पंचायत सीजन 4 के साथ होगी सीजन 5 की भी शूटिंग मेकर्स ने आगामी सीजन के लिए कस ली है कमर

by Anam
panchayat 4

Panchayat season 4 release date: पंचायत के सफल 3 सीजन के बाद अब दर्शकों को चौथे सीजन का बेसबरी से इंतजार है और होना भी चाहिए जिस तरह से 3 सीजन सभी को पसंद आया है

वहीं चौथे सीजन का भी काफी इंतजार है रिपोर्ट के अनुसर आपको बता दे कि पंचायत का सीजन 4 बहुत जल्दी देखने को मिलेगा।

पंचायत सीजन 4 रिलीज की तारीख: 8 मई 2024 को पंचायत सीरीज का सीजन 3 रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने पीछले 2 सीजन की तरह काफी पसंद किया । अब सभी को ये उम्मीद है कि

जल्द ही सीजन 4 भी देखने को मिलेगा।आपको बता दें कि पंचायत सीजन 4 अमेज़न प्राइम पर 2026 में रिलीज हो सकता है, अभी रिलीज डेट कंफर्म नहीं है, लेकिन मेकर्स ने पंचायत सीरीज के चौथे सीजन

Untitled Design 14 1

pic credit: imdb

पर काम शुरू कर दिया है । पंचायत सीरीज़ का पहला सीजन 2020 में आया था वहीं दुसरा सीज़न 2022 और तीसरा सीज़न 2024 में आया उस हिसाब से हर सीज़न में 2 साल का समय लगा है तो

2026 में सीज़न 4 का आना तय है। बता दें कि चौथे सीज़न के कुछ एपिसोड का लेखन कार्य हो चुका है बाकी एपिसोड का अभी बाकी है चौथे सीज़न के प्री प्रोडक्शन का काम मुंबई में ज़ोरो से चल रहा है

बात करें शूटिंग की अक्टूबर 2024 में पंचायत की शूटिंग शुरू हो जाएगी और खबरें ये भी आ रही है कि सीजन 4 की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी।

सीज़न 4 के बाद सीज़न 5 में होगा सीरीज़ का अंत: जैसा की हम पंचायत के 3 सीज़न देख चुके हैं और चौथे सीज़न का इंतज़ार हैं पर क्या चौथे सीज़न में इस सीरीज़ का अंत होगा तो आपको बता दें कि

चौथे सीज़न के बाद पंचायत का सीज़न 5 भी देखने को मिलेगा और हो सकता है पांचवे सीजन में इस सीरीज का अंत कर दिया जाए। मेकर्स ने चौथे सीजन के बाद पांचवे सीजन को बनाने का ऐलान कर

दिया है तो पंचायत के फैन्स के लिए ये एक बड़ी खुश्खबरी है कि अभी उन्हें दो सीजन और देखने को मिलेंगे। और यही नहीं इस बार सीजन 4 के साथ-साथ सीजन 5 की भी शूटिंग की जाएगी।

नये किरदारों से होगा सामना: पंचायत के सभी किरदार काफी मजेदार और दिलचस्प रहेंगे चाहे वो सीजन 1 हो 2 हो या फिर 3 हो वहीं चौथे सीजन में कुछ नया किरदार भी ऐड किये जाएंगे और वो नए

किरदार कौन से होंगे ये तो सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा।पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निर्माता दीपक कुमार मिश्रा ने आगामी सीज़न के लिए कमर कस ली है और दर्शकों को काफी मजा आने वाला है।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now