बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भले ही आज कल ज्यादा फिल्में न करती हो पर अपने समय में उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में की है। उनकी मासूमियत और भोलेपन के आज भी फैंस दीवाने है। कैटरीना ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्म की है सलमान खान और कैटरीना कैफ को फैंस रियल लाइफ़ में भी एक साथ देखना चाहते थे उनके 42वे जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
सलमान खान के साथ डेटिंग की अफवाहें
कैटरीना कैफ और सलमान खान का रिश्ता बी टाऊन का सबसे चर्चित रिश्ता था, दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते थे हालांकि इस रिश्ते की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में की है। साल 2005 में कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ मैने प्यार क्यों किया में काम किया इस फिल्म में सुष्मिता सेन और सोहेल खान भी मौजूद थे इसके अलावा दोनों ने साल 2007 में पार्टनर,साल 2008 में युवराज,एक था टाइगर , टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

अक्षय कुमार संग खूब सजी जोड़ी
सलमान खान के अलावा कैटरीना की सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ है। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मिलकर कॉमेडी से लेकर रोमांटिक फिल्मों तक काम किया है। साल 2006 में हमको दीवाना कर गए फिल्म से अक्षय और कैटरीना की जोड़ी की शुरुआत हुई हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी इसके बाद दोनों एक साथ साल 2007 में नमस्ते लन्दन में दिखाई दिए इस फिल्म को दर्शकों से खूब सराहना मिली और फिल्म की कहानी और गानों ने फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार वेलकम, सिंह इस किन,दे दना दन ,तीस मार खान और सूर्यवंशी में एक साथ नज़र आए। पर्दे पर इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
विक्की कौशल संग की शादी
कैटरीना कैफ की डेटिंग की अफवाहें सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक रही पर उन्होंने साल 2021 में अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी कर के इन सब अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया। वह अपने पति के साथ काफी खुश है और शादी के बाद भी फिल्मों में सक्रिय है उनकी आगामी फिल्म फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित “जी ले ज़रा” है जिसमें वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ नज़र आएंगी।
READ MORE
Badass Ravi Kumar: 5 महीने बाद भी ओटीटी पर क्यों नहीं ?
Fear 8.2 आईएमडीबी रेटिंग पानी वाली अब प्राइम वीडियो पर हिंदी में
Dheeraj Kumar Died: मशहूर अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का हुआ निधन, मंगलवार को ली आखरी सांस