Boogie Nights से Licorice Pizza जैसी अच्छी अच्छी फिल्में देने वाले अमेरिका के सुपरसिद्ध निर्देशक पॉल थॉमस एंडरसन की एक नई एक्शन थ्रिलर सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी गयी है ये फिल्म प्रेरित है “Vineland” नामक उपन्यास से जिसे लिखा है थॉमस पिन्चन ने किसी भी अमेरिकन फिल्म को हिंदी के दर्शक उस समय देखना पसंद करते हैं जब इसकी हिंदी डबिंग की गयी हो पर दुर्भाग्यवश One Battle After Another को सिर्फ अंग्रेज़ी में ही रिलीज़ किया गया है यहां मुख्य कलाकारों में डिकैप्रियो सीन पेन टेयाना टेलर बेनिसियो डेल टोरो जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं आइये जानते हैं इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 8.5 की रेटिंग क्यों दी गयी है
कहानी
क्रिटिक्स को “One Battle After Another” फिल्म कुछ ज़्यादा ही पसंद आयी है टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे 4/5 स्टार दिये हैं The Guardian ने 5/5 स्टार की रेटिंग दी ऐसे ही सभी बड़े क्रिटिक्स की ओर से इसे बढ़िया रेटिंग मिली है रेटिंग मिलने की वजह ये है कि फिल्म के अंदर ब्लैक कैरेक्टर को स्ट्रांग और LGBTQ को भी दिखाया गया है ऐसा असल ज़िंदगी में अक्सर देखा जाता है कि कोई फिल्म अगर क्रिटिक्स को पसंद आयी है वो ज़रूरी नहीं कि दर्शकों को भी पसंद आये लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनकी पत्नी बहुत सारे बम ब्लास्ट करते हैं इन बम ब्लास्ट करने की वजह ये है कि यह लोग रिवॉल्यूशनरी ग्रुप का हिस्सा हैं जो मौजूदा सामाजिक राजनीतिक आर्थिक या सांस्कृतिक व्यवस्था को बदलने के लिए सक्रिय रूप से काम करता है जैसा कि हमने अभी हाल ही में नेपाल के जेन जी प्रोटेस्ट में देखा है इन दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ गलतफहमी होने की वजह से इन्हें अलग होना पड़ता है लियोनार्डो डिकैप्रियो अपनी छोटी बेटी को लेकर अलग रहने लगता है पर अतीत उनका पीछा नहीं छोड़ता समय बीत गया है पर पास्ट में किये गए काम अक्सर प्रेजेंट में हमारे सामने आते हैं ऐसा ही कुछ लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी होता है कहानी का ट्विस्ट ये है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो की बेटी खतरे में है वह किडनैप हो चुकी है जिसके पीछे हो सकता है मौजूदा सरकार का हाथ हो क्योंकि पास्ट में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इस सरकार की बहुत सी प्रॉपर्टी का नुकसान किया है

पॉज़िटिव और नेगेटिव पॉइंट
जब से इसका ट्रेलर आया है फिल्म देखने की उत्सुकता दर्शकों में तब से ही बन गयी थी ट्रेलर देखकर साफ पता लग रहा था कि कहानी में क्या दिखाया जाने वाला है मुझे पता था कि यहां एक सिम्पल कहानी को कुछ अलग तरह से पेश किया जायेगा इस तरह की कहानी बहुत सी किताबों और फिल्मों में पहले भी देखी जा चुकी है जहां लोग रिबेलियन ग्रुप का हिस्सा होते हैं इसके बाद उन्हें परेशानियां झेलना पड़ती हैं मेकर न जाने क्यों इसी तरह की कहानियों पर ज़्यादा फोकस करते हैं जहां एक बाप किसी ग्रुप का हिस्सा होता है ग्रुप को छोड़ने के बाद जब वह एक अच्छी ज़िंदगी बिता रहा होता है तब उसके बच्चे को किडनैप कर लिया जाता है अब उसे अपने बच्चे को छुड़ाना है फिल्म के अंदर जितना थ्रिल होना चाहिए था उतना नहीं है न ही एक्शन है मेरे हिसाब से इस फिल्म को एक एवरेज कैटेगरी में रखा जा सकता है न तो ये बहुत अच्छी और न ही खराब फिल्म है एक आम दर्शक फिल्म को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए देखना पसंद करता है संभवतः 30% ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें डिटेलिंग से मतलब होता होगा लियोनार्डो डिकैप्रियो की इस फिल्म में जितनी जान थी मनोरंजन को परोसने में यह उस तरह से आम दर्शकों को खुश नहीं कर पाती लियोनार्डो डिकैप्रियो और सभी सपोर्टिंग कलाकारों ने बढ़िया परफॉर्म किया है जो बिल्कुल रियल एक्सपीरियंस देने वाला है
निष्कर्ष
जिन दर्शकों को मसाला इंटरटेनमेंट देखने का शौक है उनके लिए यहां ऐसा कुछ भी नहीं है पर वहीं जिन्हें ऑस्कर लेवल की फिल्में देखना अच्छा लगता है जहां आर्ट और रियलिस्टिक वे में चीज़ों को पेश किया गया हो उन्हें यहां बहुत मज़ा आने वाला है मुझे आर्ट और ऑस्कर लेवल की फिल्में देखना पसंद है तो मुझे ये फिल्म अच्छी लगी जिन्हें KGF पुष्पा सलार जैसी फिल्मों को पसंद करने वाली जनता को शायद यह पसंद न आये स्लो मोड में चलने वाली इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग
READ MORE