Neetu Singh Birthday 2025: नीतू सिंह ने प्यार के लिए कुर्बान किया करियर 8 साल में करियर की थी शुरुआत

by Anam
Neetu Singh Birthday 2025

Neetu Singh Birthday 2025: अभिनेता रणबीर कपूर की मां अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया। 8 जुलाई को जन्मी नीतू अपना 67व जन्मदिन मनाने जा रही है। नीतू सिंह एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने प्यार ऋषि कपूर के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया।

8 साल में की करियर की शुरुआत:

नीतू सिंह का असली नाम हरनीत कौर है। उनकी मां बचपन से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी पर काफी कोशिशों के बाद उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बेटी को अभिनेत्री बनाने का फैसला किया।
नीतू सिंह जब 8 साल की थी तो उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘सूरज’ में साल 1966 में अभिनय करने का मौका मिला।

यह फिल्म सुपर हिट रही और इसके बाद उन्हें और भी कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला जिसमें 1968 के फिल्म दो दूनी चार और दो कलियां ,1970 की घर घर की कहानी जैसी फिल्में शामिल है । इन सभी फिल्मों से नीतू ने अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Neetu Singh And Rishi Kapoor
Image Credit: Filmydrip

रणधीर कपूर के साथ की पहली फिल्म:

साल 1973 की फिल्म ‘रिक्शावाला’ से मुख्य भूमिका में नीतू सिंह डेब्यू करती नज़र आई जिसमें वह रणधीर कपूर के साथ दिखी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिखी फिल्म यादों की बारात में भी नीतू नज़र आई थी यह फिल्म सुपरहिट थी और उनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई। इसके बाद उन्होंने परवरिश,कभी कभी,खेल खेल में,रफू चक्कर और दीवार जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।

22 साल की उम्र में किया करियर को अलविदा:

नीतू सिंह ने ऋषि कपूर के साथ काई फिल्में की, बताया जाता है कि वह दोनों जब फिल्म ‘खेल खेल में’ की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा उनके प्यार के चर्चे इंडस्ट्री में जोरो शोरो से होने लगे। और नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी करने का फैसला किया हालांकि उनकी मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी वह चाहती थी उनकी बेटी करियर पर ध्यान दे पर नीतू कपूर ने प्यार को पाना ज्यादा बेहतर समझा।

ऋषि कपूर से शादी के बाद उन्हें एक्टिंग को भी छोड़ना पड़ा क्योंकि कपूर खानदान की बहुएं फिल्मों में काम नहीं करती थीं जिसके चलते 22 साल की उम्र में ही नीतू ने एक्टिंग और फिल्मों को अलविदा कह दिया।
शादी के बाद उन्होंने बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर कपूर को जन्म दिया और उनके लालन पालन में लग गई।

READ MORE

Metro In Dinon 3 day Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल पहले 3 दिन में 16.75 करोड़ कमाई सोमवार का टेस्ट है बाकी

Dhurandhar: रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी का रास्ता तैयार

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories