मलयालम सिनेमा का कोर्ट रूम ड्रामा जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला जिसे शॉर्ट में जेएसके भी पुकारा जाता है यह फिल्म 17 जुलाई 2025 को केरल में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। निर्देशक प्रवीण नारायण की इस फिल्म में सुरेश गोपी एक वकील के किरदार में नजर आते हैं। इनके साथ ही फिल्म में कुछ अन्य कलाकार जैसे श्रुति रामचंद्रन, असगर अली, दिव्या पिल्लई, माधव सुरेश भी दिखाई देंगे।
अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है जिसका हिंदी दर्शकों में खासकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला फिल्म को प्रीमियर किया जाना है।
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला ओटीटी प्लेटफॉर्म
Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जब से अपना लोगो में बदलाव किया है, तब से एक के बाद एक बेहतरीन और शानदार वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्में भी यहां देखने को मिल रही हैं। जहां पहले ज्यादातर हमें Sony LIV पर मलयालम फिल्में हिंदी डबिंग के साथ दिखाई देती थीं वहीं अब Zee5 भी मलयालम फिल्मों को हिंदी डबिंग के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बना चुका है। जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला को Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।

जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला रिलीज डेट
इस फिल्म को Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त से मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा। जहां हमें कोर्ट की अच्छी सिनेमैटोग्राफी के साथ कुछ शानदार सीन देखने को मिलेंगे। कुछ क्रिटिक्स ने इसे अच्छी फिल्म बताया तो वहीं कुछ ने कहा कि कहानी अपने संदेश को दिखाने में नाकामयाब रही है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो इस फिल्म को देखकर ही पता लगेगा।
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी एक आईटी प्रोफेशनल जानकी नाम की लड़की की है जो बेंगलुरु में जॉब करती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब जानकी छुट्टी में अपने गांव के लिए रवाना होती है और इसी बीच इसके साथ कुछ ऐसी घटना घटित होती है जिस वजह से इसे इंसाफ मांगने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। लेकिन वहां इसके सामने खड़ा है डेविड नाम का वकील जो इसे इंसाफ पाने में बाधा पैदा करता है। तो क्या अब जानकी को इंसाफ मिल पाता है या नहीं यही सब इस कहानी में देखने को मिलेगा।
इस फिल्म से निर्देशक को जितनी उम्मीद थी यह वैसा बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करती नहीं दिखाई दी क्योंकि इस तरह की कहानी पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखी जा चुकी है। कहानी में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिलता। अगर आप भी इस तरह के कोर्ट रूम ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त से हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध होगी।
READ MORE
detective ujjwalan:बूगीमैन का रहस्य डिटेक्टिव उज्ज्वलन की इस थ्रिलर कहानी में क्या है खास?







