Other Side Of The Box short moive:जरा सोचिये के एक रात आपका दोस्त अचानक से आपके लिये गिफ्ट लेकर आजाता है। जब आप इस गिफ्ट को खेलते है तब उसमे कुछ नहीं निकलता वो डिब्बा बिलकुल खाली होता है।
जैसे ही आप अपने दोस्त की तरफ देखते है,वो वहा से आपको सॉरी बोल कर भाग जाता है।आखिर ये सब चल क्या रहा है आपको सोचने पर मजबूर कर देता है।
pic credit imdb
अब आप सोचते हो बॉक्स तो खाली निकला “कोई नहीं” ये खाली बॉक्स सामान रखने के काम आएगा। पर जैसे ही आप इसमें कोई चीज़ डालते है वो बॉक्स उसे निगल लेता है। तब आपको पता चलता है के इस बॉक्स के अंदर की दुनिया हमारी दुनिया से थोड़ी अलग है।
इन सब चीज़ो का पता लगाने के लिए के आखिर ये सब हो क्या रहा है आप उस बॉक्स के साथ मिले कार्ड को खोल कर पढ़ना शुरू करते है।
pic credit imdb
उस कार्ड में लिखा होता है
“ये बॉक्स तब तक आप को कुछ नहीं करेगा जब तक आप इसे देखते रहेगे। पर एक बात का ध्यान रहे के आप कुछ भी कर रहे हो ये बॉक्स आपके सामने ही रहना चाहियें”
इतना पढ़ने के बाद जब आप की निगाहें इस बॉक्स पर दोबारा जाती है तब उस बॉक्स में से एक चेहरा निकलता हुआ दिखायी देता है। ये सब देख आप अंदर से बहुत डर जाते है और तुरंत आप अपने उस दोस्त को फोन करते है।
पर अब आपका वो दोस्त आपका फोन पिक नहीं करता। फिर आप और आप की वाईफ ये सलाह करते है के हम दोनों इस बॉक्स की तरफ नहीं देखेंगे। अब दोबारा जब आप लोग इस बॉक्स की तरफ देखते हो तब वो आदमी उस बॉक्स से थोड़ा और बाहर निकल चुकता है। अब वो आदमी बॉक्स के किनारे को अपनी उंगलियों से पकड़े होता है।
pic credit imdb
Other Side Of The Box (बॉक्स का दूसरा पहलू)
ये फिलिप्स और टैग की एक शानदार शार्ट फिल्म है। इस शार्ट फिल्म के जरिये हमें डराने की कोशिश में फिलिप्स और टैग कुछ हद तक सफल रहे है। 15 मिनट की ये शार्ट हॉरर फिल्म आपके दिमाग पर एक अलग तरह का प्रभाव छोड़ती नज़र आती है।
imdb पर इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग दी गयी है।फिल्म देखते समय आपके मन में एक विचार तो जरूर आने वाला है के ये सब कैसे और क्यों हो रहा है। अगर आप इस तरह की किसी स्तिथि में फस जायें तो क्या करेंगे ये सब जानने के लिए ,इस शार्ट फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।