अनुमान यही है कि इसे अगस्त के मध्य तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जा सकता है।

यह फिल्म इमोशंस को पसंद करने वाले दर्शकों के दिमाग को हिट करेगी। इसे परिवार के साथ भी बैठकर भी देखा जा सकता है। यहाँ किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन या वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

कहानी

यह कहानी एक बाप और बेटे की है। जो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है। गोकुल और अंबु दोनों बाप और बेटे नटखट शरारती अंदाज में तमिल और केरल रोड ट्रिप के लिए निकलते हैं। यह रोड ट्रिप जिंदगी न मिलेगी दोबारा की जैसी तो नहीं है, पर मुझे उसकी याद जरूर दिलाती है। जहाँ रास्ते में पड़ने वाले फूलों के बागवान लोग, खेत-खलिहान हरियाली और इसके साथ ढेर सी खुशहाली दल को सुकून पहुंचने वाला म्यूजिक के तड़के के साथ एक भावात्मक यात्रा बन जाती है।

ये कहानी हमें सिखाती है कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल अपने लिए निकालो, वरना कब बुढ़ापा अब आ जाएगा, कुछ पता नहीं चलेगा। इस रोमांचक यात्रा के दौरान अंबु और इसके पिता दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं।

शिवा ने अपने किरदार के माध्यम से एक थके हुए पिता के रूप को जीवंत कर दिया है। अगर आप भी एक पिता हैं तो इस किरदार से खुद को रिलेट करेंगे। मिथुल रियान ने भी अपने काम को अच्छे से निभाया है। निर्देशक राम जैसे जब तक फिल्म इंडस्ट्री में लोग हैं, तब तक हमें इसी तरह की प्यारी सी फिल्में देखने को मिलती रहेंगी। फिल्म के प्लस पॉइंट में एन.के. एकंबरम की सिनेमैटोग्राफी और संतोष धयानिधि तथा यवन शंकर राजा का म्यूजिक है, जो दिल को छू जाता है।

READ MORE

Mandala Murders OTT:माइथोलॉजिकल थ्रिलर मंडला मर्डर्स क्या है चरनदासपुर की भविष्यवाणी जाने 25 जलाओ को

No Other Choice Korean Movie: अ बिटर स्वीट लाइफ और कंक्रीट उटोपिया वाले Lee Byung-Hun की अगली फिल्म, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now