Pakistani actress Hania Aamir may be out of Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3 film:पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस समय पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है हाल ही में हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म करने की खबर से दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी थी।पर जम्मू कश्मीर में पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए टूरिस्ट पर आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट पैदा कर दी है।जिसका प्रभाव दिलजीत और हानिया के आगामी प्रोजेक्ट पर पढ़ने वाला है।
हानिया अमिर और दिलजीत दोसांझ एक साथ:
हानिया आमिर ने पाकिस्तानी ड्रामा “मेरे हमसफर” और “कभी मै कभी तुम” से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की।साल 2024 में वह दिलजीत दोसांझ से लंदन में एक कॉन्सर्ट मिली थी,वहां दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर बुलाकर उनके लिए गाना ‘लवर’ गाया इस मोमेंट को फैंस ने बहुत पसन्द किया और साथ ही इन दोनों कलाकारों के एक साथ प्रोजेक्ट करने के अटकलें भी लगाए गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म में “सरदार जी 3” में हानिया दिलजीत और नीरू बाजवा के साथ नजर आने वाली थी।इस फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक हो चुकी थी और जल्द ही यह फिल्म पंजाबी भाषा में रिलीज हो सकती थी।
आतंकी हमले का प्रभाव:
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 27 से 28 टूरिस्ट की जान चली गई जिससे पूरा भारत गुस्से में है।इसके बाद से ही लोग पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर नकारात्मक आलोचनाएं करते दिखे साथ ही सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया।जिसका प्रभाव कई कलाकारों पर पढ़ा जिसमें हानिया आमिर भी शामिल है।पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म “अबीर गुलाल” को रिलीज होने में केवल दो हफ्ते थे इस हमले से “अबीर गुलाल” को भारत में बैन कर दिया गया इसी के साथ अब हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 भी विवादों के घेरे में नजर आ रही है।
इस फिल्म की लगभग शूटिंग हो चुकी थी सूत्रों के अनुसार फिल्म के मेकर्स हानिया के सीन को हटाकर किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ दोबारा शूट कर सकते है।इस फिल्म से अगर हानिया आमिर बाहर होती है तो उन्हें भारी नुकसान होगा।
फैंस में छिड़ी बहस:
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है।हानिया आमिर जो सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत के दर्शकों के दिलों पर भी राज करती है तो उनके फैंस इस खबर से नाराज होते नजर आ रहे है।एक यूजर ने लिखा “जिन्होंने हमला किया उनका दोष अलग है लेकिन बेकसूर कलाकारों को क्यों सजा?”वहीं कुछ फैंस ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए इस फैसले का समर्थन किया।
READ MORE
द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर की हुई मृत्यु,परिवार ने दावा किया कि हत्या है