सचिव और बनराकस के बीच दिखेगी कांटे की टककर, एंटरटेनमेंट होगा दोगुना,Panchayat Season 3 Trailer Review In Hindi

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Panchayat Season 3 Trailer Review In Hindi

Follow Us On

Panchayat Season 3:पंचायत, भारतीय सिनेमा जगत में एक बहुत ही पसंद किया जाने वाला शो जिसके दोनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और यही वजह है कि इसके तीसरे पार्ट का भी इंतज़ार दर्शकों को बेसबरी से है। इस शो का ट्रेलर अब दर्शकों के बीच आचुका है जिसने रिलीज होते ही नए रिकॉर्ड बना दिये है। इस शो का इंतज़ार दर्शकों को बहुत बेचैनी के साथ था जिसमें ट्रेलर ने आकर काफी राहत देने का काम किया है।


आपको बता दे कि इस शो के ट्रेलर की रिलीज डेट 17 मई निर्धारित की गयी थी लेकिन किसी वजह से ट्रेलर को फिक्स डेट से पहले ही रिलीज कर दिया गया है जो फैन्स के लिए काफी खुशी की बात है और उससे जादा खुशी की बात ये है कि ट्रेलर ने यू ट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया है सिर्फ 24 घंटो में इस ट्रेलर ने कई नए रिकॉर्ड बना लिए है। चाहे वो शो के व्यूज के बारे में हो या फिर कोई और मसला।

क्या होने वाली है कहानी –

पंचायत के इस सीजन की कहानी भी पिछले दोनों सीजन से जुड़ी हुई, उसके आगे की कहानी होने वाली है जिसमें आपको पिछले सीजन के ही सब पुराने कलाकार देखने को मिलेंगे। इन कलाकारों में जो सबसे जादा पसंद किया जाने वाला करैक्टर है वो है फुलेरा गाँव में एक सचिव की तरह नियुक्त हो चुके सीधे साधे लडके का जो गाँव के सचिव का किरदार करते हुए दिखने वाले है।इस शो का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था जिसमें सचिव जी को गाँव आकर रहने के दौरान जिन नए नए तरह की परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा था जो गाँव के रहन सहन से बिलकुल अनजान होता है दिखाया गया था और सीजन 2 में दिखाया था कि सचिव जी ने फुलेरा गाँव को छोड़कर जाने की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन अब जो इसका अगला पार्ट है उसमे आपको आगे की कहानी देखने को मिलेगी कि सचिव जी गाँव छोड़कर जाते है या फिर किसी वजह से गाँव के ही होकर रह जायेंगे।

बनराकस और सचिव के बीच चुनावी संघर्ष –

पंचायत के सीजन 3 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस आने वाले पार्ट में सचिव जी और गाँव के ही एक प्रतिद्वंन्दी बनराकस के बीच होने वाले चुनावी संघर्ष को दिखाया गया है और इस चुनाव की गरमा गर्मी में सचिव जी अपने जाने के फैसले को बदल कर गाँव में ही रहने का फैसला कर लेते है।दरअसल इस ट्रांसफर को गाँव की प्रधान मंजू देवी के द्वारा बदलवा दिया गया था मंजू देवी के रोल में पिछले सीजन की ही तरह नीना गुप्ता नज़र आने वाली है।
बनराक्स अचानक एक सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा कर देता है और सचिव जी को इस सीजन में वनराकास सब झमेले में खींचने की कोशिश में लगा हुआ दिखाया गया है।ये पूरा विवाद से भरा दृश्य काफी इंटरटेनिंग होने वाला है क्यूंकि इसमें पुराना डायलॉग,” बिनोद देख रहा है “आपको खूब हसाने वाला है।बनराकस का मंजू देवी के विरोध में चुनाव लड़ना और भी जादा हास्यास्पद परिस्थितियों के साथ देखने को मिलेगा।

प्रधान की गद्दी के लिए वनराकस की ये लड़ाई आखिर कौन जीतेगा?

इस सीजन में ये देखना सबसे जादा इंट्रेस्टिंग होगा की प्रधान की गद्दी पर मंजू देवी ही बनी रहेगी या फिर वनराकस इस लड़ाई को जीत पायेगा।पंचायत के इस सीजन को अमेज़न प्राइम पर 17 मई को रिलीज कर दिया जायेगा दर्शकों के लिए एक बेहतरीन शो के रूप में।

ट्रेलर ने आते ही बनाये नए रिकॉर्ड –

पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर ने यू ट्यूब पर आते ही 24 घंटो के अंदर कई सारे रिकॉडिंग बना दिये है और ये रिकॉर्ड पंचायत सीजन 3 ट्रेलर # नंबर 1 पर चल रहा है इस ट्रेलर को भी इतने ही समय के अंदर सबसे जादा बार सर्च किया गया है और ये ट्रेलर अब तक का सबसे जादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन चुका है और साथ ही सबसे जादा कमेंट भी इस ट्रेलर वाली वीडियो पर हुए है।ऐसे कई रिकॉर्ड सिर्फ ट्रेलर ने बनाये है तो शो के रिलीज होने पर बनेगें और भी कई ऐसे ही बड़े और नए रिकॉर्ड।

Jolly LLB 3 Shooting Will Start Soon, Movie Got A Huge Support

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment