Rahul Bose Birthday 2025 : बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने कुछ ही फिल्में की पर इनके अभिनय की गहराई को देख दर्शकों ने इनकी सराहना की। इसी के साथ राहुल बोस मल्टीटैलेंटेड है वह और भी हुनर रखते है। इनका जन्म 27 जुलाई 1967 में हुआ था। वह इस बार अपना 58व जन्मदिन मनाने जा रहे है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से।
मल्टीटैलेंटेड है राहुल बोस:
राहुल बोस सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि वह एक स्क्रिप्ट राइटर,डायरेक्टर और सामाजिककर्ता भी है। वह स्पोर्ट में भी काफी अच्छे है इसी के साथ राहुल ने लगभग 10 साल तक लगातार रग्बी खेला है। वह एक बेहतरीन रग्बी खिलाड़ी है साथ ही उन्हें क्रिकेट खेलने का भी काफी शोक था,
जिसके चलते उन्होंने सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट सीखा था। राहुल को रग्बी से इतना लगाव था कि उन्होंने 8 साल तक एशियाई संघ रग्बी चैंपियनशिप में भाग लिया। राहुल बोस ने फिल्म पूर्णना को निर्देशन भी दिया था।
फिल्मों का सफर:
राहुल बोस ने ‘द परफैक्ट मर्डर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। स्पोर्ट में अच्छे होने के साथ साथ राहुल अभिनय में भी काफी अच्छे थे वह बचपन से एक्टिंग का शोक रखते थे। राहुल ने साल 2006 में फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट’ में मलिका शेरावत के साथ काम किया जिसमें इनके अभिनय को पसंद किया गया।
वह साल 2008 में ‘मान गए मुगले आजम’ में एक बार फिर से मालिका शेरावत के साथ नजर आए यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इसी साल वह फिल्म ‘शौर्या’ में मेजर राठौर की भूमिका में नज़र आए। राहुल बोस ने कोंकणा सेन शर्मा के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ में काम किया,
जिसमें वह एक फोटोग्राफर की भूमिका में थे इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था। इसके अलावा राहुल ने दिल कबड्डी, चमेली,दिल धड़कने दो, फ़ायर्ड और द जैपनीज वाइफ जेसी फिल्मों में काम किया है।
बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाया जादू:
राहुल बोस उन अभिनेताओं में से है जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि तेलुगु और बंगाली सिनेमा में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है। उनकी बंगाली फिल्मों में मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, अनुरणन, कालपुरुष और अंतहीन है। वहीं उनकी तेलुगु फिल्मों में विश्वरूपम,विश्वरूपम 2, भैरथी रंगाल और आमरन शामिल है।
READ MORE
Su From So Movie Review: ‘सु फ्रॉम सो’ हॉरर कॉमेडी का मजेदार सफर
Peacemaker Season 2 Release: पीसमेकर सीजन 2 कन्फर्म ओटीटी रिलीज़ डेट
Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया