Dhanush Birthday: साउथ अभिनेता धनुष आज कल अपनी आगामी फिल्म इडली कढ़ाई को लेकर काफी चर्चाओं में है दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। 28 जुलाई को धनुष अपना 42व जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन से एक दिन पहले धनुष अपने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा देने वाले है आइए जानते है क्या वह तोहफा।
जन्मदिन से पहले फैंस को देंगे तोहफा:
साउथ अभिनेता धनुष जिन्होंने अपने अभिनय और संगीत से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया और लोकप्रियता हासिल की। आज कल वह अपनी आगामी फिल्म “इडली कढ़ाई” पर जमकर काम कर रहे है। आज 27 जुलाई को धनुष अपने फैंस को एक तोहफा देने वाले है उनकी फिल्म इडली कढ़ाई का पहला सिंगल 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा यह एक रोमांटिक ट्रैक है।
इस गाने को धनुष ने अपनी सुरीली आवाज दी है साथ में श्वेता मोहन ने उनका साथ दिया है। गाने को कंपोज करने की जिम्मेदारी जी वी प्रकाश ने ली है। गाने की खास बात यह है कि इस गाने के बोल धनुष ने खुद लिखे है। फैंस इस तोहफे के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
क्या है इडली कढ़ाई:
इडली कढ़ाई धनुष की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म है जो एक तमिल फिल्म है इससे पहले वह पॉवर पाण्डी, पट्टास और नाने वर्णुवेन का निर्देशन कर चुके है। साथ ही वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है।
रोमांटिक ड्रामा इडली कढ़ाई की कहानी एक साधारण इडली बेचने वाले पर आधारित है जिसका किरदार धनुष निभा रहे है। इस फिल्म में प्यार,इमोशंस और सामाजिक बंधन का मिश्रण है।
फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था जिसे देशको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की खासियत यह है कि धनुष इस फिल्म में निर्देशन ,लेखन,गायन और अभिनय कर रहे है इसमें कोई दो राय नहीं की वह एक मल्टीटैलेंटेड स्टार है।
कब होगी रिलीज़:
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन पर काम चल रहा है, यह फिल्म तमिल सिनेमा के लिए एक ट्रीट साबित हो सकती है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
200 मिलियन वॉच टाइम पाने वाली प्राइम वीडियो की इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन हिंदी में इस ओटीटी पर रेंटल बेस पर
Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया