Dhanush Birthday 2025: जन्मदिन के मौके पर धनुष देंगे इडली कढ़ाई को लेकर फैंस को एक बड़ा तोहफा

By Anam
Published: Sun Jul, 2025 12:09 PM IST
Dhanush Birthday 2025

Follow Us On

साउथ अभिनेता धनुष आज कल अपनी आगामी फिल्म इडली कढ़ाई को लेकर काफी चर्चाओं में है दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। 28 जुलाई को धनुष अपना 42व जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन से एक दिन पहले धनुष अपने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा देने वाले है आइए जानते है क्या वह तोहफा।

जन्मदिन से पहले फैंस को देंगे तोहफा:

साउथ अभिनेता धनुष जिन्होंने अपने अभिनय और संगीत से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया और लोकप्रियता हासिल की। आज कल वह अपनी आगामी फिल्म “इडली कढ़ाई” पर जमकर काम कर रहे है। आज 27 जुलाई को धनुष अपने फैंस को एक तोहफा देने वाले है उनकी फिल्म इडली कढ़ाई का पहला सिंगल 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा यह एक रोमांटिक ट्रैक है।

इस गाने को धनुष ने अपनी सुरीली आवाज दी है साथ में श्वेता मोहन ने उनका साथ दिया है। गाने को कंपोज करने की जिम्मेदारी जी वी प्रकाश ने ली है। गाने की खास बात यह है कि इस गाने के बोल धनुष ने खुद लिखे है। फैंस इस तोहफे के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

क्या है इडली कढ़ाई:

इडली कढ़ाई धनुष की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म है जो एक तमिल फिल्म है इससे पहले वह पॉवर पाण्डी, पट्टास और नाने वर्णुवेन का निर्देशन कर चुके है। साथ ही वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है।

रोमांटिक ड्रामा इडली कढ़ाई की कहानी एक साधारण इडली बेचने वाले पर आधारित है जिसका किरदार धनुष निभा रहे है। इस फिल्म में प्यार,इमोशंस और सामाजिक बंधन का मिश्रण है।

फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था जिसे देशको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की खासियत यह है कि धनुष इस फिल्म में निर्देशन ,लेखन,गायन और अभिनय कर रहे है इसमें कोई दो राय नहीं की वह एक मल्टीटैलेंटेड स्टार है।

कब होगी रिलीज़:

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन पर काम चल रहा है, यह फिल्म तमिल सिनेमा के लिए एक ट्रीट साबित हो सकती है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

200 मिलियन वॉच टाइम पाने वाली प्राइम वीडियो की इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन हिंदी में इस ओटीटी पर रेंटल बेस पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read