मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह 3 जुलाई 2025 को अपना 41व जन्मदिन मनाने जा रही है। भारती सिंह एक मशहूर कॉमेडियन और टीवी पर्सनैलिटी है जिनके चुटकुलों से घर घर में हंसी की गूंज होती है। आज भारती सिंह सफलता के जिस मुकाम पर है यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे भारती के जीवन के कुछ पहलुओं के बारे में।
भारती के बचपन में हुई पिता की मृत्यु :
भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था उनके परिवार में उनकी मां और दो भाई बहन है। भारती जब 2 साल की थी तो उनके पिता की मृत्यु हो गई और घर की सारी जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ गई। उनकी मां ने बच्चों को पालने के लिए कम्बल फैक्ट्री में काम करने के अलावा घर घर में काम किया और काफी संघर्ष किया। भारती सिंह को पिस्टल शूटिंग का शोक था उन्होंने इन खेलो में कई गोल्डन मेडल भी जीते पर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह इसमें आगे कुछ न कर पाई।

रिश्तेदारों के ताने और मोटापे का बना मजाक:
भारती का स्कूल टाइम से ही मोटापे को लेकर मजाक बनता था कभी कभी वह इतना परेशान हो जाती थी कि अकेले में खूब रोती थी। जब बड़े होकर भारती ने कॉमेडी करने का फैसला लिया तब उनके आस पड़ोस और रिश्तेदारों ने खूब आलोचना की इसके बावजूद वह डटी रही क्योंकि उन्हें अपने घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करना था। एक वक्त आया जब उन्होंने अपनी इस कमी को ताकत बना लिया।
भारती सिंह का कॉमेडी करियर:
भारती सिंह ने अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी पर उनकी लाइफ का टर्निग प्वाइंट तब आया जब उन्हें साल 2008 में “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में हिस्सा लेने का मौका मिला जहां से उन्हें लल्ली के नाम से घर घर में पहचान मिली और इस शो में उन्होंने सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया।
Bharti Singh Welcomes lord Ganesha in Full Josh 😍❤️#bhartisingh #ganeshchaturthi #paparazzi #Trending pic.twitter.com/w5TYh21woT
— The Filmy Charcha (@thefilmycharcha) September 19, 2023
इसके बाद भारती सिंह ने “कॉमेडी सर्कस” शो में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया वह कॉमेडी सर्कस के कई सीजंस में नजर आई जिसमें कॉमेडी सर्कस के सुपर स्टार,जुबली कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी सर्कस के महाबली आदि शामिल है। इसके अलावा वह कपिल शर्मा शो में भी कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी करती नज़र आई है। हाल ही में वह “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट” में होस्ट के रूप में कॉमेडी का तड़का लगाती नज़र आ रही है।
अन्य रियलिटी शो:
भारती सिंह ने न केवल कॉमेडी शोज किए है बल्कि वह कई अन्य रियलिटी शोज में अपने अलग अलग टैलेंट का प्रदर्शन करती नज़र आई है। इन्होंने साल 2012 में “झलक दिखला जा” डांसिंग शो के 5वे सीजन में हिस्सा लिया जहां उनकी कॉमेडी के साथ डांस भी देखने को मिला इसके बाद वह साल 2017 में “नच बलिए सीजन 8” में अपने पति हर्ष लिम्बचिया के साथ स्टेज पर थिरकती नज़र आई।
साल 2019 में “खतरों के खिलाड़ी सीजन 9” में शामिल हुई इस बार वह डांस और कॉमेडी नहीं बल्कि खतरनाक स्टंट करती दिखी। साथ ही वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है जिसमें रॉकी और रानी की कहानी और खिलाड़ी 786 जैसी फिल्में शामिल है।
READ MORE
बीटीएस भारत टूर: सुपरहिट गाने, धमाकेदार डांस और अनोखे सरप्राइज का जलवा