Outer Range Review:आउटर रेंज का सीजन 2 के हिंदी वर्जन को जून में प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया था। प्राइम विडिओ पर इसका सीजन 2 हिंदी में आया पर सीजन 1 हिंदी में नहीं रिलीज़ किया गया था अब फाइनली आउटर रेंज के पार्ट वन को हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।आउटर रेंज के सीजन वन को 15 अप्रेल 2022 को रिलीज़ किया गया था।अब इसके फैन्स को दो साल बाद हिंदी में देखने को मिल जायेगा।
अब हमें इसका सीजन वन और सीजन टू दोनों ही शो हिंदी में देखने को मिल जायेगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इसका तीसरा पार्ट हमे देखने को नहीं मिलने वाला है ये आउटर रेंज के फैन के लिये थोड़ी निराश करने वाली खबर हो सकती है।
कहानी
इसकी कहानी में जॉर्ज के करेक्टर की जर्नी को दिखाया गया है। जॉर्ज अमेरिका में अपनी फैमिली के साथ रह रहे होते है। इनके पडोसी के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद बना हुआ है ठीक वैसे ही जैसे हमारे इंडिया में ज़ादा तर पड़ोसियों में ये सब कुछ देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी उस टाइम एक मोड़ ले लेती है जब एक दिन अचानक से जॉर्ज की जमीन में एक मिस्टीरियस बड़ा सा छेद हो जाता है जिसे आप एक बड़ा होल भी कह सकते है।
अब ये अनोखा मिस्ट्री से भरा हुआ छेद कहा से आया है इसकी हिस्ट्री क्या है क्या ये टाइम ट्रेवल से जुड़ा हुआ है और ये जॉर्ज की जमीन पर ही क्यों आया है ये सब जानने के लिए इस सीरीज का जो कॉन्सेप्ट है और कॉन्सेप्ट को जिस तरह से एक्ज़ीक्यूट किया गया है जो हमें मिस्ट्री देखने को मिलती है वो बहुत ही अच्छी है । अगर आप एक साइंस फिक्शन मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म देखने के शौक़ीन है तो ये सीरीज आपको अपने पहले एपिसोड से ही जोड़ कर रख देती है।
जिस तरह से इसकी कहानी आगे की तरफ बढ़ती जाती है हम इस सीरीज की दुनिया में डूबते चले जाते है। फिल्म की मिस्ट्री बहुत ज़ादा एंगेजिंग है। शो का बीजीएम और वीएफएक्स बहुत ही शानदार है। इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया गया है बहुत सी बाते अभी भी पूरी तरह से क्लियर नहीं की गयी है। अगर इसका सीजन 3 नहीं रिलीज़ होता है तो हमें शो की कुछ बाते शायद हमेशा के लिए न पता चल सके। उस होल को लेकर आपको जो सस्पेंस देखने को मिलेगा जो मिस्ट्री देखने को मिलेगी शो के बहुत से सीक्रेट इन सब को देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है।
एम एक्स प्लेयर पर डोम शो और डार्क सीरीज अगर आपने देखी होगी तो इन फिल्मो से इस सीरीज में बहुत सी समानताये मिलती जुलती दिखाई पड़ती है।शो की प्रोडक्शन वैलु एक्टर परफॉर्मेंस वो सब कुछ बहुत बढ़िया है। बस शो की एक ही प्रॉब्लम है के सीजन वन और सीजन टू में इसकी मिस्ट्री को पूरी तरह से सॉल्व नहीं किया गया है।
अब अगर इसका सीजन 3 नहीं आएगा तो बेकार ही रहेगा आपका ये फिल्म देखना क्यों के शो के बहुत से सीक्रेट तो अभी हमें पता ही नहीं चल पाए है।बस फिल्म थोड़ी स्लो है बहुत जल्दी जल्दी फिल्म में सीन डायलोग चलते हुए नहीं दिखाई देने वाले है शो देखते समय आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा।फिल्म की हिंदी डबिंग की बात करे तो वो बहुत अच्छी है पर इसको आप अपनी फैमिली के साथ मत देखना क्युकी शो में कुछ एडल्ट सीन है।
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में