Sardaar ji 3:दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हो सकती है बाहर

Pakistani actress Hania Aamir may be out of Diljit Dosanjh's Sardaar Ji 3 film

Pakistani actress Hania Aamir may be out of Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3 film:पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस समय पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है हाल ही में हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म करने की खबर से दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी थी।पर जम्मू कश्मीर में पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए टूरिस्ट पर आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट पैदा कर दी है।जिसका प्रभाव दिलजीत और हानिया के आगामी प्रोजेक्ट पर पढ़ने वाला है।

हानिया अमिर और दिलजीत दोसांझ एक साथ:

हानिया आमिर ने पाकिस्तानी ड्रामा “मेरे हमसफर” और “कभी मै कभी तुम” से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की।साल 2024 में वह दिलजीत दोसांझ से लंदन में एक कॉन्सर्ट मिली थी,वहां दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर बुलाकर उनके लिए गाना ‘लवर’ गाया इस मोमेंट को फैंस ने बहुत पसन्द किया और साथ ही इन दोनों कलाकारों के एक साथ प्रोजेक्ट करने के अटकलें भी लगाए गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म में “सरदार जी 3” में हानिया दिलजीत और नीरू बाजवा के साथ नजर आने वाली थी।इस फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक हो चुकी थी और जल्द ही यह फिल्म पंजाबी भाषा में रिलीज हो सकती थी।

आतंकी हमले का प्रभाव:

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 27 से 28 टूरिस्ट की जान चली गई जिससे पूरा भारत गुस्से में है।इसके बाद से ही लोग पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर नकारात्मक आलोचनाएं करते दिखे साथ ही सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया।जिसका प्रभाव कई कलाकारों पर पढ़ा जिसमें हानिया आमिर भी शामिल है।पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म “अबीर गुलाल” को रिलीज होने में केवल दो हफ्ते थे इस हमले से “अबीर गुलाल” को भारत में बैन कर दिया गया इसी के साथ अब हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 भी विवादों के घेरे में नजर आ रही है।

इस फिल्म की लगभग शूटिंग हो चुकी थी सूत्रों के अनुसार फिल्म के मेकर्स हानिया के सीन को हटाकर किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ दोबारा शूट कर सकते है।इस फिल्म से अगर हानिया आमिर बाहर होती है तो उन्हें भारी नुकसान होगा।

फैंस में छिड़ी बहस:

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है।हानिया आमिर जो सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत के दर्शकों के दिलों पर भी राज करती है तो उनके फैंस इस खबर से नाराज होते नजर आ रहे है।एक यूजर ने लिखा “जिन्होंने हमला किया उनका दोष अलग है लेकिन बेकसूर कलाकारों को क्यों सजा?”वहीं कुछ फैंस ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए इस फैसले का समर्थन किया।

READ MORE

द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर की हुई मृत्यु,परिवार ने दावा किया कि हत्या है

Rate this post

Authors

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now