साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके है वहीं उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी। 9 अगस्त 1975 को जन्मे साउथ स्टार महेश बाबू इस बार अपना 50व जन्मदिन मनाने जा रहे है। इस मौके पर डालेंगे उनके फिल्मी करियर और लव लाइफ पर एक नज़र।
रियल लाइफ़ में बनी शानदार लव स्टोरी:
महेश बाबू एक ऐसे सुपरस्टार है जिनके लुक्स, अभिनय और अनोखे अंदाज की लड़कियां फैन है। जैसे वह फिल्मों में प्यार को पाने के लिए लड़ने मरने को तैयार हो जाते है वैसे ही रियल लाइफ़ में भी उन्होंने नम्रता शिरोडकर का हाथ ऐसे थामा कि फिर कभी छोड़ा नहीं।
नम्रता और महेश बाबू की मुलाकात फिल्म “वामसी” के सेट पर हुई इस फिल्म में दोनों मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। जैसे जैसे फिल्म की शूटिंग होती गई वैसे वैसे दोनों में एक गहरे रिश्ते की शुरुआत हुई और देखते ही देखते वह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।
4 साल तक छुपाया रिश्ता:
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर एक दूसरे को डेट करने लगे थे पर इस बात की भनक न तो उन्होंने मीडिया को लगने दी और न ही अपने परिवार वालों को पता लगने दिया। नम्रता महेश से 4 साल बड़ी है इसके बावजूद दोनों में बहुत प्यार था और फिर महेश ने अपनी बहन को इस बारे में बताया और उन्होंने दोनों को एक करने के लिए घर वालों को राज़ी किया। 10 फरवरी 2005 को महेश बाबू ने नम्रता से एक निजी समारोह में शादी की और हमेशा के लिए उन्हें अपना बना लिया।
रिश्ता एक मिसाल:
आज कल जहां एक तरफ शादी होती है तो वहीं कुछ ही साल बाद तलाक हो जाती है खास तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में यह काफी आम बात है। पर इस दौर में महेश और नम्रता ने अपने रिश्ते को काफी सूझ बुझ और समझदारी से निभाया। नम्रता साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी थी,
उन्होंने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है और अजय देवगन की फिल्म कच्चे धागे में भी काम किया इसके बावजूद एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को त्याग दिया और पूरे तौर से अपने शादी शुदा जीवन को बेहतर बनाने में लग गई। इन दोनों की एक बेटी और एक बेटा भी है। उनका रिश्ता नए कपल्स के लिए एक मिसाल है।
सुपरस्टार महेश का मिला खिताब:
महेश बाबू एक अच्छे हसबैंड ही नहीं बल्कि एक जबरदस्त अभिनेता है। इन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है महेश ने साल 1979 की फिल्म नेरमु सिक्शा से अपने करियर की शुरुआत की। इन्होंने साल 2003 में “उक्कड़ू” फिल्म में काम किया इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया और उन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला। इसके अलावा वह पोकिरी, बिजनेसमैन,महर्षि, सरकारु वारी पाटा और गुंटू कारम जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुके है।
आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त:
महेश बाबू अब अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 को ले कर चर्चाओं में बने हुए है। जो एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जिसे महेश बाबू की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है ।इस फिल्म को और कोई नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक एसएस राजामौली निर्देशन देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
READ MORE
Andaaz 2 Review 2025: क्या अक्षय कुमार की अंदाज़ फिल्म को टक्कर दे पायेगी? अंदाज़ 2