Shweta Tripathi Birtday 2025: कालकूट की पारुल चतुर्वेदी(श्वेता त्रिपाठी) के 40वे जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ रोचक बाते

by Anam
HAPPY BIRTHDAY 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी का जन्म 6 जुलाई 1985 में हुआ था। मिर्जापुर से गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता के किरदार से जानी जाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपने दबंग स्टाइल से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। श्वेता एक वकील बनना चाहती थी पर किस्मत उन्हें फिल्मी जगत में ले आई उनके 40वे जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक और मज़ेदार बाते।

टेलीविजन और विज्ञापन में किया काम:

श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन अस्सिटेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया उन्होंने खुद की आल माईटी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की। इसके बाद वह टाटा स्काई,मैकडॉनल्ड और टाटा टी जैसे ब्रांड के एडवरटाइजमेंट में अपने अभिनय की झलक दिखाती नज़र आई। श्वेता त्रिपाठी ने साल 2009 में डिज्नी चैनल के टीवी शो “क्या मस्त है लाइफ” से टेलीविजन में अभिनय की शुरुआत की। बिंदास चैनल पर वह “द ट्रिप” शो में भी नज़र आई।

Shweta Tripathi Birtday

मसान से मिर्जापुर का सफर:

श्वेता त्रिपाठी साल 2015 में विकी कौशल के साथ मसान फिल्म में नजर आई थी जिसमें उन्होंने शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहना मिली। इसके बाद वह गॉन केश,रश्मि रॉकेट और द इलीगल जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चलाती नज़र आई है।

श्वेता त्रिपाठी ने लोकप्रिय वेब सीरीज “मिर्जापुर” में गजगामिनी गुप्त उर्फ गोलू गुप्ता के दमदार किरदार से दर्शकों में एक नई पहचान बनाई इस सीरीज की सफलता ने श्वेता को एक अलग मुकाम हासिल कराया। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज “यह काली काली आंखे” में भी अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आई। साथ ही वह “कालकूट” और “लाखों में एक” जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आई है।

इंस्टाग्राम पर वटाटा वडा:

Shweta Tripathi 2025

श्वेता त्रिपाठी सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़ी रहती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक मजेदार नाम “वटाटा वडा” रखा है जिसपर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसा नाम क्यों रखा तो उन्होंने बताया कि श्वेता बहुत प्यारा नाम है जो उन्हें मिल नहीं रहा था और उसके आगे उन्हें 1234 लगाना अच्छा नहीं लगा इसलिए उन्होंने ये अलग सा नाम रखा।

READ MORE

Uppu Kappurambu: प्राइम वीडियो की एक अनोखी कहानी जो अधूरी सी लगती है

Metro In Dino: पहले दिन की कमाई, कहानी और भविष्य की संभावनाएं”

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now