Panchayat Season 3:2 साल बाद दोगुने मज़े के साथ एक बार फिरसे पंचायत लग चुकी है और इस बार दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। जिस तरह पंचायत सीजन 2 का अंत हुआ था तो दर्शकों को उम्मीद कम थी कि इतनी ही मजेदार इसकी अगली कहानी भी होने वाली है लेकिन पंचायत का सीजन 3 दर्शकों की उम्मीद के बिल्कुल विपरीत एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आया है।
इस तपती हुई गर्मी में फुलेरा गांव में लगी हुई पंचायती चुनाव की आग हम सबको हसीं के थपेड़े मार मार कर हसाने के लिए तैयार है। वैसे तो पंचायत के सीजन 3 का इंतजार दर्शकों को पिछले दो सालों से था जो अब खत्म हो चुका है लेकिन पिछला सीजन जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था उससे भी उंचे लेवल का इमोशन, ड्रामा,पॉलिटिक्स, कॉमेडी सब कुछ आपको मिलने वाला है।
उससे भी ज्यादा खुशी की बात दर्शकों के लिए यह है कि जिस तरह पंचायत सीजन 3 ने लोगों को एंटरटेनमेंट के एक अलग लेवल पर पहुंचाया है तो दर्शकों को अब इसके सीजन 4 के लिए भी तैयार रहना होगा जो अपने आप में एक अलग ही लेवल का होने वाला है।
सीजन 2 के अंत में सीजन 3 के आने का पता लग गया था उसी प्रकार सीजन 3 को देखने पर आपको इस बात का संदेश भी दे दिया गया है कि सीजन 4 आना भी पक्का है।
आईए जानते हैं पंचायत सीजन 3 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य की आपको इस शो को क्यों देखना चाहिए, इस बार आपको क्या अलग मिलने वाला है।
पंचायत सीजन 3 की कहानी होने वाली है जीवन के उतार चढाव पर आधारित –
इस शो के सीजन 3 की कहानी देख कर आपको खुद से जुड़ी हुई कहानी महसूस होने वाली है। जिस तरह असल जिंदगी में हमेशा सब कुछ अच्छा नहीं चलता है ठीक उसी प्रकार रियलिटी के साथ जिंदगी के सभी पहलुओं को आप इस शो में देख पाएंगे। कभी खुशी कभी गम शो के कलाकारों की जिंदगी में लगे रहेंगे।
आजकल भारत में लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है और आपको इस शो के शुरुआत में भी पंचायती चुनाव का शोर देखने को मिलेगा उसके साथ ही सचिव जी का फुलेरा गाँव में वापस आना,कहानी को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है। पंचायत सीजन 2 को आप एक कॉमेडी शो की तरह डिफाइन कर सकते है लेकिन सीजन 3 को ऑल राउंडर कहना गलत नहीं होगा जिसमें आपको पॉलिटिक्स, थ्रीलर, सस्पेंस, रोमांस, कॉमेडी, इमोशन्स सब कुछ मिलने वाला है।
पंचायत सीजन 3 के कितने एपिसोड होने वाले है –
इस बार आपको सीजन 3 की पूरी कहानी जानने के लिए पूरे 8 एपिसोड देखने होंगे। एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 40-45 मिनट है तो पूरा सीजन देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से लगभग 6 घंटे का समय निकालना होगा। लेकिन इस सीजन को देखने के बाद आपको टाइम सही जगह स्पेंट करने का एहसास ज़रूर होगा।
2 साल बाद आगे बढ़ेगी कहानी –
पंचायत सीजन 2 के बाद सीजन 3 आने में भले ही दो साल का समय लग गया हो लेकिन जैसे ही इस शो की कहानी शुरू होकर आगे बढ़ेगी तो आप खुद को उससे जुड़ा हुआ पाएंगे और पिछले शो की यादें एक दम ताज़ा हो जाएंगी। आपको ये बिलकुल भी नहीं लगेगा की दो साल के बाद आगे की कहानी देखी जा रही है।पिछले शो से अगर कम्पेयर करेंगे तो ये फैमिली शो तो थोड़ा कम लेकिन पॉलिटिक्स ड्रामा जादा लगने वाला है।
पिछला सीजन विशेष रूप से एक फैमिली पर फोकस करता था लेकिन इस सीजन में आपको पूरा फुलेरा गाँव स्पेशली विधायक जी और उनकी पूरी टीम पर फोकस करता हुआ दिखेगा।
एक लौकी बनेगी जेल ले जाने का करण –
इस बार कहानी इतनी जादा सीरियस होने वाली है की एक लौकी के विवाद में जेल तक का रास्ता देखने को मिलेगा आपको।
शो की स्क्रिप्ट और टैलेंटेड एक्टर्स है शो की जान –
इस शो का न तो बजट बहुत जादा हाई लेवल का है और न ही शो मे कोई बहुत जादा पेड एक्टर है सिर्फ शो की स्क्रिप्ट और टैलेंटेड एक्टर्स के दम पर इस शो को साल का बेस्ट शो बनाया गया है। इस शो को देखने के बाद आप इसको 10 में से 10 स्टार देने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
फिल्म की कास्टिंग, सचिव जी की प्रेम कहानी का अपने प्यार को पाना, विधायक वर्सज सचिव सब कुछ आपको बहुत जादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग लगने वाला है। आप इसे साल का बेस्ट शो बोल सकते है। एक छोटे से गाँव फुलेरा के अंदर इतनी इंगेजिंग कहानी बनाना काबिले तारीफ है।