सरजमीन ओटीटी रिलीज डेट एंड टाइम

Published: Tue Jul, 2025 6:06 PM IST
sarzameen where to watch

Follow Us On

इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म नादानियां के बाद अब दोबारा से ओटीटी पर नजर आने वाले हैं अपनी एक नई फिल्म सरजमीन के साथ फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और दर्शक गूगल पर सर्च करने लगे हैं वेयर टू वॉच सर जमीन इस फिल्म का निर्देशन बमन ईरानी के बेटे क्योजी ईरानी कर रहे है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काजोल इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे आईए जानते हैं यूजर के द्वारा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड वेयर टू वॉच सरजमीन के बारे में ।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सर जमीन

केके मेनन की सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 की अपार सफलता के बाद जिओ हॉटस्टार इस हफ्ते एक बार फिर से दमदार कंटेंट लेकर आने वाला है जहां साउथ से लेकर नॉर्थ तक के कलाकार देखने को मिलेंगे जिसमें सबसे बड़ा नाम है पृथ्वीराज सुकुमारन का और उनके साथ फीमेल लीड में काजोल देखने को मिलेगी ।

सरजमीन जिसे जिओ हॉटस्टार पर 25 जुलाई से स्ट्रीम कर दिया जाएगा यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर तमिल तेलुगू हिंदी में उपलब्ध होगी। पृथ्वीराज सुकुमारन यहां पर एक सैन्य अधिकारी विजय मेनन के रूप में तो वही इब्राहिम अली खान आतंकवादी हैदर के रूप में देखे जायेगे।

सरजमीन ओटीटी रिलीज टाइम

फिल्म “सर जमीन” को जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई, 2025 से रिलीज किया जाएगा। 24 जुलाई, 2025 की मध्यरात्रि 12:00 बजे जैसे ही 25 जुलाई शुरू होगी, यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हो जाएगी।

क्या होने वाला है इस फिल्म में खास

धर्मा प्रोडक्शन यानी कि करण जौहर के द्वारा बनाई जा रही सरजमीन के बारे में करण ने आज से 1 साल पहले ही बता दिया था ऐसा माना जाता था कि नादानियां से पहले इब्राहिम अली खान की सर जमीन ओटीटी पर रिलीज होगी पर ऐसा न हो सका यह फिल्म देशभक्ति के साथ-साथ एक्शन थ्रिलर ड्रामा होने वाली है अब करण जौहर की फिल्म हो और ड्रामा देखने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता।

ट्रेलर आते ही पृथ्वीराज सुकुमारन काजोल इब्राहिम अली खान ने अपने प्रभावी लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया ट्रेलर में पृथ्वीराज जंगल में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं काजोल पृथ्वीराज की पत्नी के रूप में देखने को मिलेगी काजोल का किरदार मिस्टीरियस है ट्रेलर में काजोल का एक डायलॉग है कि बहुत बड़ी गलती कर दी तुमने मैंने पहले भी कहा था की सरजमी की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है।

विलेन के रूप में दिखाई देने वाले इब्राहिम ने अपने लुक से लोगों को सम्मोहित कर लिया है। इब्राहिम अली खान की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां तो कुछ खास कमाल करती दिखाई नहीं दी थी अब देखना यह है कि सर जमीन में उनकी परफॉर्मेंस किस तरह की रहती है ।

READ MORE

Ott Release This Week: जानिए 22 से 27 जुलाई तक रोंठ, द डोर, गैंगलैंड और द रेड एंवलप के साथ और कौन सी फिल्मे होंगी ओटीटी पर रिलीज़

maargan movie कब और कहा देखे ओटीटी पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read