Johnny Lever Birthday: 13 साल की उम्र में सुसाइड का किया फैसला,आज लाखों दिलों की धड़कन है कॉमेडी के बादशाह जोनी लीवर

by Anam
Johnny Lever Birthday

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज से एक अलग पहचान बनाई है उन्हीं में से एक है जोनी लीवर जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में राज किया। जोनी लीवर आज 14 अगस्त को अपना 68व जन्मदिन मनाने जा रहे है इस मौके पर जानेंगे उनके जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू के बारे में।

मिमिक्री करके बेचे पेन:

14 अगस्त 1957 को जन्मे जॉनी लीवर ने अपने बचपन में काफी संघर्षों का सामना किया। उनके परिवार की स्थिति काफी खराब थी उनके पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण जॉनी ने 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की उसके बाद घर के हालात को सुधारने के लिए जॉनी ने पेन बेचने का काम शुरू किया,

Johnny Lever

उनका पेन बेचने का अंदाज इतना अनोखा था कि आधे ही दिन में उनके सारे पेन बिक जाते थे दरअसल वह बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करते हुए पेन बेचा करते थे जिससे लोग उनकी तरफ आकर्षित हो जाते थे। हालांकि सिर्फ पेन बेचने से घर के हालात में सुधार नहीं आया तो उनके पिता ने उन्हें हिंदुस्तान लीवर में ही काम दिलवा दिया।

13 साल की उम्र में किया आत्महत्या का फैसला:

हिंदुस्तान लीवर में काम करते समय भी जॉनी बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री किया करते थे और कंपनी के वर्कर्स का खूब मनोरंजन होता था हालांकि कई बार कंपनी के मालिक उनपर नाराज भी हुए क्योंकि वर्कर्स जॉनी की मिमिक्री को देखने के लिए काम छोड़कर बैठ जाते थे।

एक समय आया जब जॉनी ने आत्महत्या करने का भी फैसला किया था, बताया जाता है की जानी के पिता को शराब पीने की बहुत बुरी लत थी जिसके कारण उनकी जो कुछ भी कमाई होती थी वह शराब में चली जाती थी।
एक दिन तंग आकर जॉनी लीवर ट्रेन की पटरी पर लेट गए और आत्महत्या करने का फैसला कर लिया।

पर जैसे ही उनके सामने ट्रेन आई वह उठकर खड़े हुए और वहां से हट गए उस समय उनको अपने परिवार का ख्याल आया और उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला बदल दिया।

लाइव शो में की मिमिक्री:

जॉनी लीवर को बचपन से ही बॉलिवुड स्टार्स की मिमिक्री करने का शौक था और जैसे-जैसे वह बड़े होते गए उनका यह शौक भी बढ़ता गया पहले वह अपने आसपास के लोगों को मिमिक्री दिखाकर मनोरंजन किया करते थे उसके बाद उन्होंने लाइव शो में मिमिक्री करना शुरू कर दिया जिससे उन्हें लोग पहचानने लगे।

जॉनी लीवर की मिमिक्री पर सुनील दत्त की नज़र पढ़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म “दर्द का रिश्ता” में अभिनय करने का मौका दिया यह फिल्म साल 1982 में आई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई और उसके बाद उन्होंने जलवा,चालबाज,हीरो हीरा लाल और हत्या जैसी कई फिल्मों में काम किया देखते ही देखते जॉनी ने बतौर कॉमेडियन बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई वह जुदाई,सोल्जर, कुछ कुछ होता है,

कहो ना प्यार है, दुल्हन हम ले जायेंगे, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी और और कोई मिल गया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी का जादू चला चुके है।

READ MORE

Andhera Web Series Review: मुंबई की अंधेरी रातों में छुपी डरावनी कहानी

Tehran:ईरान vs इजराइल ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम ने कैसे उजागर किया साजिश?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts