Oops Ab Kya Review:बच्चों की अदला बदली की मज़ेदार कहानी, श्वेता प्रसाद और अभय महाजन जिओहॉटस्टार पर एक साथ।

oops ab kya

Oops Ab Kya web series review in hindi:90s के समय आने वाली फिल्मों में एक कॉन्सेप्ट अधिकतर दिखाई देता था, जिसमें कहानी की शुरुआत में दो बच्चों की अदला बदली हो जाती थी। पर क्या हो जब बच्चों की अदला बदली उनके पैदा होने से पहले ही हो जाए। ठीक इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी वेब सीरीज “उप्स अब क्या” को आज 20 फरवरी 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफार्म ‘जिओहॉटस्टार‘ पर रिलीज कर दिया गया है।

जिसके भीतर हमें टोटल 8 एपिसोड्स देखने को मिलते हैं, जिनमें से हर एक की लेंथ 38 से 44 मिनट के अंदर है। सीरीज की कहानी मुख्य तौर से यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसमें लड़कियों की उन चीजों के बारे में बात की गई है जिन्हें आमतौर पर डिस्कस नहीं किया जाता। आइये जानते हैं, क्या है उप्स अब क्या सीरीज की कहानी और करते हैं इसका डिटेल रिव्यू।

स्टोरी:

सीरीज की कहानी शुरू होती है ‘रूही जानी’ (श्वेता बसु प्रसाद) से जिन्होंने होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की और प्रेजेंट टाइम में वह ड्यूटी मैनेजर का काम संभालती हैं। बचपन से ही रूही अपनी नानी के घर में रहती है,जिनमें रूही की मां ‘पाखी जानी’ जोकि पेशे से एक वेडिंग कोरियोग्राफर हैं, और रूही की नानी ‘सुभद्रा नानी’ (अपरा मेहता) शामिल हैं।

अब क्योंकि बचपन से ही रूही अपनी नानी के साथ रही है जिस कारण उसके जीवन पर सुभद्रा नानी का काफी प्रभाव है। बचपन में रूही को उसकी नानी द्वारा काफी ज्ञान दिया गया था जिसमें,शादी से पहले कुछ गलत ना करने की भी बात शामिल थी। जिसे रूही बड़े होकर भी बखूबी फॉलो करती है। भले ही ‘ओमकार जाधव’ (अभय महाजन) नाम का पुलिस ऑफिसर बॉयफ्रेंड रूही की जिंदगी में एंट्री ले चुका है, पर वह अपनी नानी की सीख को आज भी अपने ज़हन में समाए हुए हैं।

पर कहानी में मुख्य ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब साउथ मुंबई के अमीर ज़ादे मॉडल “समर प्रताप सिंह” (आशिम गुलाटी) की एंट्री होती है, जो हालही में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उभर कर बच निकले हैं। समर और उनकी वाइफ “अलीशा” (एमी ऐला) दोनों ही गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास जाते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रूही भी इसी डॉक्टर “रोशनी” के पास ट्रीटमेंट के लिए आती है।

पर कुछ निजी कारणों के चलते डॉक्टर रोशनी, दिमागी टेंशन से जूझ रही होती हैं। जिसके चलते डॉक्टर रोशनी रूही और समर के यूटीआई टेस्ट और इनसेमिनेशन टेस्ट की अदला बदली कर देती है। सरल शब्दों में कहें तो इस टेस्ट के दौरान समर का स्पर्म रूही के गर्भ में धोखे से ट्रांसप्लांट हो जाता है। इसके बाद कहानी में खूबसारी कॉमेडी और हैवी ड्रामा देखने को मिलता है। जिसे और अधिक जानने के लिए आपको देखनी होगी वेब सीरीज ऊप्स अब क्या।

सीरीज के तकनीकी पहलू:

उप्स अब क्या‘ का डायरेक्शन ‘देवात्मा मंडल’ और ‘प्रेम मिस्त्री’ ने किया है जो इससे पहले कैंपस डायरीज नाम का शो डायरेक्ट कर चुके हैं। और जिस तरह से कैंपस डायरीज काफी सफल रहा, ठीक उसी प्रकार का जादू उप्स अब क्या है में भी देखने को मिलता है। सीरीज की सिनेमैटोग्राफी हो या फिर पंच लाइंस सभी चीजें काफी कारगर साबित होती हैं।

सीरीज की कमियां:

भले ही उप्स अब क्या में टोटल सिर्फ आठ एपिसोड को ही रखा गया है। पर जिस तरह से हर एक की लेंथ है वह देखने में थोड़ी ज्यादा फील होती है, हालांकि यह कमी उतनी ज्यादा भी नहीं जो आपको बोर करे।

सीरीज के पॉजिटिव पॉइंट्स:

जिस तरह से इसके पहले एपिसोड में लाइन बाई लाइन सीरीज में मौजूद सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराया जाता है वह काफी बढ़िया है जिससे आने वाली कहानी में जितने भी किरदार दिखाई देते हैं उनसे आप अच्छे से कनेक्ट कर पाते हैं।

वेब सीरीज उप्स अब क्या,एक काफी गंभीर मुद्दे पर भी बात करती हुई दिखाई देती है,जिसे आम तौर पर डिस्कस नहीं किया जाता। पर यह मुद्दा फिर भी काफी इंपोर्टेंट है जो लड़कियों के आने वाले फ्यूचर को काफी प्रभावित भी कर सकता है। “सीधे शब्दों में कहें तो नानी द्वारा गुल्लक का एग्जांपल देकर इनडायरेक्टली यौन शिक्षा के बारे में बताया गया है।

बुलेट प्वाइंट:

साल 2015 में आया टीवीऍफ़ प्रोडक्शंस का शो ‘टीवीऍफ़ पिचर्स’ जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली थी और यह हिट भी साबित रहा था। जिसके मुख्य कलाकारों के साथ-साथ एक सहायक कलाकार ‘मंडल’ को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया,जिनका नाम “अभय महाजन” है। काफी लंबे समय के बाद अभय “उप्स अब क्या” में नजर आ रहे हैं। साथ ही सीरीज में ‘जावेद जाफरी’ के कैमियो रोल को भी रखा गया है जोकी मात्र गेस्ट अपीयरेंस है।

निष्कर्ष:
अगर आपको ड्रामा कॉमेडी और रॉमकॉम का मिक्स डोज चाहिए, तब आप जिओहॉटस्टार की यह नई वेब सीरीज ‘उप्स अब क्या’ को जरूर देखें। क्योंकि जिस तरह इसकी कहानी को लिखा गया और स्क्रीन पर उतारा गया है, वह देखने में काफी लुभावना है। जिसे आप लगातार देखते ही चले जाएंगे, क्योंकि इसकी कहानी स्टार्ट टू एंड तक पूरी तरह से इंगेज करके रखती है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3.5 ⭐ ⭐ ⭐ ✨

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment