शातार
शातार पंजाबी फिल्म है, जिसे पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। फिल्म में हमें दिव्या दत्ता के साथ मुकुल देव और समीक्षा भटनागर नज़र आए थे। अब इस पंजाबी फिल्म शातार की ओटीटी डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। इस फिल्म को 17 अक्टूबर से चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
शाहकोट
शाहकोट जो कि सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, इस फिल्म में हमें गुरु रंधावा, ईशा तलवार, राज बब्बर के साथ और भी पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार नज़र आ रहे हैं। शाहकोट का निर्देशन किया है राजीव ढींगरा ने।
शाहकोट के ओटीटी राइट्स केबल वन के पास सुरक्षित हैं और ये फिल्म इसी ओटीटी नेटवर्क पर रिलीज़ होने वाली है। कब तक इसे केबल वन वाले रिलीज़ करेंगे, इस बारे में हमें अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।
कैसी है शाहकोट
ये गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म है। ये एक रोमांटिक फिल्म है, फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है। इसकी कहानी में बॉर्डर पार की लव स्टोरी को दिखाया गया है। ये इकबाल सिंह की जर्नी को फॉलो करती है, इकबाल को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है।
शाहकोट बहुत सारे सियासी मतभेदों को बुलाकर इन दोनों के प्यार को अच्छे से दर्शाती है। गुरु रंधावा की एक्टिंग नॉर्मल है, शायद वो इसलिए कि ये उनकी पहली फिल्म थी। शाहकोट को बैन करने की भी मांग की गई थी, पर ये एक अच्छी फिल्म है, जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
निगाह मर्दा आई वे
निगाह मर्दा आई वे पंजाबी रोमांटिक फिल्म है, जो कि रिलीज़ की गई थी 17 मार्च 2023 को और अभी तक इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है। इस फिल्म में हमें गुरनाम भुल्लर और सरगुन मेहता मेन लीड में नज़र आए थे।
फिल्म को रूपिंदर इंद्रजीत ने ही लिखा था और इन्होंने ही इसका डायरेक्शन किया है। लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया, और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया।
अब “निगाह मर्दा आई वे” फिल्म का टीवी प्रीमियर होने जा रहा है, 27 अक्टूबर से ज़ी पंजाबी टीवी चैनल पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की स्टोरी
हरमनदीप सिंह और स्कारलेट संधू, दोनों का दिल टूटा हुआ है। हरमनदीप सिंह को एक लड़की ने धोखा दिया होता है, वहीं स्कारलेट संधू को एक लड़के ने। अब ये दोनों अपने-अपने प्रेमियों से बदला लेने के लिए निकलते हैं।
पर इन दोनों की मुलाकात आपस में एक-दूसरे से हो जाती है। अब आगे क्या होता है, क्या ये दोनों बदला ले पाते हैं या फिर आपस में ही प्यार कर बैठते हैं, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इसकी कहानी बहुत हल्की-फुल्की स्वीट तरह से लिखी गई है। गुरनाम भुल्लर, रूपिंदर इंद्रजीत, स्कारलेट संधू, इन तीनों की जोड़ी पहले भी नज़र आ चुकी है, सुर्खी बिंदी नाम की एक पंजाबी फिल्म में।


