Paatal Lok season 2 trailer breakdown:आज शुक्रवार 3 जनवरी 2025 की दोपहर 12:00 बजे, अमेजॉन प्राइम वीडियो की बेहद चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2‘ के ट्रेलर को लांच कर दिया गया। जिसके मुख्य किरदार में इस बार भी हमें ‘जयदीप अहलावत’ देखने को मिलेंगे।
पाताल लोक फ्रेंचाइजी के फेमस होने का कारण इसका यूनीक कॉन्सेप्ट है जिसका इस्तेमाल इससे पहले किसी भी वेब सीरीज में नहीं किया गया। शो की कास्ट के ज्यादा दमदार ना होने से भी इसकी साख पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। अब इसे जयदीप अहलावत की दमदार एक्टिंग कहें या फिर इसकी कहानी, सभी मायनों में यह शो अव्वल दर्जे पर ही रहेगा। आईए जानते हैं क्या होगी पाताल लोक सीज़न 2 की कहानी और रिलीज डेट।
Paatal Lok 2 Teaser: Jaideep Ahlawat Is Back And How https://t.co/yeMJjvWmh5 pic.twitter.com/92HHxtOeht
— NDTV Movies (@moviesndtv) January 3, 2025
सीजन 2 की पहली झलक-
भले ही यह पाताल लोक सीजन 2 के ट्रेलर के नाम से रिलीज किया गया हो, पर फिर भी यह ट्रेलर नहीं बल्कि सिर्फ एक प्रमोशनल वीडियो जैसा है। जिसमें जयदीप किसी अपार्टमेंट की लिफ्ट के भीतर कहानी सुनाते हुए नजर आते हैं। उस कहानी में मौजूद आदमी एक कीड़े को मार देता है।
जोकि उसके बिस्तर में था, इसके बाद वह आदमी गांव का हीरो बन जाता है। लेकिन एक कीड़े को मारने से क्या होता है,”उसे क्या लगा एक कीड़े को मार दिया तो क्या खेल खत्म, ऐसा थोड़ी ना होता है पाताल लोक में” जिसके बाद वह लिफ्ट तेजी से नीचे गिरने लगती है और पाताल लोक पहुंच जाती है।
पाताल लोक सीज़न 2 रिलीज डेट और दिन-
प्राइम वीडियो की नई और रोमांचक वेब सीरीज को आप इसी महीने 17 जनवरी दिन शुक्रवार 2025 को देख सकेंगे। जैसे कि प्राइम वीडियो अपनी हर सीरीज के सभी एपिसोड्स को एक साथ लाइव कर देता है। इसे देखते हुए इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा सकती है की सीरीज के सभी एपिसोड 17 जनवरी को ही रिलीज कर दिए जाएंगे।
क्या थी पाताल लोक सीज़न 1 की कहानी-
शो ‘पाताल लोक की पहली कड़ी को आज से 4 साल पहले यानी ’15 मई सन 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया” था। इसके पहले सीजन में हमें 8 एपिसोड देखने को मिले, जिनमें हर एक की लेंथ 40 से 45 मिनट थी।
शो पूरी तरह से 18 साल से ज्यादा की उम्र वाली ऑडियंस के लिए ही बनाया गया था जिसमें खूब सारी गालियों के साथ साथ एडल्ट सीन भी मौजूद थे। जिसमें पुलिस द्वारा ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया जाता है जो कहीं ना कहीं किसी न किसी जुर्म से जुड़े हुए हैं साथ ही इन चारों लोगो का आपस में कनेक्शन भी है ।
जिससे यह लोग साफ इनकार करते हैं। हालांकि इन चारों का मास्टरमाइंड ‘विशाल त्यागी’ है जिसका पसंदीदा वेपन है हथोड़ा जिससे अब तक यह तकरीबन 45 लोगों की जान ले चुका है। जिसकी इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर ‘हाथीराम’ जयदीप एहलावत करते हैं। क्योंकि वह अच्छे से जानते हैं, यह चारों हत्यारे देश को नुकसान पहुंचाने का एक बड़ा प्लान बना रहे हैं।
READ MORE
Gunaah 2 Episode 9:अभिमन्यु के प्यार में तारा हुई दीवानी,कैसे पूरा होगा इंतकाम?
All we imagine as light review:थोड़ी सी स्लो लेकिन ये फिल्म आपकी हर एक्सपेक्टेशन करेगी पूरी
लाजवाब