Outside:ज़ोंबी आतंक के बीच फसी ‘फ्रांसिस’ फैमिली,कैसी है यह पहली ‘फिलीपीनी’ ज़ोंबी फिल्म?

outside movie review netflix

outside movie review netflix:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर आज 18 अक्टूबर को एक नई ‘फिलीपीनी’ जोंबी फिल्म हिंदी में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘आउटसाइड’ है। मूवी का जोनर फिजिकोलॉजिकल और जोंबी है।

जिसकी लेंथ तकरीबन 2 घंटा 22 मिनट की है। फिल्म का डायरेक्शन ‘कार्लो लेडेसमा’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले 2011 में आई फिल्म टनल का निर्देशन किया था। आउटसाइड फिल्म की स्टोरी फ्रांसिस फैमिली की है, जोकि जोंबी अपोकेलिप्स से भाग रहे हैं।

कहानी-

मूवी की स्टोरी एक छोटे से गांव से शुरू होती है जिसमें ‘फ्रांसिस’ (सिड लुसेरो) और उसकी वाइफ ‘इरिस’ (ब्यूटी गोंजाले) और दो बच्चे ‘जोश’ (मार्को मासा)और ‘लुकस’ (एडेन टायलर पाटडू) शामिल है। यह सभी अपने शहर में फैले जोंबी आतंक से बचकर अपने दादा दादी के घर गांव में आते हैं।

क्योंकि फ्रांसिस को यह लगता था, की दुनिया में फैला हुआ यह ‘जोंबी अपोकेलिप्स’ उसके गांव में नहीं होगा। लेकिन इन सभी के यहां पर आने के बाद, कहानी पूरी तरह से उल्टी हो जाती है। जिसमें सबसे पहले फ्रांसिस के माता-पिता जोंबी बन चुके थे। और इस गांव में भी जोंबी आतंक फैल चुका है।

जिसे देखते हुए या फैमिली उत्तर दिशा की ओर जाने का निर्णय लेती है। जहां पर फ्रांसिस के दोस्त सुरक्षित हैं। यह सब सुनकर फ्रांसिस फैमिली उत्तर की ओर बढ़ती है जिसमें खूब सारे खतरनाक ज़ोंबी और हॉरर एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकी नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

outside movie review netflix

PIC CREDIT IMDB

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी फीकी है जिसे देखने में बिल्कुल भी मज़ा नहीं आता, और कई बार आप कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि आप कोई नार्मल फिल्म देख रहे हैं या जोंबी हॉरर फिल्म। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी काफी सुस्त है, जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी थ्रिल महसूस नहीं होता। कैमरा एंगल्स ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है, जिसका दोष सिर्फ इस फिल्म के मेकर्स को ही दिया जाना चाहिए,”क्योंकि सभी कलाकारों ने बढ़िया एक्टिंग की है।

खामियां-

फिल्म की सबसे बड़ी ख़ामि इसकी लंबाई है जिसे एडिटिंग के दौरान लाज़िम कम किया जा सकता था। जिसके कारण इसकी कहानी आपको कई बार बोरियत महसूस कर सकती है। फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमी, इसमें दिखाए गए सभी ज़ोंबी इवेंट्स का काफी कम मात्रा में होना।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप जोंबी फिल्में देखने के शौकीन है, और रेसिडेंट इविल जैसी फ़िल्में आपको रोमांचित महसूस करते हैं। तो आप इस फिल्म को कंसीडर कर सकते हैं, हालांकि इस फिल्म में बाकी ज़ोंबी फिल्मों के मुकाबले काफी कम जोंबी हॉरर एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।

जिसके कारण आप इस फिल्म को देख कर थोड़ा नाखुश महसूस कर सकते है। मूवी से ज्यादा उम्मीदें ना रखकर,इसे वन टाइम वॉच किया जा सकता है। बात करें इसकी न्यूडिटी रेटिंग की तो फिल्म में किसी पर भी प्रकार का कोई एडल्ट सीन नहीं दिखाया गया है, हालांकि इसमें कुछ ऑकवर्ड सीनस हैं। जिनके कारण मेरा सुझाव है कि आप इस फिल्म को फैमिली के साथ ना ही देखे तो बेहतर होगा।

अरशी खान द्वारा लिखा गया रिव्यु

Out Side Review In Hindi:क्या फार्म हॉउस ज़ोंबीज से बचा पायेगा, फ्रांसिस के परिवार को, जानने के लिए देखें ये फिल्म

फिलिपिनो लैंग्वेज की एक फिल्म Out Side जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी में 17 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया है।फिल्म की कहानी हॉरर थ्रीलर से भरी हुई है।जिसमें आपको जॉम्बिज से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी।जहाँ एक परिवार खुद को इस ज़ोंबीज से बचाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

ये फिल्म आपको एक अलग तरह का थ्रीलिंग एक्सपीरियंस कराने वाली है।फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक है कारलो लेडेसमा, मुख्य कलाकारों में आपको सिड लुसेरो,ब्यूटी गोंज़ालेज़,मारको मासा,एडन टायलर पाटडू, जेम्स ब्लैंको,एनचोग डी,जोयेल टोरे आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत में आपको एक परिवार दिखाया जायेगा जो जॉम्बिज के खतरे से परेशान है और किसी भी हालत में इस जानलेवा जॉम्बिज से खुद को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है।

परिवार का मुखिया फ्रांसिस (सिड लुसेंरो) अपनी पत्नि अइरिस (ब्यूटी गोंज़ालेज़) और बेटे जोश और लुकास (मारको मका और एडन टायलर पाटडू) को हर हालत में ज़ोंबीज से बचाना है जिसके लिए इस परिवार को एक सुझाव आता है जो उनके पिता के पैतृक फार्म हॉउस में जाकर रहना है ।

लेकिन कहानी और भी ज्यादा थ्रीलिंग तब हो जाती है जब इन जॉम्बिज की पहुंच उस फार्म हॉउस तक पहुंच जाती है और इस पूरे परिवार के आगे खुद की जान को बचाना एक बड़ी चुनौती हो जाती है।किस तरह ये परिवार इस सिचुएशन में सर्वाइव करेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म की कहानी में जिस तरह के थ्रीलिंग और मार काट वाले सीन्स दिखाए गए है साथ ही ज़ोंबीज के द्वारा जो हॉरिफाइंग सीन्स क्रिएट किये गए है वो आपको पूरी तरह से हिला कर रख देंगे। हॉरर का एक अलग लेवल आप इस फिल्म के द्वारा एक्सपीरियंस करेंगे।

हॉरर थ्रीलर के साथ एक फैमिली कन्फलिंक्ट वाली कहानी –

फिल्म की कहानी में आपको डर के साथ साथ फ्रांसिस के करैक्टर के द्वारा फिल्म में एक अलग तरह का सनकीपन देखने को मिलेगा, क्यूंकि ये बंदा हर हाल में अपने परिवार को इस जॉम्बिज नाम की आफत से सुरक्षित रखना चाहता है जिसकी वजह से हर कोशिश करना चाहता है।अब ये परिवार किस तरह से इस खतरे से बचेगा और क्या इनकी मदद के लिए कोइ आएगा? ये सब जानने की चाहत इस फिल्म को काफी इंट्रेस्टिंग बनाती है।

ज़ोंबीज का नया रूप –

आपने पहले भी कई ज़ोंबीज वाली फ़िल्में देखो होगी लेकिन इस हॉरर थ्रीलर ससपेंस फिल्म में जिस तरह जॉम्बिज़ को इनोवेट करके दिखाया गया है जिनकी आंखे काली और ज़ुबान का रंग भी बिलकुल अलग कुछ कला काला सा दिखाया गया है जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है।

निष्कर्ष : अगर आप भूत प्रेत के अलावा ज़ोंबीज का नया एक्सपीरियंस लेना चाहते है जिसमें आपको एक अलग लेवल का दिल दहलाने वाला डर देखने को मिले तो आप इस फिल्म को देख सकते है। इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 22 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

18 अक्टूबर 2024 में आने वाली फिल्में और वेब सीरीज”15 Upcoming Web Series 18 October 2024

Rate this post

Authors

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment