Our Golden Days Next Episode Release: जानने के लिए कहानी क्या लेगी नया मोड़, देखिए अगला एपिसोड

Our Golden Days Next Episode Release

केबीएस 2 ओरिजिनल, कोरियन लैंग्वेज में बना शो जिसका प्रीमियर 9 अगस्त 2025 को किया गया था। कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा के जॉनर में एक बेस्ट शो है। शो के टोटल 50 एपिसोड होने वाले हैं जिसका लास्ट एपिसोड 25 जनवरी 2026 को रिलीज़ किया जाएगा। हर हफ्ते दो एपिसोड रिलीज़ किए जाते हैं जिसके अकॉर्डिंग 17 अगस्त को शो का चौथा एपिसोड देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं क्या नया मोड़ लेगा शो।

Our Golden Days के अगले एपिसोड में जंग इल वू और जंग इन सन के बीच एक नई मुलाकात के लिए तैयार हो जाइए। शो की कहानी हमें बताती है कि हर किसी के जीवन में एक बार उसका स्वर्णिम समय ज़रूर आता है चाहे वो वर्तमान में हो, अतीत में हो या आने वाले भविष्य में हो।

अब तक की कहानी:

Our Golden Days नाम के शो में जी यून ओह (जंग इन सन) को दिखाया गया है जो लंबे समय से ली जी ह्युक (जंग इल वू) से प्यार करती थी। उसने अपने प्यार का इज़हार कर दिया है लेकिन उसके इस प्रस्ताव को जी ह्युक ने बहुत ही आसानी से ठुकरा दिया। क्योंकि वह अपनी पर्सनल लाइफ में पूरी तरह से डिस्टर्ब था। अपने पिता और नौकरी की वजह से जीवन के कठिन दिनों से गुजर रहा है। अगले एपिसोड में दिखाया गया था कि जी ह्युक के चक्कर में फंसी यून ओह अभी भी अपना ध्यान काम पर केंद्रित नहीं कर पा रही है जिसके बाद दोनों के बीच तकरार पैदा हो जाती है और जी ह्युक के द्वारा यून ओह की भावनाओं को काफी ठेस पहुँचती है।

क्या होगी आने वाले एपिसोड की कहानी:

शो के अपकमिंग एपिसोड में जी ह्युक अपने द्वारा किए गए यून ओह के प्रति रूखे व्यवहार से परेशान है। जब यून ओह बीमारी के बाद काम पर लौटती है तो जी ह्युक उससे मिलने जाता है।

दोनों एक साथ टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद दोनों के बीच थोड़ी सी दूरी भी नज़र आती है। यून ओह के चेहरे के पीछे छुपी उदासी को जी ह्युक समझ नहीं पाता है लेकिन फिर भी इस बात का अंदाज़ा उसे है कि यून ओह अंदर से कुछ टूटी हुई नज़र आ रही है।

दोनों का रिश्ता आगे क्या नया मोड़ लेगा, क्या दूरियाँ होंगी खत्म या और ज़्यादा बढ़ेंगी, जानने के लिए देखें अगला एपिसोड जो वेव और Viki के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

READ MORE

My Daughter Is a Zombie: F1 को दी मात, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानिए कैसे

इन 3 हॉरर सीरीज को देखकर रातों की नींद उड़ जाएगी क्या आप तैयार हैं?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories