Pad gaye pange movie review in hindi:फिल्म ‘पड़ गए पंगे‘ जो कि आज 30 अगस्त को सिनेमा हॉल में दस्तक दे चुकी है इसके जोनर की बात करें तो कॉमेडी है जिसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं मूवी में दिखाए गए कलाकारों की लाइफ में कितनी उथल-पुथल होगी।
कहानी की बात करें तो यह 2 लोगों की जिंदगी पर बेस्ड है। हालाकि इसे देखने पर आपको जॉन अब्राहम की नो स्मोकिंग फिल्म जैसी वाइब भी फील हो सकती है। फिल्म पूरी तरह मनोरंजन से लबरेज है जिसके कारण यह दर्शकों को निराश नहीं करेगी।
कास्ट-राजेश शर्मा, समर्पण सिंह,राजपाल यादव,राजेश सिंह,वर्षा रेखाते।
डायरेक्टर- संतोष कुमार।
कहानी-
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मुख्ता दो लोगों की जिंदगी पर फोकस करती है जैसे: शास्त्री जी (राजेश शर्मा),आयुष शर्मा (समर्पण सिंह) हालाकि फिल्म में ‘जहाज सिंह’ राजपाल यादव को भी अच्छा रोल दिया गया है जिनके हर एक सीन में आप खूब हसेंगे,फिल्म में कॉमेडी का डबल तड़का लगाने के लिए यू ट्यूबर राजेश सिंह यादव भी छोटे से रोल में दिखाई देते है।
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है आयुष शर्मा से जो कि पेशे से एक इन्वेस्टिंग बैंकर है और हाल ही में इनकी शादी भी होने वाली होती है लेकिन यह सब होने से पहले उन्हें यह पता लगता है कि उन्हें कैंसर है जिससे वह बहुत भारी मेंटल ट्रॉमा में चले जाते हैं
pic credit instagram
और अपनी लाइफ को खत्म करने का यानी सुसाइड करने का सोचते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक स्कूल टीचर शास्त्री जी की कहानी भी आयुष शर्मा से मिलती जुलती होती है कैंसर डिटेक्ट होने के बाद यह दोनों एक ही अस्पताल में जाते हैं जिससे कि इन दोनों की जान पहचान हो जाती है
और यह दोनों सभी प्रॉब्लम से निपटने का एक सॉल्यूशन निकालते हैं जिसमें वह दोनों सुसाइड करने का प्लान बनाते हैं। हालांकि बाद में इनका हर एक सुसाइड प्लान फेल हो जाता है जिससे परेशान होकर यह दोनों सुसाइड करने का प्लान कैंसिल करके अपना इलाज करवाने का सोचते हैं और एक बड़े अस्पताल में जाते हैं।
क्या इन दोनों की जान बच सकेगी और कहानी में क्या-क्या नए ट्विस्ट एंड आएंगे या सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की आज सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है
खामियां-
फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका बिल्कुल भी प्रमोशन नहीं किया जो कि फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा नेगेटिव पॉइंट है। कुछ सीन्स में यह फिल्म लो बजट फील होती है हालाकि ऐसे सीन्स बहुत कम मात्रा में हैं।
क्यों देखें यह फिल्म-
अगर आप स्त्री 2 की भूतिया पँती देख चुके हैं और अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में से भी मजा नहीं ले पाए तो आप इस फिल्म पड़ गए पंगे को जरूर देखें फिर चाहे बात उम्दा स्टोरी राइटिंग की हो या फिर राजपाल यादव की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की यह फिल्म आपको किसी भी तरह से डिसप्वाइंट नहीं करेगी फिल्म में राजेश शर्मा ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है कुल मिलाकर वीकेंड पर या आपके लिए एक पैसा वसूल कॉमेडी फ़िल्म है इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी एडल्ट सीन नहीं है।
अगर भगवान है तो बचा लेंगे नेटफ्लिक्स की ये हॉरर फिल्म हार्ट बीट बढाने वाली है