केबीएस ओरिजिनल न्यू कोरियन ड्रामा “Our Golden Days K Drama” जानिए क्यों ये अपकमिंग शो है मस्ट वॉचजिसका प्रीमियर 9 अगस्त 2025 को किया जाएगा, हाल ही में शो की कुछ नई तस्वीरें साझा की गई हैं जो इस बात को पूरी तरह से जस्टिफाई करती हैं कि यह शो मस्ट वॉच की कैटेगरी का शो है जिसे आपको एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए।
कहानी की मुख्य स्टोरीलाइन
शो की कहानी मुख्य रूप से जिस स्टोरी लाइन पर बेस्ड है वह हमें दिखाती है कि हर किसी के जीवन में अपना एक स्वर्णिम काल होता है चाहे वह बीत चुका हो या वर्तमान में चल रहा हो या आने वाला हो लेकिन पूरे जीवन काल में एक बार हर व्यक्ति अपने गोल्डन डेज़ का सामना जरूर करता है लेकिन कहानी इस बात की पड़ताल के साथ आगे बढ़ती है कि लोग जीवन के उन सार्थक पलों का सामना कैसे करते हैं और उन पर कैसे विचार करते हैं।
#JungIlWoo, #JungInSun, #YoonHyunMin, And More Explore Love, Friendship, And Family Bonds In "#OurGoldenDays"https://t.co/niJphWhvQt pic.twitter.com/NJWJkAd1Du
— Soompi (@soompi) August 9, 2025
जारी तस्वीरों की डिटेल्स
जारी की गई तस्वीरों में मुख्य भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकार अपनी विविध आकर्षक और कथानक को प्रस्तुत करते हैं। पहली तस्वीर में ली जी ह्युक (जंग इल वू) और जी यून ओह (जंग इन सन) देखने को मिलेंगे, दोनों के बीच की केमिस्ट्री आकर्षण का केंद्र है जिस तरह से दोनों एक दूसरे का सामना करते हैं और मिलकर भगोड़े धोखेबाज़ को पकड़ने के लिए काम करते हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में पार्क सुंग जे (यून ह्यून मिन) यून ओह को प्यार भरी निगाहों से देखती है। यह तस्वीर पूरी तरह से दिखाती है कि आने वाले शो में तीनों पात्रों के बीच संभावित प्रेम त्रिकोण देखने को मिलेगा जिसकी वजह से दोस्ती और रोमांस के बीच की रेखाएं धुंधली होती हुई नज़र आ रही हैं।
वहीं अगर बात करें आखिरी तस्वीर की तो ली सांग चुल (चुन हो जिन) का एक उदासी से भरा हुआ चित्र देखने को मिल रहा है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक सेवानिवृत्त परसन हैं जिनका यह समय कुछ मीठा तो कुछ कड़वा है क्योंकि उनका पूरा परिवार उनके सेवानिवृत्त होने का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा है लेकिन उनके खुद के चेहरे पर इस बात की उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब वह पूरी तरह से अपनी सेवा से निवृत्त हो चुके हैं।
अगर आपको भी इस तरह का कॉमेडी रोमांस फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तो यह शो आपको 9 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 50 एपिसोड हैं, हर हफ्ते सैटरडे और संडे को 2 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम एक घंटा 20 मिनट का है।
शो की कहानी मुख्य रूप से जिस स्टोरी लाइन पर बेस्ड है वह हमें दिखाती है कि हर किसी के जीवन में अपना एक स्वर्णिम काल होता है चाहे वह बीत चुका हो या वर्तमान में चल रहा हो या आने वाला हो लेकिन पूरे जीवन काल में एक बार हर व्यक्ति अपने गोल्डन डेज़ का सामना जरूर करता है लेकिन कहानी इस बात की पड़ताल के साथ आगे बढ़ती है कि लोग जीवन के उन सार्थक पलों का सामना कैसे करते हैं और उन पर कैसे विचार करते हैं।
जारी की गई तस्वीरों में मुख्य भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकार अपनी विविध आकर्षक और कथानक को प्रस्तुत करते हैं। पहली तस्वीर में ली जी ह्युक (जंग इल वू) और जी यून ओह (जंग इन सन) देखने को मिलेंगे, दोनों के बीच की केमिस्ट्री आकर्षण का केंद्र है जिस तरह से दोनों एक दूसरे का सामना करते हैं और मिलकर भगोड़े धोखेबाज़ को पकड़ने के लिए काम करते हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में पार्क सुंग जे (यून ह्यून मिन) यून ओह को प्यार भरी निगाहों से देखती है। यह तस्वीर पूरी तरह से दिखाती है कि आने वाले शो में तीनों पात्रों के बीच संभावित प्रेम त्रिकोण देखने को मिलेगा जिसकी वजह से दोस्ती और रोमांस के बीच की रेखाएं धुंधली होती हुई नज़र आ रही हैं।
वहीं अगर बात करें आखिरी तस्वीर की तो ली सांग चुल (चुन हो जिन) का एक उदासी से भरा हुआ चित्र देखने को मिल रहा है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक सेवानिवृत्त परसन हैं जिनका यह समय कुछ मीठा तो कुछ कड़वा है क्योंकि उनका पूरा परिवार उनके सेवानिवृत्त होने का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा है लेकिन उनके खुद के चेहरे पर इस बात की उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब वह पूरी तरह से अपनी सेवा से निवृत्त हो चुके हैं।
अगर आपको भी इस तरह का कॉमेडी रोमांस फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तो यह शो आपको 9 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 50 एपिसोड हैं, हर हफ्ते सैटरडे और संडे को 2 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम एक घंटा 20 मिनट का है।
READ MORE
War 2 Cameo: वॉर 2 में जासूसों का धमाकेदार कैमियो: फैन्स के लिए खुशखबरी!