One Piece Season 2 First Look Review:वन पीस सीज़न 2 का इंतज़ार बहुत से लोग कर रहे हैं और सोच रहे होंगे कि कुछ तो इसके बारे में पता लगे। तो उन सभी लोगों के लिए खुशी की बात ये है कि इसका पहला लुक निकलकर आ गया है। जैसा इसका सीज़न 1 का ट्रेलर आया था, उससे भी बड़े-बड़े क्रिएचर वन पीस सीज़न 2 में दिखाई देंगे। एक बढ़िया बात ये भी निकलकर आई है कि अब इसके मेकर सीज़न 3 पर भी काम शुरू करने वाले हैं। वन पीस सीज़न 2 अभी रिलीज़ नहीं किया जाना है, इसे रिलीज़ किया जाएगा 2026 में।
Attention, Straw Hats! Here's your first look at ONE PIECE: INTO THE GRAND LINE.
— Netflix (@netflix) August 10, 2025
Season 2 coming 2026. Season 3 production setting sail soon. pic.twitter.com/KPg36LnnPk
कैसा है पहला लुक सीज़न 2 का
सीज़न 2 के पहले लुक को देखकर तो अच्छा ही लग रहा है, जिसे देखकर पता लगता है कि सीरीज़ के अंदर चलने वाला पोस्ट प्रोडक्शन का काम अच्छे ढंग से किया जा रहा है। सीज़न 2 में एक कैरेक्टर ऐसा भी देखने को मिलता है जो अपने मुँह में दो सिगार लिए होता है। यह कैरेक्टर ऐनिमे में काफी बार देखने को मिल चुका है उस किरदार से काफी हद तक यह कैरेक्टर मिलता-जुलता है। साथ ही टीज़र में जिस तरह से मॉन्स्टर से हीरो को लड़ते हुए दिखाया गया है वो देखने में भी काफी मज़ेदार है।

PIC CREDIT X
प्रोडक्शन
पहले की तुलना में इस बार प्रोडक्शन पर काफी पैसा खर्च किया गया है, जो कि टीज़र देखने के बाद समझ आता है। जब इसका सीज़न 1 रिलीज़ किया गया था, तब वह देश और दुनिया के साथ भारत में भी खूब पसंद किया गया। इस ऐनिमे के दुनिया भर में फैन हैं और लोग इसके दीवाने हैं। दीवानगी इसलिए भी है कि यह दोस्ती, सपनों, और हिम्मत की कहानी को दर्शाता है। समुद्र, जादू, और एक्शन इसे दिलचस्प बनाने का काम करते हैं। VFX और CGI पर तेज़ी से काम किया जा रहा है, जो इस छोटे से पहले लुक को देखकर पता लगता है।

निष्कर्ष
वन पीस सीज़न 2 का पहला टीज़र जिस तरह से निकलकर आया है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह सीरीज़ 2026 में जल्द ही देखने को मिलने वाली है। आधिकारिक तौर पर तो ये नहीं बताया गया कि इसे मेकर कब रिलीज़ करेंगे, पर अनुमान यही है कि अगले साल मिड तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है। सीज़न 2 में लफी और इसके दोस्त मिलकर रोमांच को बढ़ाने का काम करेंगे। नई-नई जगहें देखने को मिलेंगी और नए-नए दोस्त भी नज़र आएंगे। इस बार की कहानी मज़ेदार और भावुक होने वाली है।
READ MORE
Dear X Upcoming K Drama: कोरियन ड्रामा जिसे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा रिलीज़